Sad Shayari: Welcome to our heartfelt collection of Sad Shayari, written in Hindi. Sadness is woven into the intricate pattern of emotions. Shayari expresses these deep-rooted emotions through the gentle cadences of words. Deep in the depths of your heart, you will find a reflection of your sorrow. Deep within your soul, you will find the echo of your longing. Our curated collection of sad shayari in Hindi captures the essence of the human experience. From heartbreak to solitude, from introspection to shared sentiment, our collection of Sad shayari captures the essence of humanity.
In each verse, you will find hope amidst the shadows. Whether you seek comfort in solitude or find empathy in shared sorrow, our Sad shayari collection is here to guide you through your journey. Let these words heal your wounded soul. In the midst of darkness, there is a promise of dawn. You can also share & download these beautiful Sad Shayari on Whatsapp & Facebook.
Sad Shayari
हम 🤝 तुम्हें 🎁 मुफ़्त में जो 🎁 मिले हैं,
क़दर 🙏 ना करना हक़ 📜 है तुम्हारा. 😔
प्यार ❤️ तो आज 🌞 भी तुमसे
उतना ❤️ ही है, 😔
बस तुम्हे 🙇♀️ एहसास 🌟 नही ओर 🚪 हमने
जताना 🚫 छोड़ 🚶♂️ दिया… 🥀
सोचा 💭 था 🤔 तड़पायेंगे 🌊 हम 🙇♂️ उन्हें,
किसी 🕵️♂️ और 🚼 का 📛 नाम 📜 लेके 🤐 जलायेगें 🌋 उन्हें,
फिर 💭 सोचा 🔄 मैंने 🙋♂️ उन्हें 🙇♂️ तड़पाके 🌊 दर्द 🩹 मुझको 🙍♂️ ही होगा,
तो 🔄 फिर 💭 भला किस 🕵️♂️ तरह 💫 सताए 🙇♂️ हम 🙇♀️ उन्हें। 😔
उल्फत में कभि यह हाल होता है,
🤍 आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
👫 हमसफ़र उसका कोई और होता है. 💔
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर,
🤷♂️ किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
🌟 मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
💖 ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी। 🌇
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
🛤️ जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
जैसे टूटी हुई नींद 💔
😔 सर दर्द बना देती है।
वैसे ही टूटा हुआ भरोसा
🥀 जिंदगी का दर्द बना देता है… 🥀🥀
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक,
❤️ ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।
ना जिंदगी मिली, न वफ़ा मिली,
🤷♂️ क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान 🙃 लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.! 🙁
वो इश्क नही, कारोबार 📈 कर रहे थे,
🤔 की जब फुर्सत में थे, तभी प्यार कर रहे थे! 🤷♀️
होले होले कोई याद आया करता है,
🌬️ कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
🙏 जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है। ❤️
महफिल 🎉 लगी थी बद-दुआओं 🙏 की,
हमने भी दिल ❤️ से कहा, उसे इश्क़ हो, 💘
उसे इश्क़ हो, 💖 उसे इश्क़ हो। 💞
भूला 🤔 तो नही होगा,
पर अब पहले सी वो बात 🗨️ भी नही है,
थे सबसे खास 🌟 कभी उनके,
पर अब हम सबके 🙌 बाद 🕰️ भी नही हैं। 💔
जिसको 🙍♂️ आज मुझमे हजारो गलतिया 🙊 नजर आती हैं,
कभी उसी 🤗 ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो। ❤️
सोचा था 😔 तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम 🥺 लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा 😢 मैंने उन्हें 🤕 तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर 🙁 भला किस तरह सताए हम उन्हें।
मैं बैठूंगा 🥃 जरूर महफ़िल में 🍻 मगर पियूँगा 🚫 नहीं,
क्योंकि मेरा गम 😔 मिटा दे 🍷 इतनी शराब की औकात 🙅♂️ नहीं।
दर्द से हाथ 🖐️ न मिलाते तो और क्या 🤷♂️ करते,
गम के आंसू 🌧️ न बहाते तो और क्या 🤷♂️ करते,
उसने मांगी थी हमसे 🙏 रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते 🕯️ तो और क्या 🤷♂️ करते।
ना जाने किस बात पे वो नाराज 😠 हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ 😴 तो बात नही करती।
बेवफाई उसकी दिल से मिटा 😔 के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी 🌊 में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों 👤 को,
इसलिए पानी 🌊 में भी आग 🔥 लगा कर आया हूँ।
यूं पलके 👁️ झुका देने से नीद 😴 नही आती,
सोते वही लोग हैं, जिनके पास 🏡 किसी की यादें 📸 नही होती..!
जख़्म इतना गहरा हैं 😔 इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां 🎯 बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम 😞 मगर खुली रही 🙀 आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों 👀 को उनका इंतेज़ार हैं. 💞
खुदा करे मैं मर जाऊं ☹️
तुझे खबर 📢 ना मिले,
तू ढूंढता 🕵️ रहे मुझे पागलों 👤 की तरह
पर तुझे कब्र ⚰️ ना मिले. 😢
कितना अजीब 🤨 है ना!
