Sad Status in Hindi

Sad Status in Hindi

Sad Status in Hindi:- दिल टूटा हो या उम्मीदों के टुकड़े बिखरे हों, ज़िंदगी के रास्ते हर किसी को किसी न किसी मोड़ पर ज़रूर दुखाते हैं. अगर वो दर्द शब्दों में ढूंढ रहे हैं, जो आपके जख्मों की जुबान बोल सकें, तो “Sad Status in Hindi” आपकी तलाश का आखिरी पड़ाव है. यहाँ हर एहसास को शायरी का लिबास पहनाया गया है और हर ग़म को शब्दों का सहारा दिया गया है. अपने दिल की तूटी धड़कनों को बयां करें, ज़िंदगी की बेरहमियों को ज़रबानी तीर से छे दें, क्योंकि ये “Sad Status in Hindi” सिर्फ आपके लिए हैं.

शब्द कभी-कभी आंसू बनकर बहते हैं, कभी ज़ख्म बनकर चुभते हैं. ज़िंदगी के वो पल याद आते हैं, जब सबकुछ धुंधला सा लगता है, हर खुशी खोई हुई नज़र आती है. अगर इन उजासहीन पलों में ज़ुबान साथ छोड़ देती है, तो “Sad Status in Hindi” आपकी आवाज़ बनेंगे. चुनिए उन शायरीयों को, जो आपके दिल के टुकड़ों को बोलतीं हों, उन्हें अपनी कहानी बनाइए और दुनिया को बताइए कि आप अकेले नहीं हैं. यहाँ हर दर्द को रिश्ता मिलता है, हर ग़म को सहारा मिलता है, तो आइए, खुद को ढूंढें “Sad Status in Hindi” के ज़रिए.[hfcm id=”1″]

Sad Status in Hindi

दिल आज तकलीफ़ में है,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में!

खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता।

जैसे खुशी के आंसू होते हैं,
वैसे ही गम की भी हँसी होती है।

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.

कल शीशा था सब देख देख कर जाते थे,
आज टूट गया सब बच बच कर जाते हैं,
ये वक्त है साहब दिन सबके आते हैं।

खाली खाली घर था एकदम भर गया,
उदास रहता था जो लड़का वो कल रात मर गया.

धीरे धीरे बहुत कुछ बदल जाता है..
लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी हम खुद भी.

याद करोगे एक दिन मुझे यह सोच कर की
क्यों नही कदर की मैने उसके प्यार की!

फिक्र इस बात की नही कि वो बदल गए
इस बात की है हम नही बदल पाते..!

कभी फुर्सत मिले तो यह सोचना,
की एक लापरवाह लड़का तेरी कितनी परवाह करता था.

वो जो कभी दिल के करीब थे,
न जाने किस के नसीब थे।

कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं.

ये इश्क है जनाब यहां इंसान निखरता भी कमाल का है
और बिखरता भी कमाल का है।

समझ नही आ रहा दर्द में जिंदगी है या
जिंदगी में दर्द।

Sad Status in Hindi

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

मैं शायरी किसी की यादों में नहीं लिखता,
लेकिन जब लिखता हूँ तो उसकी याद जरूर आ जाती है।

हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने,
ना अब किसी को खोने का दुःख,
ना किसी को पाने की चाहत.

जब बदलना था तो मुझे
चाहा क्यूं था.

कितनी अजीब बात है ना,
कि कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी दिल में ही रहते हैं।

हमारी ख़ामोशी ने हमे खामोश कर दिया,
वरना दर्द इतना लिखते ज़माना रोता.

जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नही भरते,
बस इंसान उन्हे छुपाने का हुनर सीख जाता है।

बुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे नही लगते..!

वह कहता है बहुत मजबूरियां है वक्त की,
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नहीं कहता !

कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से,
तेरा ज़िक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं।

हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल,
जब हम आदतें बदलतें हैं,
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो.

हम अधूरे लोग हैं,
हमारी ना नीद पूरी होती है, ना ख्वाब !!

बहुत तकलीफ देते हैं वो
जख्म जो बिना कसूर के मिले हों.

Sad Life Status

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।

उसने मुझे इस कदर तोड़ा है कि अब
तक जुड़ने का मन नहीं करता।

हर किसी को, नसीब नही होता,
इश्क, इतना गरीब नही होता।

अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो.

