Mahakal Status: महाकाल, जो भगवान शिव का सबसे पवित्र और शक्तिशाली रूप है, हिन्दू धर्म में विशेष सम्मान का स्थान रखते हैं। महाकाल की उपासना करने वाले भक्तों के लिए उनकी महिमा और शक्ति का कोई मुकाबला नहीं है। “Mahakal Status” आज के युवाओं में बेहद लोकप्रिय हो गए हैं, क्योंकि ये स्टेटस शिवभक्तों को अपनी भक्ति और आस्था को सोशल मीडिया पर व्यक्त करने का माध्यम प्रदान करते हैं।
भगवान महाकाल की भक्ति हमें जीवन की चुनौतियों से निडर होकर सामना करने की प्रेरणा देती है। Mahakal Status में अक्सर उनकी अपार शक्ति, आशीर्वाद और शिव भक्तों के दृढ़ विश्वास का वर्णन किया जाता है। ये Mahakal Status शिवभक्तों के दिलों में भगवान शिव के प्रति और भी अधिक भक्ति और श्रद्धा उत्पन्न करते हैं।
Mahakal Status न केवल भक्तों की भावनाओं को व्यक्त करते हैं, बल्कि ये उनके भीतर की शक्ति और विश्वास को भी जागृत करते हैं। इस ब्लॉग में हमने महाकाल के सबसे बेहतरीन और प्रेरणादायक Mahakal Status का संग्रह किया है, जो आपके मन को छू जाएँगे और आपके भीतर शिव भक्ति की ज्वाला को और प्रज्वलित करेंगे। हमारे New Hindi Shayari पास का भी शानदार संग्रह है।
New Mahakal Status 2024
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं.
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.!
ऐ महादेव भक्त
फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है क्या
रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या.
खौफ 🔥फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह😏 देना,
भक्त🙏 लौट आया है महाकाल 🚩 का..!!
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है.
हम👈🏻 महाकाल 🔱के दिवाने है, तान के सीना 💪🏻चलते है ।
ये महाकाल 🚩का जंगल है, जहाँ शेर 😎करते दंगल है ।।।
बस थामे रखना #महादेव तुम मेरा हाथ,
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है।
🚩👐 हर हर महादेव👐🐂🚩
मृत्यु☠️ का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग😈 है,
हम महाकाल 🚩के भक्त है, हमारे खून में ही आग🔥 है।
“ज़िन्दगी अधूरी हैं भोले के बिना
बाकि जगत में तो सिर्फ जहर ही हैं पीना”
कहते हैं लोग☝️अक्सर मुझे👈🏻
कि बावला हूँ मैं,😊
उनको क्या पता कि☝️ अपने बाबा महाँकाल🔱 का लाडला हूँ मैं।
– Jay Mahakal ॐ🚩💪🏻
“कौन कहता है कि महादेव जी नजर नही आते
जब वो नजर आते है तो कोई और नजर नही आता”
महाकाल🔱 का_ भक्त_हु _भैया 💪🏻
ज्यादा_इज्जत🙏देने_की_आदत_नही_है ❌
– Jay Mahakal ॐ🚩💪🏻
“कब का हो जाता जिन्दगी का खेल खत्म मेरा,
अगर संग ना होता “देवो का देव महादेव” मेरा,
हर हर महादेव”
Mahakal Attitude Shayari
जीता हूं शान से,
महाकाल तेरे नाम से..!
“कट जाऐं संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो भोलेनाथ के चरण में”
दिखावे की मोहब्बत❤️ से दूर रहता हूँ,🙏
इसलिये मैं महाकाल 🚩 के नशे में चूर रहता हूँ।😏🙏
खो गया हूँ तुझमे कुछ ऐसा, भोले,, समंदर में नमक घुला हैं जैसा..