कुछ लोग कसमें 🤞 खा कर भी
भरोसा तोड़ 🚫 देती हैं । 😔💔🥀
ऐ मोहब्बत, तू शर्म 😳 से डूब मर ☠️,
तू एक शख्स 👤 को मेरा ना कर सकी. 💔
Sad Shayari 2023
हमे रुलाने 🥺 वाले वही है, जो कहते थे,
तुम हँसते 😄 हुए बहुत स्वीट 🍬 लगते हो।
😢 आँसू आ जाते हैं 🌧️ रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते हैं 💔 सोने से पहले,
लोग कहते हैं मोहब्बत 💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते 🛑 गुनाह होने से पहले।
इंसान की ख़ामोशी 🤐 ही काफ़ी है,
ये बताने के लिए की वो अंदर से टूट चूका है। 😔💔🤫
ए नसीब, जरा एक बात तो बता, 🤔
तू सबको आज़माता है 😓
या मुझसे ही दुश्मनी है।। 😔
वो बात क्या करें 🤷♂️ जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें 🙏 जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो। 😢
ए दिल, तू क्यों रोता है, 😢
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।। 😔🌎
कुछ पता नहीं ये दिल सुधर गया, 😌
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया। 💔
हो ताल्लुक तो रूह से ही हो, 👥
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।। 💞
चले जायेंगे एक दिन, 🚶♂️
तुझे तेरे हाल पर छोडकर, 🙋♂️
कदर क्या होती है, 🤷♀️
ये तुझे वक्त बताएगा। 🕰️
अगर नींद आ जाये तो, सो 🌙 भी लिया करो, 😴
रातों को जागने से, मोहब्बत 💞 लौटा नहीं करती। 💔
अपनों से ही टूटा हूँ, 😔
तो अब सवाल 👀 क्या करू !! 🤷♂️
उल्फत बदल गई, कभी नियत 🤲 बदल गई, 💔
खुदगर्ज 🙅♂️ जब हुए तो सीरत 📜 बदल गई, 😞
अपना कसूर 🙇♂️ दूसरों के सिर 👤 पर डाल कर,
कुछ लोग सोचते हैं हकीकत 🌟 बदल गई।। 💭
कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत, 😔
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं, 💔
अपना ख्याल रखना। 🤲
पलकों में आंसू 👁️ और दिल 🫀 में दर्द 🥺 रोया,
हसने वालों को क्या पता 🤷♂️ रोने वाला किस कदर रोया,
मेरी तन्हाई का आलम 🌌 वही जान सकता है,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया। 💭
क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ, 🤕
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे. 🤝💔
गलती होने पर साथ छोड़ने 🚪 वाले तो बहुत मिलते है, 😔
पर गलती होने पर अपना समझाकर साथ निभाने 🤗 वाले बहुत कम मिलते है। 💞
कुछ हार गई तकदीर 🌠 कुछ टूट गये सपने, 🌌
कुछ गैरों ने किया बरबाद 🙁 कुछ भूल गये अपने। 🤦♂️
हम तो ख्वाबो की दुनिया 🌙 में बस खोते गये, 😴
होश तो था फिर भी मदहोश 🍷 होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू 🎩 था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये। 😊💫
हमे तो तुम्हारी कसम 🤝 देकर,
हजारो ने लूटा है। 💔
जिंदगी से शिकवा 🤷♂️ नहीं कि
उसने गम 🙁 का आदी बना दिया,
गिला 🗣️ तो उनसे है जिन्होंने रोशनी 💡 की
उम्मीद दिखा के दिया ही बुझा दिया। 💭
जैसे कोई बच्चा 🧒 रोते-रोते थककर सो 🌙 जाता है,
हमारे दिल का हाल 🫀 अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है। 😪
सिर्फ सहने 🥺 वाला ही जानता है, 💔
की दर्द कितना गहरा है।। 😢
जिनके याद में हम दीवाने 🕯️ हो गए,
वो हमसे ही अनजाने 🤷♂️ हो गए,
उसे तलाश 🕵️ है नए साथी 👫 की,
क्योंकि उसकी नजर 👁️ में हम पुराने 📜 हो गए।
ऐसा भी क्या जीना मेरा, 😔
की पल पल 🕰️ तड़पता हूं मैं,
किसी की याद 📸 में किसी के इंतजार 🕒 में,
रोज़ जीता 🎉 रोज़ मरता 💔 हूं मैं। 😞
तू याद कर 🤔 या भूल जा, 🤷♂️
तू याद है 📸 बस ये याद रख।। 💭
ऐ-खुदा 🙏 लोग बनाने थे पत्थर 👷♂️ के अगर,
तो मेरे एहसास को 🫀 शीशे 🪟 सा न बनाया होता। 😔
झूठे 🤥 वादों में किसी के ऐसे पीस 🔄 गए,
सीने 🤗 के दर्द को दबा कर हम हंसना 😄 सीख गए। 💔😊
Heart Touching Sad Shayari
मोहब्बत में तो खुशबू 🌸 है हमेशा साथ चलती है,