तू और तेरे वादे
दोनों ही झूठे निकले।

बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म हो जाते हैं, क्योंकि
एक सही बोल नही पाता और दूसरा सही समझ नही पाता।

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद तो सवाल क्या करें.

वक्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।

थककर मुस्कुरा देता हूं
जब रोया नही जाता

कुछ पल का साथ देकर,
तुमने पल-पल के लिए बेचैन कर दिया !

दुश्मनों की जरूरत अब है भी किसे,
अपने ही बहुत हैं दर्द देने के लिए।

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
यकीन मत करना हर किसी पर,
क्योंकि करीब है कितना कोई
यह तो वक्त ही बताता है !

बहुत मजबूत थे हम
मगर वो कहते हैं ना
मोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है।

वो जिंदगी भी मौत से कम नही है
अगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही हैं।.

Sad Status in English
Alone Sad Status

जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे.

दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है जैसे
उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं।

ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है.

हर शख्स अंदर ही अंदर जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए, कोई भुलाने के लिए।

कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे
मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।

जब मन भर जाए तो
बेहतरीन भी बेकार लगने लगता है।

अजीब कश्मकश थी जान किसको दें,
वो भी आ बैठे थे और मौत भी.

सांसे किसी का इंतजार नही करती
चलती हैं या चली जाती हैं.

जाने वाले कभी नही आते,
जाने वालों की बस याद आती है।

जितना प्यार तेरी बातों में था,
काश तेरे दिल में भी होता।

तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं
पर मैने तुम्हे उन लोगों में गिना ही नही था।

उसने वादे तो बहुत किए
पर निभाया एक भी नही.

Sad Whatsapp Status

बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों.

वक़्त भी बहुत बेईमान है,
ख़ुशी में एक पल का और दुखों में ख़तम ही नहीं होता।

कहा था ना बदल जाओगे एक दिन,
और तुम कभी मानते ही नहीं थे।

इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में,
क्या तुम मेरे नही हो सकते.

उदास कर देती है हर रोज ये शाम
ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे।

कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक, मेरी जिंदगी बदल कर.

भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती,
पर गूंज उम्र भर सुनाई देती है.

अगर नसीब खराब हो तो
रास्ते में पड़े पत्थर भी गहरी चोट देते हैं..!

एक समय बाद,
जिंदगी में किसी से शिकायत नही रहती।

सवाल एक उम्र गुजारने का है उसके बगैर,
हालत यह है कि एक रात भी गुजारी नहीं जाती !

वो बनाते गए और हम बनते गए,
कभी मजाक तो कभी तमाशा।

मिल सके आसानी से ,
उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.

किस बात की सजा दे रहे हो,
प्यार किया इसलिए या बहुत ज्यादा किया इसलिए.!!

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नही बदला जितना तुम बदल गए।

सैड स्टेटस हिंदी में

आंसुओं का कोई रंग नही होता,
जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता।

कभी कभी हम गलत नहीं होते लेकिन हमारे
पास वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें।

जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें.

कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बताना
वो कौनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके।

तेरे बगैर सब होता है,
बस गुजारा नही होता।

अब तो खुशी भी मिलती है तो डर लगता है,
पता नहीं इस खुशी की क्या कीमत चुकानी पड़ेगी.

जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं..!

कोई कितना भी खास हो
बदल ही जाता है।।

सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हु!

तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है,
सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है।

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.

तुम्हारी खुशी के लिए,
तुमसे बात करना छोड़ा है..
कहीं ये मत सोचना कि,
हमें कोई और मिल गया..

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए !!

Feeling Sad Status in Hindi

जब वक्त खराब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं।

आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को,
जिस में कभी मेरी जान होती थी।

जबरदस्ती किसी की लाईफ का हिस्सा बनने से अच्छा है कि
खुद को संभालो और उसकी लाइफ से दूर हो जाओ।

सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली!

कुछ दर्द ज़िंदगी में ऐसे मिले
जिन्होंने जान भी ले ली और जिंदा भी छोड़ दिया.

बुरा वक्त बुरे लोगों से
बेहतर होता है।

अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूंढने चले थे नींद भी गवा बैठे.

जितनी भीड़ बढ़ रही है जमाने में…
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं.

दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं !!

वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे,
जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे.

तुम हो की कुछ कहते नहीं और
एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं.

रिस्ते तोड़ देने से महोब्ब्त खत्म नही होती कहना उससे.
लोग याद तो उन्हें भी करते है, जो दुनिया छोड़ जाते है !

नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी,
हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ।

सारे ज़माने में बट गया वक्त उनका
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए.


Sad Status with Images

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।

कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि
दिल थक जाते हैं।

ना मौत से दूर हूं
ना जिंदगी के पास हूं,
सांसें चल रही पर
एक जिंदा लाश हूं।

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया..फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे हैं जो जीने नही देते,
और कुछ फर्ज ऐसे हैं जो मरने नही देते।

कुछ मजबूत रिश्ते
बड़ी खामोशी से बिखर जाते हैं।

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं ही लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं.

वक्त और अपने जब दोनो एक साथ चोट पहुंचाए तो
इंसान बाहर से ही नही अंदर से भी टूट जाता है।

सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!!

खुश रहना है तो चुप रहना सीखो,
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं !

तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो वो
सबक हो जो मुझे प्यार में मिला.

मेरे लफ़्ज़ों से न कर,
मेरे क़िरदार का फ़ैसला,
तेरा वज़ूद मिट जायेगा,
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.

जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है,
रिश्ते भी, सपने भी और अपने भी !

अजीब लोग हैं इस दुनिया में,
खुशियाँ छीनकर कहते हैं खुश रहा करो

Sad Status For Girls

वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब,
लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी।

जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता,
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं।

झूठी मोहब्बत, मीठी बातें, साथ निभाने की कसमें,
कितना कुछ करते हैं लोग, वक्त गुजारने के लिए.

हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था.

वक्त आपको बता देता है कि
लोग क्या थे और आप क्या समझते थे.

जिंदगी की तमन्ना तो कब की मर चुकी है।
जिंदा हैं इसलिए की हमारी जिम्मेदारियां कौन उठाएगा।

मुस्कुराहट बरकरार है चेहरे पर मेरे,
वो जाते-जाते का गई थी खुश रहना.

खामोशियां बेवजह नही होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।

तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।

मैं बुलंद हौसले वाला एक जिद्दी सा लड़का,
जब तेरी याद से लड़ता हूं तो रो पड़ता हूं!

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.

यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले.

बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैने खुद को ही खो दिया।

सीधे सीधे जहर दे दो
लेकिन किसी को झूठी कसम
झूठा प्यार और झूठा भरोसा
और झूठी तसल्ली मत देना।

Best Sad Status For Boys

किसी को आसानी से मत मिलना,
लोग सस्ता समझ लेते हैं।

टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान,
मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम।

आंसूओं में भी वजन होता है,
एक भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है.

दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता,
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं.

खुद का दर्द
खुद से ज्यादा कोई नही समझ सकता..!

अंदर तक तोड़ देते हैं वह आसूं जो
रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं।

तेरा चेहरा इन आंखों में पुराना हो गया है,
कहीं फिर मिल तुझे देखे जमाना हो गया है.

खो देते हैं… फिर खोजा करते हैं
यही खेल लोग जिंदगी भर खेला करते हैं.

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!

दिल नहीं मान रहा था, मगर महसूस तो बहुत पहले हो गया था,
वो अब मुझे छोड़ने वाला है!

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.

लिख चुका हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे,
फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाया.

तुमसे गुस्सा होकर भी
तुम्हे ही ढूंढा करता हूं !

दर्द सबसे ज्यादा तब होता है,
जब हम अपना दर्द किसी को बता नही पाते।

Hindi Sad Status Text

ये दुनिया है, यहां सुंदर चेहरे के लिए
साफ दिल छोड़ दिए जाते हैं।

पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में,
राज़ और गहराई दोनों में होती है।

कुछ हार गई तकदीर
कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद
कुछ भूल गए अपने!

खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

सब अपने से लगते हैं लेकिन,
सिर्फ बातों से..!

इस कदर खामोशी अच्छी लगी मुझे,
दोबारा दिल खोलकर किसी से बात ही नहीं की.

ये दिल भी उसी पर मरता है
जो हमारी कदर नही करता.

मैं नाराज़ नहीं हूं,
तुम से पर दिल दुखा है मेरा.

वो रोज बिछड़ने वालों के किसे सुनाया करता था,
मुझे अब मालूम हुआ वो मुझे समझाया करता था.

जो बात तुम में थी,
वो बात तुम में है ना मुझ में है.

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.

दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !

दिल चाहे कितना भी तकलीफ मे हो
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Image

 Please wait while your url is generating...