हिन्दूगिरी🚩 के बादशाह🔱 हैं हम तलवार⚔️ हमारी रानी हैं
दादागिरी😎 तो करते ही हैं, बाकी महाकाल 🚩की मेहरबानी 🙏हैं।
“जब लत लगीं है शिव नाम की
तो ये दुनिया मेरे किस काम की”
किसी ने कहा लोहा 💪🏻हैं हम, किसी ने कहा फौलाद 😎हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई😈, जब हमने कहा
महाकाल 🚩के भक्त🙏 हैं हम।
“बस इतनी कृपा बनाए रखना भोलेनाथ
ये मस्तक तेरे सिवा किसी ओर के आगे ना झुके”
माथे का तिलक 🩸कभी हटेगा नही,❌
और जब तक जिन्दा हूँ, तब तक
महाकाल 🚩का नाम मुँह से मिटेगा नही।❌
महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा
हम तो चेले👈🏻 भी उनके है,
जिनका कोई गुरु नहीं❌ था।
-जय महाकाल🚩
महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा
घमंड नही अभिमान है,
महाकाल के भक्त का.!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है
जब #फितरत💪🏻में नशा 🔱महादेव_का हो
तो रूतबे_में गुरूर😈 होना # लाजमी है💯
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है
जीत का तो पता नहीं ❌मगर मेरा
महादेव 🕉️बैठा है हारने तो देगा नहीं।
ॐ😊🙏
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है.
ऐ जन्नत☝️ अपनी औकात 🤏में रहना
हम तेरी जन्नत 💫के मोहताज नही❌
हम गुरू भोलेनाथ 🚩के चरणों के वासी है🙏
वहाँ तेरी भी कोई औकात 🤏नही❌
लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?
मैं झुक नहीं ❌सकता अधर्म के आगे
शौर्य का वही अखंड⚡ भाग हूं,
जला दे🔥 जो अधर्म की रूह को
वहीं महाकाल 🚩का दास🙏 हूँ..!!
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है
झुकता नही शिव भक्त 🕉️किसी के आगे,❌
वो काल💀 भी क्या करेगा महाकाल🚩 के आगे।
Mahakal Status FB
समस्या बड़ी है पर
अपने साथ महादेव खड़े हैं.!
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया
कई आए😊 और चले गए #छोड़ 👈🏻कर
🕉️भोले तू आज भी खड़ा मेरे साथ 😘
हर मोड़ पर😊🚩 हर हर महादेव ॐ 🔱
#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ, पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।
☝️मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महाकाल🚩
और लोग समझते😊 है की बन्दा किस्मत 🕉️ वाला है..!!
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को
अपन 👈🏻की तो बस इतनी सी कहानी है,😊
बालक है 🙏हम उसके,
जिसकी दुनिया🌐 दिवानी है…ॐ ❤️
#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ, पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।
एक👆ही शौक रखते है पर बेमिसाल 😎रखते है
हालात कैसे भी हो💪🏻फिर भी जुबां पर हमेशा
🚩महाकाल🔱 का नाम रखते है
– Jay Mahakal ॐ 🚩
महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा
में👦_आशिक हुँ 🚩महाकाल का
_Pagli👰तू भी _दीवानी बन जा 🕉️भोलेनाथ की🙏🚩जय_महाकाल…🚩
Mahakal Status Hindi Attitude
हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी.
हम राम जी को भी पूजते हैं और महाकाल को भी.
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ.
कुत्तों 🐶की बढ़ी तादाद 💪🏻से शेर
मरा नही करते❌
महाकाल🔱 के दिवाने 😎किसी के बाप से
डरा नही करते💯
– Jay Mahakal ॐ 😎🚩
हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।
महाकाल 🔱के भक्तो 🙏से पंगा 💪🏻और
भरी महफील मे दंगा😠,
मत करना ❌वरना चोराहे पे नंगा🙏,
और अस्थियो को बहा देंगे गंगा…
😈🙏🚩💯
लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है । ~ जय महाका
कृपा🙏 जिनकी मेरे ऊपर तेवर 😎भी
उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया💪🏻 जिसने
“महाँकाल” 🚩उनका नाम है!
🚩 Jay Mahakal ॐ
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो.
मत कर ❌ इतना गरूर अपने आप 😊 पर,
पता नहीं महाकाल 🚩ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा😏 दिए..!