कोई इंसान तन्हाई 🌌 में भी तन्हा 🙁 नहीं रहता। 🤝
टूटे हुए काँच की तरह 🪟
चकनाचूर हो गए, 💔
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर 🚪 हो गए🥺।। 💔
बेशक जो जितना खामोश 🤐 रहता है
वो अपनी इज़्ज़त 👑 उतनी ही महफूज़ 🤲 रखता है. 🤫💖
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, 😢
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, 🔥
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द 😔 मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें। 💔
सही नहीं की कुछ चीज़े, डर कर इस जमाने में, 🌍
पूरी उम्र 🕰️ निकल गई उन्ही, गलतियों की कीमत 📝 चुकाने में।
परवाह नहीं मेरी, 🤷♂️ तो नजर 👁️ क्यों रखते हो
मैं किस हाल 🌌 में जिंदा हूं, 🤔 ये खबर 📰 क्यों रखते हो। 🤨
मैंने कहा रंगो से इश्क़ है मुझे, 💖
फिर जमाने ने हर रंग 🌈 दिखाया मुझे। 🙁
एक वो था बदल गया, 🔄
एक में था बिखर गया, 💔
एक वक़्त था गुज़र गया। ⏳
कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब ! 🗣️
सच में वो लोग सिर्फ कहा 😶 ही करते थे !! 😔🤷♂️
आँखें थक गई है आसमान 👀 को देखते देखते,
पर वो तारा 🌟 नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग 🙏 लूँ।
अच्छे 🌞 होते हैं वो लोग जो आकर 🚶♂️ चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर 🛑 जाने वाले बहुत 🤧 रुलाते हैं।
खबर 🗞️ मरने की जन 🧑 आये,
तो यह न समझना हम दगाबाज 🤨 थे,
किस्मत 🌠 ने गम 🙁 इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान 😰 थे।
अच्छे 🌞 होते हैं वो लोग 🚶♂️ जो आकर 🚶♂️ चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर 🛑 जाने वाले 🚶♂️ बहुत 🤧 रुलाते हैं ! 😔
मोहब्बत ❤️ का दर्द 💔 दिल में छुपाया 🙁 बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ❤️ ने रुलाया 🥺 बहुत है।
आंसू 😢 आ जाते हैं रोने 🌧️ से पहले,
ख्वाब 🌙 टूट जाते हैं सोने 🛌 से पहले,
लोग 🗣️ कहते हैं कि मोहब्बत ❤️ एक गुनाह 😈 है,
काश कोई रोक लेता मुझे ये गुनाह 😥 होने से पहले।
बात 🗣️ वफ़ा की होती तो कभी ना 🙅 हारते,
बात 🗣️ नसीब की थी कुछ कर 🤝 ना सके।
जीना 🌞 चाहा तो जिंदगी से 🌍 दूर थे हम,
मरना 💀 चाहा तो जीने को 🔄 मजबूर थे हम,
सर 🙇 झुका कर कुबूल 🙌 कर ली हर सजा,
बस कसूर 🤷♂️ इतना था कि बेकसूर 😇 थे हम।
तुम 🤨 ना समझे थे और ना 🙅 समझना चाहते थे,
हमारे दिल 💓 में क्या है कभी 🤐 पूछना नहीं चाहते थे।
वो 👤 करीब भी ना आए, तो इजहार 🗣️ क्या करते,
खुद बने निशाना, तो शिकार 🎯 क्या करते,
मर गए 💀 पर खुली 🙄 रखी आंखे,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार 🕰️ क्या करते।
ये 🤔 जो हालात है, एक दिन 📆 सुधर जाएंगे,
पर कुछ 🙇♂️ लोग दिल ❤️ से उतर जाएंगे।
मंजिल 🏞️ भी उसी की थी रास्ता 🚶♂️ भी उसी का था,
एक हम 👥 अकेले थे, काफिला 🚶♂️ भी उसी का था,
साथ साथ 🤝 चलने की कसम 🤲 भी उसी की थी
और रास्ता 🛣️ बदलने का फैसला 🤷♂️ भी उसी का था।
कुछ 🤕 जख़्म सदियों 📅 के बाद भी
ताज़ा 🔄 रहते है,
फ़राज़ 🙏 वक़्त 🕰️ के पास भी
हर मर्ज़ 🤒 की दवा 🌡️ नहीं होती।।
मेरी 🙋 चाहत 💌 ने उसे 👤 खुशी 😊 दे दी,
बदले 🔄 में उसने मुझे 👥 खामोशी 🤐 दे दी,
खुदा 🙌 से दुआ 🤲 मांगी मरने ☠️ की तो,
उसने भी तड़पने 🥺 के लिए जिंदगी 🌄 दे दी।
सैड शायरी इन हिंदी
हमारी गलती तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था।
कोई रिश्ता नया या पुराना नही होता,
जिंदगी का हर पल सुहाना नही होता,
जुदा होना तो किस्मत की बात है,
पर जुदाई का मतलब भुलाना नही होता।
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा।
वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे,
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सजा
मैं कैसे पुछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है.
घुट घुट कर जिते रहें कोई
फरियाद” ना करें,
कहां लाऊ वो “दिल”
जो तुम्हे याद ना करे।
🥺💔🥀
क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।
साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ ही जाती है।
पहले अपनापन दिखाते हैं
फिर दूरियाँ बनाते हैं,
मतलब से करते हैं बात और
कहते हैं हम तुम्हें बहुत चाहते हैं।
बेहद लाचारी का आलम था
उस वक्त साहब,
जब मालुम हुआ की ये
मुलाक़ात आखरी है।
कभी कभी नाराजगी,
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।
कबर पे वो रोने आए हैं,
मुझे तुमसे प्यार है ये कहने आए हैं,
जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था,
अब आराम से सोए हैं तो जगाने आए हैं।
तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नही आती..
पागल कोई अपनी बर्बादी को भी भूल सकता है क्या।
वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,
उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।
हर कोई सो जाता है.
अपने कल के लिए मगर,
ये नहीं सोचते की आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं?
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।
वक्त ने मुझे चुप रहना सिखा दिया,
और हालातों ने सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नही जिंदगी में,
क्योंकि मेरी तन्हाइयों ने मुझे अकेले रहना सिखा दिया।
जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।
मैने भी मुस्कुरा कर हर दर्द छुपा लिया,
जब उसने कहा मैं चलता हूं,
तुम अपना ख्याल रखना।
आज कल उसे मेरी कमी सताती नहीं,
लगता है किसी और ने पूरी कर दी.
नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द की वजह,
मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है।
न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी
तो हार जाओगे.
New Sad Shayari
कुछ 🙁 गम…कुछ 🤕 ठोकरें…
कुछ 🗣️ चीखें 👥 उधार देती है…
कभी कभी जिंदगी…
मौत ☠️ आने से पहले ही मार 🚫 देती है।
जिंदगी 🌄 गुजर रही है,
इम्तिहानों 📚 के दौर 🔄 से,
एक ज़ख्म 🩹 भरता नही,
और दूसरा आने 🤝 की जिद 🙅♂️ करता है।
ना 🙅♀️ वो आ सके, ना 🙅♂️ हम कभी जा सके,
ना 🗣️ दर्द 💔 दिल का किसी को सुना सके,
बस 🤐 खामोश 🤐 बैठे हैं उनकी यादों 👤 में,
ना 🙅♀️ उसने याद किया ना 🙅♂️ हम उसे भुला सकें।
उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं,
❤️🤔 इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं.
दुनीया का भी अज़ीब दस्तूर है,
🌍🔄 बेवफाई करो तो 😢🤧 रोते हैं, वफा करो तो 😭🤗 रुलाते हैं।
कुछ रिश्ते आजकल
🛤️🚶♂️ उस रास्ते पर 🚶♀️🚶♂️🚶♀️ जा रहे हैं,
🙅♀️🤝 न साथ 👥 छोड़ रहे हैं,
और 🙅♂️🤝 🚷🤷♀️🤷♂️🤝🙅♀️ साथ निभा पा रहे हैं।
उसे क्या पड़ी वो मुझे आकर
मनाये, वो तो कहते होंगे
जान छूटी.. भाड़ में जाये।
😔💔🥀
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
❤️🌙 तुम्हारी सो के गुजरती है
😢🌃 हमारी रो के गुजरती है।
आँखों में आ जाते हैं आंसू,
😢👁️ फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है,
🥺❤️ ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों,
❤️🤫 जिस से करते हैं उसी से छुप
कहीं 😔 जीत तो कहीं 😕 हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने 😔 दिन के मेहमान हैं।
वो बिछड़ के हमसे ये 😢 दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये 😢 मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे 😞 तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी 😌 तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
एक उम्र 😌 बीत चली हैं,
तूझे 😍 चाहते हुए,
तू आज भी 😊 बेखबर हैं,
कल की 😊 तरह.
हँसते 😄🌟 बहुत हैं, मुस्कुराते 😁🌼 कम हैं,
रोते 😢🌧️ नही बस आँखें 😥💧 नम हैं,
सवाल 😕❓ सी जिंदगी है, जवाब कोई 😶❔ नही,
शोर 😣📣 तो बहुत है, पर उसकी आवाज 😤🔇 कोई नही.
शायद अब लौट ना पाऊं कभी 😞🛤️ खुशियों के बाजार में,
गम 😔💔 ने ऊंची बोली 🗣️ लगाकर खरीद लिया है मुझे.
धीरे 😔🚶♂️ धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते 😕🔀 रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल 😓💔 कहीं और लगाते 😔💔 रहे।
दिल ❤️ में जो है, वो सब सच बता देता हूं,
किस्मत 🌠 खराब इतनी जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं।
अब न खोलो मेरे घर के उदास 🚪 दरवाज़े,
हवा 🌬️ का शोर मेरी उलझनें 🌪️ बढ़ा देता है।
चिंगारी 🔥 का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल ❤️ में दरिया 🌊 बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल 🔥 गये होते इस आग 🔥 में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ 😢 में भिगोये 🌧️ बैठे है।
Hindi Sad Shayari
हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे 🕊️ जैसी आजादी लेकर!
फिर एक शख्स 🚶♂️ आया,
मोहब्बत ❤️ की आड़ में, मेरी बर्बादी 🌪️ लेकर!