*जय महाकाल 🚩
तिलक धारी सब पे भारी, जय श्री महाकाल पहचान हमारी.
☝️यह कह कर मेरे दुश्मन👈🏻 मुझे
छोड़ गये😏 कि,
ये तो “महाकाल”🚩 का भक्त है,
पंगा☝️ लिया तो #महाकाल नंगा👈🏻 कर देंगे 😎
🙏जय महाकाल…🚩
Mahakal Baba Ke Best Status
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं.!
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे
अघोर 👹हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम🙏,
महाकाल🔱 हैं आराध्य मेरे, और श्मशान😈 मेरा धाम।
_Jay Mahakal 🚩🔱
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल👹 का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त🙏 है महाकाल 🕉️का
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं.
हाथों की 🖐️लकीरें अधूरी हो तो किस्मत 💫अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव🕉️का हाथ
हो, तो लकीरों⚡ की ज़रूरत ही नहीं होती।❌
खुल चुका है नेत्र तीसरा👁️,
शिव शंभू त्रिकाल🔱 का,
इस कलयुग🌐 में वो ही बचेगा,
जो भक्त 🙏हो महाकाल🚩 का ।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का
घनघोर अँधेरा 🌚ओढ़ के मैं जन #जीवन से
दूर हूँ,
_श्मशान में हूँ नाचता मैं 💪🏻मृत्यु का
ग़ुरूर हूँ..!! 😈
🚩_Jay _Mahakal🚩
Mahakal Status Shayari
मेरा गुरु भी Shiv,
मेरा गुरूर भी शिव🙏❤️
पहचान बताना हमारी आदत नही❌
लोग चेहरा देख के ही☝️ बोल देते है
ये तो🔱महाकाल के🙏भक्त है
🚩_जय_महाकाल🚩
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी
राजनीति नही❌, दिलो पर राज करने की इच्छा 😊हैं,
यही मेरे गुरू 🙏बाबा महाकाल 🚩की शिक्षा हैं।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे
महाकाल 🚩कि महफील में बैठा कीजिये 🙏साहब,
बादशाहत🔱 का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।😏
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं ❌हो तुम !!
मैंने कहा महाकाल 🚩के भक्त खूंखार 😈ही अच्छे लगते है..!!
दौलत💰 छोड़ी, दुनिया 🌐छोड़ी, सारा खजाना💎 छोड़ दिया,
महाकाल 🚩के प्यार में दिवानों ने 😊राज घराना छोड़ दिया ।
_Jay Mahakal ॐ🚩
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में
महाकाल के स्टेटस
तुझे लगता है तू अकेला है,
डर मत तू महाकाल का चेला है.!
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
आँधियो 🌪️में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़🪔 मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना 🗣️महाकाल 🔱का पता मिल जाएगा ।।
_Jay Mahakal ॐ 🚩💪🏻
एक मिट्टी का दीया 🪔सारी रात अँधेरे 🌃से लड़ता है।
तू तो mahadev 🚩का bhakt🙏 है , तू किस बात से डरता है।💪🏻🚩😈
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।
_पागल _सा _बच्चा हूँ, पर दिल ❤️ से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा _आवारा😄 हूँ पर 🔱महादेव तेरा ही _दीवाना🙏 हूँ..!!
जब भी☝️ मै अपने बुरे #हालातो से
👉🏻घबराता हूँ
तब मेरे 🔱महादेव की 🗣️अवाज आती है
रूक मैँ #आता हूँ.💪🏻 ॐ
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..
तेरी ☝️जटाओं का एक छोटा सा 🤏बाल हूँ,
तेरे 👈🏻होने से मैं बेमिसाल💪🏻 हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,❌
क्योंकि मेरे _महाकाल मैं तेरा लाल हूँ ।
🚩😊🙏
Kalo ke Kal Mahakal Status
हम बड़े नही हैं हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है
वो बहुत बड़ी है.!
राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है,
यही मेरे गुरू #बाबा_महाकाल की शिक्षा है!