रात 🌙 भर जागते हैं हम कुछ ऐसे लोगों 👥 की खातिर,
जिन्हे कभी दिन ☀️ के उजालों में भी हमारी याद 📆 नहीं आती.
दुनिया 🌍 में उल्फत ❤️ का यही दस्तूर होता है,
दिल ❤️ से जिसे चाहो वही हमसे दूर 🚷 होता है,
दिल ❤️ टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच 🪟 का खिलौना 🧸 टूट कर चूर 🧩 चूर होता है।
हम में क्या 😕 है की याद करेगा कोई,
अच्छे अच्छों को यहां 🌍 लोग भुला देते हैं.
तेरे जाने के गम 😔 में रो कर 🌃 रात 🌙 गुजरती है,
आखिर क्यों 💔 तूने मुझे धोखा दिया,
तेरे बिना 🚶♀️ जिंदगी अब अधूरी सी 🧩 लगती है,
किस लिए 🤔 तूने मुझे अकेला छोड़ दिया.
शाम 🌆 होते ही चिरागों 🕯️ को बुझा देता हूँ,
दिल ❤️ ही काफ़ी है तेरी यादों 📆 में जलने के लिए.
वफ़ा ❤️ का दरिया 🌊 कभी रुकता नही,
मोहब्बत ❤️ में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों 🌟 के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता 😔 नही।
उम्मीद 🌅 जिनसे थी वही तनहा 👤 कर गए
आज के बाद किसी से नही 🤐 कहेंगे की तू मेरा है !
वो तेरे खत 💌 तेरी तस्वीर 📷 और सूखे फूल 🥀,
उदास करती हैं मुझको निशानियाँ 🪧 तेरी !
शिकवा 🗣️ करूं भी तो करूं किस से,
दर्द 💔 भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा।
सच 📜 जान लो अलग होने से पहले,
सुन 📣 लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच 🤔 लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई 😢 है बहुत ये आंखे 👀 मुस्कुराने 🌞 से पहले.
नदी 🌊 से किनारे 🏞️ छूट जाते हैं,
आसमान 🌌 से तारे 🌠 टूट जाते हैं,
जिंदगी 🌈 की राह 🛤️ में अक्सर ऐसा होता है,
जिसे हम दिल ❤️ से चाहते हैं वही हमसे रूठ 🙁 जाते हैं।
खबर 📰 मरने ☠️ की जन 👥 आये,
तो यह न समझना 😕 हम दगाबाज 🤨 थे,
किस्मत 🌟 ने गम 😔 इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान 😞 थे।
मन्नते 🤲 और मिन्नते 🙏 कुछ काम 📋 नही आता,
चले ही जाते हैं 🚶♂️ वो जिन्हे जाना 🚶♂️ होता है।
रश्मों 📜 को जंजीरें 🔗 भी तोड़ी 🪓 जा सकती हैं,
तेरी खातिर 💌 दुनिया 🌍 भी छोड़ी 🚶♂️ जा सकती है,
उसको भुलाकर 😅 हमें ये मालूम 🧠 हुआ,
आदत कैसी भी 😌 हो छोड़ी 🚶♂️ जा सकती है।
हमे लगता था 😔 वो नाराज़ 😡 हैं हमसे,
हम गलत 🙁 थे वो तो परेशान 😓 थे हमसे.
गुनाह 🚫 खुद कर बैठे वो,
मुझे गुनाहगार 😓 समझ 🤔 के
रिश्ता 👫 तोड़ 🪓 बैठे वो,
मुझे जिम्मेवार 🤲 समझ 🧠 के !
सांस 🌬️ लेने से तेरी याद 📸 आती है,
सांस 🌬️ नहीं लेता तो जान 💔 भी जाती है,
कह 🗣️ दू कैसे की इस सांस 🌬️ से जिंदा 🌱 हूं मै,
ये सांस 🌬️ भी तो तेरी याद 📸 के बाद ही आती है.
किस्मत 🌟 ने जैसे चाहा 🤔 वैसे ढल गए हम
बहुत संभल के 🚶♂️ चले फिर भी फिसल 🤷♂️ गए हम,
किसी ने विश्वास 🤝 तोड़ा तो किसी ने दिल ❤️,
और लोग कहते हैं की बदल 🔄 गए हैं हम।
बचके 🏃♂️ रहना इस शहर 🏙️ के ज़ालिम 🤬 लोगों से जनाब,
सीने ❤️ से लगाने 🤗 के बहाने कलेजा 🫀 नोच 🧯 लेते हैं.
यूं तो कोई शिकायत 🙅♂️ नहीं मुझे मेरे आज 📆 से मगर,
कभी कभी बीता 📅 हुआ पल 🕰️ बहुत याद 🧡 आता है।। 🌟
बहुत उम्मीद 😊 थी दुनिया 🌍 से लेकिन
हमीं 🙇♂️ आखिर हमारे काम 💼 आए.
जिंदगी 🌄 तो कट ही जाती है,
बस यही 📆 एक जिंदगी 🌟 भर,
गम 😢 रहेगा की हम उसे 🌟 ना पा सके.
अच्छे 👍 होते हैं वो लोग 👤 जो आकर 🚶♂️ चले जाते हैं,
थोड़ा 🕒 ठहर कर 🛌 जाने वाले 👥 बहुत रुलाते 😥 हैं।
जुनून 🤩 था किसी के दिल ❤️ में जिंदा 🌟 रहने का,
नतीजा 📈 यह निकला कि,
हम 🙇♂️ अपने अंदर 🧠 ही मर गए।
अच्छे 👌 होते हैं वो लोग 👥 जो आकर 🚶♂️ चले जाते हैं,
थोड़ा 🕒 ठहर कर 🛌 जाने वाले 👥 बहुत रुलाते 😢 हैं ! 😢🚪
Sad Shayari For Boys
बड़ी अजीब 🤨 होती हैं ये यादें 📸,
कभी हंसा 😄 देती हैं कभी रुला 😢 देती हैं !
वो गमों 😔 को मुझसे मिलाने 🔄 को मिला था,
मेरा हमदर्द ❤️ मेरा दर्द 💔 बढ़ाने 📈 को मिला था,
मैं दोष 🙄 भला उसको दूं, तो कैसे दूं,
वो तो मुझे जिंदगी 🌄 से निजात 🚪 दिलाने 🆘 को मिला था।
दिल ❤️ ने सोचा 🧠 था की टूट 🚯 कर चाहेंगे उसे,
सच मनो 🤷♂️ टूटे 🚯 भी बहुत और चाहा 🥺 भी बहुत ! 😢❤️
उदास 😞 हूँ, पर आपसे 🤝 नाराज 😠 नहीं;
आपके दिल ❤️ में हूँ, पर आपके पास 🏡 नहीं;
झूठ 🤥 कहूँ तो सब कुछ मेरे पास 🏦 हैं,
और सच 📜 कहूँ, तो आपकी यादो के 📸
सिवा कुछ भी नहीं. 💭
जिस शहर 🌆 में दिन 🌞 रात 🌙 बरसती 🌧️ रहें आँखें 👀
उस शहर 🌆 को बारिश ☔ की ज़रुरत 🌧️ नहीं होती
हर वक्त ⏰ तेरे आने 👣 की आस 🙏 रहती है,
हर पल ⌛ तुझसे मिलने 👥 की प्यास 🥤 रहती है,
सब कुछ है यहां 🌍 बस तू 🙍♂️ नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी 🌅 उदास 😔 रहती है।। 📜
ऐ दिल ❤️ तू क्यों 😢 रोता 🥺 है,
ये दुनिया 🌍 है
यहाँ ऐसा ही 🤷♂️ होता है।
जब भी 🕰️ तेरी याद 📸 आती हैं!
थोडा सा 🌊 आंसू 🌧️ बहा लिया करते हैं।
फिर तुम्हें दिल ❤️ से याद 📜 करके,
मुस्कुरा 😄 लिया करते हैं!
लौट 🔄 आती है हर बार दुआ 🙏 मेरी खाली,
जाने कितनी 📏 ऊँचाई पर खुदा 🙏 रहता है। 🌟
आंसू 😢 एक अजीब 🤨 कहानी 📖 है
खुशी 😄 और गम 😔 दोनो की निशानी 🚩 है
समझने 🤔 वालों के लिए अनमोल 💎 हैं
और ना 🙅♂️ समझने 🤷♂️ वाले के लिए पानी 💧 है.! 💭
ना 🙅♂️ छेड़ो किस्सा 📜 वो उल्फत ❤️ का
बड़ी 📏 लंबी 📅 कहानी 📚 है,
मैं 🙋♂️ जिंदगी 🌄 से नही 😌 हारा
किसी 🤝 अपने की मेहरबानी 💖 है।
फायदा 💰 बहुत गिरी हुई 📉 चीज 😒 है,
लोग 👥 उठाते 🙋♀️ ही रहते हैं. 🤷♂️
रो 😢 रो ढूंढा करोगे एक 🌅 दिन,
मेरे जैसे 🙋♂️ तंग 🤯 करने 🤝 वाले को…
चले 🚶♂️ जाएंगे एक 🌅 दिन किसी 🤲 खूबसूरत 🌸
कफन 🪦 का नसीब 📜 बनकर. 💔
कुछ 🤔 तो सोचा होगा कायनात 🌌 ने तेरे-मेरे 🤝 रिश्ते 🤗 पर,
वरना इतनी 🌍 बड़ी दुनिया 🌎 में तुझसे 🙋♂️ ही बात 🗣️ क्यों होती. 🤷♂️
दर्द 😖 तो हम 🙇♂️ रोज 😪 सह रहे हैं
पर कम्बखत 🙄 मौत ☠️ आती ही नहीं
खता 🤷♂️ क्या हुई थी हमसे
साली 😡 ये जिंदगी 🌄 बताती ही नहीं.. 😒😞
मेरे पास 🤗 तो बस यादें 📸 हैं तुम्हारी
ज़िन्दगी 🌄 तो उसे मुबारक 🎉 हो
जिसके पास 🏡 तुम 🙋♀️ हो
कुछ 🤷♂️ पल की खुशी 😄 दे कर
जिंदगी 🌅 रुलाती 😢 क्यूं है
जो 🤔 लकीरो में नही होते
किस्मत 🌟 उनसे मिलाती 😇 क्यूं है.