भोलेनाथ 🕉️के भक्त है🙏
इसलिये भोले 😊बनकर फिरते है
पर याद रखना,🙏
कभी कभी _तांडव😈 करना भी जानते हैं.
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दिवाने है..
चिंता नहीं हैं ❌काल की,☠️
बस कृपा 🙏बनी रहे मेरे महाकाल🚩 की।
जब मुझे👈🏻 यकीन हैं💯 के महादेव 🕉️
मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई☝️ फर्क नहीं पड़ता ❌के कौन
मेरे खिलाफ हैं।😏💯
_Jay_Mahakal ॐ 🙏🚩
#पागल सा #बच्चा हूँ, पर #दिल से #सच्चा हूँ,
थोड़ा सा #आवारा हूँ पर #महादेव तेरा ही #दीवाना हूँ..!
अनजान 👈🏻हूँ अभी धीरे धीरे सीख़ 💯जाऊंगा,
पर किसी के सामने झुक🙏 कर पहचान नहीं बनाऊंगा।❌
तू राजा की 👈🏻राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे 💪🏻आला सु,
भंग रगड़ 👏क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे 😈आला सु।
#भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल.
Mahakal WhatsApp Status
डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का.!
कैसे कह दूँ ☺️कि मेरी, हर दुआ बेअसर❌
हो गई।
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ🕉️ को खबर हो गई ।💪🏻
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
चल रहा हूँ धूप☀️ में तो महाकाल🔱 तेरी
छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची 🙏बाकी तो सब
मोह माया हैं।💯
जय महाकाल 🕉️🔱💪🏻
मै भी पागल😊, तु भी पागल☝️, पागल ये
संसार🌐…
दौलत,शोहरत झुठी सारी, 💯सच्चा #महाकाल दरबार…🚩🙏
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
जिन्दगी एक धुआँ 🌫️हैं, जाने कहा थम ⚡जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल 🔱की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा😊🙏💯
तेरे दर पर आते आते 🙏मेरे महाकाल की शाम हो गयी🌃 ..
और जिस दिन ☝️तेरा दर दिखा 😊जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी…❤️🙏
🚩 Jay Mahakal 🚩
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
Mahakal Quotes Status
सारा ब्रह्मांड 🌐 झुकता हैं जिसके शरण में👣,
मेरा प्रणाम🙏 हैं उन महाकाल🚩 के चरण में।
काल😈 भी तुम महाकाल🚩भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक👹 भी तुम,
सत्यम भी तुम 💪🏻और सत्य भी तुम..!!💯
ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में, जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं.
आँधी तूफान🌪️ से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण ⚡बसते हैं,
वो मौत☠️ देखकर भी हँसते 💪🏻हैं, जिनके मन में महाकाल 🚩 बसते हैं।
❌ना किसी #अभाव 😏मे जीते है
❌ना किसी के प्रभाव 😌मे जीते है…
महाकाल 🚩के भक्त 🙏है हम,
🤟सिर्फ अपने स्वभाव😎 मे जीते है…
हर_हर_महादेव 💪🏻
चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार.
🔱भोलेनाथ का मैं भक्त सु 🙏..
🚩हनुमान जी का चेला…
जिस दिन☝️ आ गया अपनी आली 💪🏻पै मैं …… ..
_SYSTEM 😠हिला दूंगा अकेला …
Jay Mahakal 🔱🚩
Jay Mahakal Status
_गांजे मे गंगा बसी, _चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर🔱 बसे, और जग🌐 में महाकाल🚩।।
चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की
_राम उसका _रावण भी उसका, _जीवन _उसका _मरण_ भी उसका,
_ताण्डव है और ध्यान _भी वो है, _अज्ञानी का ज्ञान _भी वो है ।
🚩Jay Mahakal 🚩
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाल.
आग 🔥लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल🕉️ नाम की दिवानगी न हो
– जय महाकाल🚩
👆किसी की गलतियों ❌को बेनक़ाब ना कर,
🔱महाकाल🚩 बैठा है, तू हिसाब ना ❌कर।
कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते.