हाथ 🤝 पकड़ कर रोक 🚫 लेते अगर,
तुझ 🙋♀️ पर ज़रा भी जोर 💪 होता मेरा,
ना 🚫 रोते हम 🙁 यूँ तेरे लिए अगर,
हमारी 🙆♂️ जिंदगी 🌄 में तेरे सिवा 🚫 कोई ओर होता। 💖😔
दर्द 😔 की दास्तान 📖 अभी 🕒 बाकी है
मोहब्बत ❤️ का इम्तिहान 📝 अभी 🕒 बाकी है
दिल ❤️ करे तो जख्म 💔 देने आ 🚶♂️ जाना
अभी 🕒 तो दिल ❤️ ही टूटा है जान 🕒 अभी बाकी है। 💬
Sad Shayari For Girls
कुछ 💭 यादें 📸 ऐसी होती हैं जिन्हे 🤐 ना हम 🙅♂️ भुला सकते हैं,
और ना 🤫 ही किसी को 🙊 बता सकते हैं.!! 🤐
अब 🕒 तेरे 🙋♀️ बिना जिंदगी 🌄 गुजारना मुमकिन 🚫 नही है,
अब 🕒 और किसी को 🙅♂️ इस दिल ❤️ में बसाना आसान 🙅♂️ नही है,
हम 🙋♂️ तो तेरे 🙋♀️ पास कब 🕒 के चले 🚶♂️ आये होते सब कुछ 🎒 छोड़ कर,
लेकिन तूने 🙋♀️ कभी हमे 🙋♂️ दिल ❤️ से पुकारा ही नही है। 📣
सुनी 🙉 थी सिर्फ हमने ग़ज़लों 📜 में
जुदाई 🚶♂️ की बातें,
आज 📅 खुद पर 🙆♂️ बीती तो हक़ीक़त 🌟
का अंदाज़ा 🧐 हुआ। 💔
अब 🕒 तो मेरे दुश्मन 🤬 भी मुझे 🙅♂️ ये 🗣 कह कर अकेला 🚶♂️ छोड़ 🚪 गए,
की जा 🚶♂️ तेरे अपने 🤝 ही बहुत 🙆♂️ हैं तुझे 🙁 रुलाने 🌧 के लिए। 😢
खामोशिया 🤫 कर देती 🤐 बयान 🗣
तो अलग 🙅♂️ बात है,
खुछ 🤐 दर्द 💔 है जो लफ्ज़ो 📜 में
उतारे 🚶♂️ नहीं जाते। 😔
उन्हें 🙋♀️ चाहना 💑 मेरी 🙆♂️ कमज़ोरी 🙁 हैं;
उनसे 🙋♀️ कह 🗣 नहीं पाना 🙅♂️ मेरी 🙆♂️ मज़बूरी 🙁 हैं;
वो 🤔 क्यों नहीं समझते 🤷♂️ मेरी 🤐 खामोशी 🤫;
क्या 🤔 प्यार ❤️ का इज़हार 🗣 करना 📣 जरुरी 🙅♂️ हैं. 💬
एक 🕰 उम्मीद 🙏 मिली थी तुम्हारे 🤗 आने 🏡 से
अब 🙅♂️ वो भी 🚯 टूट गयी ,
वफादारी 🤝 की आदत 📜 थी हमे
अब 🤔 शायद वो भी 🤝 छूट गई।
मोहब्बत ❤️ कभी 🙅♂️ झूठी 🙅♂️ नही 🙅♂️ होती है,
झूठे 🙊 तो कसमे, 🤝 वादे 📜 और लोग 🙎♂️ होते हैं. 🗣
जिसके 🕰 नसीब 🌠 में हो
ज़माने 👥 की ठोकरे,
उस 🙆♂️ बदनसीब से
सहरो 🌅 की बात 🗣 न 🙅♂️ कर। 💬
किसी के दिल ❤️ का दर्द 💔 किसने देखा है,
देखा है, तो सिर्फ चेहरा 👤 देखा है,
दर्द 💔 तो तन्हाई 🌌 में होता है,
लेकिन तन्हाइयों 🌃 में लोगों 🙍♂️🙍♀️ ने हमें हंसते 🤣 हुए देखा है।
पढ़ कर तेरी 📖 चैट 📱 पुरानी
दिल ❤️ मेरा आज रो 🥺 बैठा
मिले तो बहुत 🤝 जिंदगी 🌆 में
पर तुझ जैसा बेवफा 🤡 नहीं देखा.
मै 🙋♂️ मर भी जाऊँ 🤕 तो उसे खबर 📰
भी ना होने देना दोस्तो 🙌
बहुत 🤯 व्यस्त शख्स 🚶♂️ है वो कही
उसका वक़्त ⏳ बर्बाद न 🙅♂️ हो जाये. 💬
तरसेगा जब तेरा दिल 😢
मुझसे मिलने को, 😊
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या 😌
इस दुनिया में भी नहीं होंगे. 🌍
कितनी झूठी होती है 😕
मोहब्बत की कसम , 💔
देखो तुम भी ज़िंदा हो 😮
मैं भी ज़िंदा हूँ। 🤷♂️
ये कैसा प्यार है तुम्हारा…जो सिर्फ मेरे लिए ही, 😍
इतना सख्त है…!! 😢
और मुझे छोडकर..बाकी सबके लिए..