हम👈🏻 महाकाल नाम की शमा 🔥के छोटे _से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी ☝️कहे हम तो 🚩महाकाल के दिवाने💪🏻 है..!
Har Har Mahadev Status
_हैसियत मेरी 👈🏻 छोटी 🤏है पर, मन मेरा शिवाला😇 है ।
_करम तो मैं करता जाऊँ🙏, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला🕉️ है ।
हमें ढूंढना 😊इतना मुश्किल नहीं है ❌मेरे दोस्त,
बस👈🏻 जिस महफिल में 🚩महाकाल की आवाज _गूंज रही हो वहा चले आना।
हम महादेव के दीवाने हैं तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर महाकाल के पलते हैं.
☝️तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल ❤ में…
रूह भी गिरवी रख दी 😘 है मैंने तेरी चाहत में भोले..😊🙏
तेरी _माया तूँ ही जाने 😘,
हम तो बस_ तेरे दीवाने ॐ❤️
🚩जय_महाकाल 🚩
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी.
❌No_3G 🙅🏻♂️No_4G
Only_शिवG🙏❤️
Mahadev Status
तन 👈🏻की जाने, मन😊 की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल🚩 से क्या छिपावे जिसके हाथ 😊 हैं सब की डोरी।
ना ❌ महीनों की गिनती ना❌ सालों का
हिसाब है
मोहबत❤️ आज भी महाकाल 🚩आपसे बेहिसाब है. 💯
सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है.
कर्ता करे न कर सके, शिव🕉️ करे सो होये…..
तीन लोक नौ खंड🌐 में महाकाल🚩 से बड़ा ना कोए।💪🏻
भागना मत मौत से ❌एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन ❤️के बाद म्रत्यु तुझे महादेव 🚩से मिला देगी😊
राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं.
भोलेनाथ 🕉 स्वयं जिसके हो साथ
भला वो कैसे हुआ अनाथ😊
🚩जय महाकाल🚩
Shiv Status
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल🚩 का प्यार❤️
वो दरबार 🙏भी किसी जन्नत😇 से कम नही..!!
पैसा नही है ❌मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल🔱 की तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ😊
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर ❤️है।।
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती मे.
महाकाल🔱 शांति में रखना मुझे😊 शोर पसंद नहीं❌
अपना☝️ ही रखना मुझे _कोई और _पसंद _नहीं🙏
जय महाकाल🚩
किसी से रखा नहीं ❌अब मैंने कोई वास्ता😌…..
महाकाल 🔱ही मेरी मंजिल💪🏻 और महाकाल ही मेरा रास्ता. 🙏
माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है.
दिल ❤️मे खुशी 😄और आंखो मे जुनून है
🔱महादेव की यादों मे रहने का
अलग ही सुकून 😊है
🚩 har har Mahadev 🚩
Mahakal Baba Status
बहुत दिल❤️ भर चुका हैं खूब रोना😊 चाहता हूँ
मैं 🚩महाकाल तेरी गोद में सिर _रख कर #सोना😇 चाहता हूँ।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ
_मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा 🏖️हैं,
अब तू ही बता मेरे 🔱महाकाल यहां कौन ☝️हमारा हैं।😇❤️
_मौत की _गोद में सो रहे हैं
धुंए 🌫️में हम खो रहे है😇
🚩महाकाल की भक्ति🙏 है सबसे ऊपर
शिव _शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं!
ॐ नमः शिवाय ❤️
ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब हैं,
मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैं।
जय श्री महाका
मै☝️और मेरा ॐBHOLENATH _दोनो ही बङे भुलक्कङ 😇है.
☝️वो मेरी गलतियां❌ भूल जाते है और मै उनकी 😄मेहरबानियों को.
_फकिरों की जिंदगी☝️ जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर😊 बना देना
नहीं चाहिये ❌धन-दौलत मुझे बस तेरी ही _भभूती से नहला🤏 देना
🚩जय महाकाल 🚩
Bholenath Status
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से🙏
🚩 जय महाकाल 🚩
❌ना मैं उच _नीच में रहूँ ❌ना ही
जात _पात में रहूँ,
महाकाल🔱 आप मेरे दिल ❤️में रहे, और
मैं औक़ात😊 में रहूँ
🗣️मैंने कहा : अपराधी हूं मैं,
🚩महाकाल ने कहा : “क्षमा कर दूँगा”
🗣️मैंने कहा : परेशान हूँ मैं,
🚩महाकाल ने कहा : “संभाल लूँगा”
🗣️मैने कहा : अकेला हूँ मैं
🚩महाकाल ने कहा : ‘साथ हूँ मैं”
🗣️और मैंने कहा :
“आज बहुत उदास हूँ मैं”
🚩महाकाल ने कहा :
“नजर उठा के तो देख,
तेरे आस पास हूँ मैं…!”
🔱Jay Mahakal ॐ 🚩
हम महाकाल🔱 की मोज में💪🏻
और दुनिया 🌐लगी है हमारी खोज में😎🙏
महाकाल 🔱तेरी कृपा रही🙏 तो एक दिन अपना भी मुकाम💪🏻 होगा !!
70 लाख की Audi कार 🚘होगी और FRONT शीशे पे महाकाल 🚩तेरा नाम होगा.😎🙏
Mahakal Status For boys
तैरना है तो समंदर 🌊में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है😕
प्यार करना है तो #महाकाल🔱 से करो इन बेवफाओ 😌में क्या रखा है।😇
🚩जय_श्री_महाकाल🚩
मम्मी बोली:
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।❌
मैं बोला…..
नाचती तो लड़कियां है ।।😁हम तो
‘🚩महाकाल‘ के भक्त है ‘पी’ के _तांडव 💪🏻करते है ।।
जख्म भी भर जायेगे😊, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल 🔱को तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल🚩 नजर आयेगे…
🚩हर हर महादेव 🚩
🚩महाकाल तुम से छुप _जाए मेरी _तकलीफ
ऐसी☝️ कोई बात _नहीं ।
_तेरी_भक्ति 🙏से ही _पहचान😊 है मेरी _वरना
👉🏻मेरी कोई _औकात_नहीं ।।❌
👉🏻मिलती है तेरी भक्ती🙏
🚩महाकाल बडे _जतन के बाद,
पा ही लूँगा 😊तुझे मे…
_श्मशान मे जलने के बाद।
ॐ😊🚩
☝️आता हूँ 🔱महाकाल तेरे दर _पे, अपना शिर्ष झुकाने 🙏को
100 जन्म भी कम है 😊भोले, _अहसान तेरा 👉🏻चुकाने को ।❤️
ना जिंदगी की ख़ुशी😊 ना मौत का गम❌
जब तक है दम💪🏻 महाकाल 🔱के भक्त रहेंगे हम
🚩Jay Mahakal 💪🏻🚩
महाकाल की उपासना से जीवन में शक्ति, साहस और सकारात्मकता का संचार होता है। Mahakal Status के माध्यम से भक्त अपनी भावनाओं को और महाकाल के प्रति अपनी भक्ति को प्रकट करते हैं। ये Mahakal Status हमें याद दिलाते हैं कि भगवान शिव सदा हमारे साथ हैं और उनकी कृपा से हम हर बाधा को पार कर सकते हैं।
Mahakal Status न केवल सोशल मीडिया पर हमारी भक्ति को व्यक्त करने का माध्यम हैं, बल्कि ये हमारे जीवन में दृढ़ता और साहस को भी बढ़ावा देते हैं। हर शिवभक्त के लिए महाकाल का नाम ही सबसे बड़ा मंत्र है।
इस ब्लॉग में प्रस्तुत Mahakal Status आपको महाकाल की भक्ति में और भी गहराई तक ले जाएँगे। इन स्टेटस को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें, और महाकाल की कृपा से अपने जीवन को उज्जवल और सशक्त बनाएं। शिव की भक्ति में डूबकर ही जीवन की सच्ची शांति और आनंद का अनुभव किया जा सकता है।