वक़्त है. ⏳
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना, 😌
क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में. 🎁
सिर्फ सहने वाला ही जानता है
की दर्द कितना गहरा है. 😔
नज़र चाहती है दीदार करना; 😍
दिल चाहता है प्यार करना; ❤️
क्या बतायें इस दिल का आलम; 💕
नसीब में लिखा है इंतजार करना! ⌛
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था, 😊
कि उसकी यादों में रोना मंजूर था, 😭
बेवफा भी नही कह सकते उनको, 😢
प्यार तो हमने किया वो तो बेकसूर था। ❤️
Sad Shayari for Life
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी, 😌
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी. ❤️
एक वो था 😔 बदल गया,
एक में था 😓 बिखर गया,
एक वक़्त था 🕰️ गुज़र गया. 😔
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी, 😶
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ. 🤔
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई, 😢
खुशी ना जाने कहाँ दफन हो गई, ☹️
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में, ❤️
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई. 🙏
अच्छे होते हैं 🌟 वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा 🌦️ ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं। 😢
ज़िन्दगी उस अजनबी 🌍 मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप 🤫 हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे। 🤐
जीने का हौसला कभी 🌞 मरने की आरज़ू,
दिन 🌞 यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए। 🌦️
किसी को कितना भी 🥰 प्यार दे दो,
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है। 😔
क्यों 🤔 वक्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती 😄 खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा 🌅 था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम 🌆 हो जाती है।
सरे-आम 📢 मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से। 😔
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत ❤️ नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार 🧖♀️ की जन्नत 🌴 नहीं कुछ और भी है,
भूख 🍽️ और प्यास 🥤 की मारी हुई इस दुनिया 🌍 में,
इश्क ❤️ ही इक हकीकत 🌟 नहीं कुछ और भी है।
इस दुनिया 🌎 में कोई किसी का नही होता,
लाख निभा लो रिश्ता कोई अपना नही होता,
गलतफहमी 🤨 रहती है कुछ दिन फिर
इन आंखों 👀 में आंसुओं 🌧️ के सिवा कुछ नही होता। 😢
कुछ 🌟 खास लोग थे ज़िन्दगी में,
ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं
और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।
कितना 🤨 मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा 🙏 ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।
खुशियों से नाराज़ 😡 है मेरी जिंदगी,
बस प्यार 💖 की मोहताज है मेरी जिंदगी,
हँस 🤣 लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द 😢 की किताब है मेरी जिंदगी।
Latest Sad Shayari Image In Hindi
जान भी निकाल ली..
और जिंदा भी छोड़ दिया…
🙂💔🥀
ना दिल लगाओ,
ना दिल की लगेगी.!
😊🥀
डरता हूं उसे खोने से,
जो मेरा है ही नही.!
🙂🥀
कुछ दिन बहुत खुश थे हम
अब उसी का कर्ज उतार रहे हैं।
🙂🥀
एक दिन हम ऐसा सोएंगे
कि जगाने वाले भी रोएंगे.
🙂💔
2024 Sad Shayari DP
गवाही ना मांग मुझसे की मैं मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं
नशा मोहब्बत का हो या शराब का
होश दोनों में खो जाता है
फर्क सिर्फ इतना है कि
शराब सुला देती है।
मोहब्बत रुला देती है
😔🥀💯
हम जिसकी इज्जत करते है,
वो हमें मजबूर समझते है…!!!
हम जिससे बहुत प्यार करते है,
वो हमें बेवकूफ़ समझते है ..!!
🙂🥀💯
तेरे बदलने का
दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने
“यकीन पर शर्मिंदा हूंII
😔💔🥀
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया
और हालातों ने सब कुछ सहना
सिखा दिया
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना
सिखा दिया…
🙂🥀🍂
Sad Shayari Image Download
जिनको सोच कर अकेले,
में मुस्कुराया करते थे..
अब उन्हीं को सोच कर
अकेले में रोया करते हैं.
🙂💔🥀
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…
🥺🥀
कहा छिपी है खुशियां हमारी,
कहा खोई है दुनिया हमारी,
समझ नहीं आ रहा है क्या करे,
दर्द पर दर्द दे रही है. जिन्दगी हमारी।
🙂🥀🥀
शिकायत कुछ नहीं तुझसे,
कि तेरा साथ नहीं,
बस तू खुश रहना,
अपनी तो कोई बात नही..!!
💔💔💔💔
खुदा जाने मोहब्बत में क्या दस्तूर है।
हमने जिसको चाहा वो हमसे दूर है
हुस्न वालो में मोहब्बत की कमी होती है
या फिर चाहने वालो की तकदीर
बुरी होती है.
Facebook Sad Shayari Image In Hindi
मोहब्बत तब ही करो
जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरियो का सहारा लेकर
किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती
🙂🥀🙏
इतने प्यार से चाहा जाए तो
पत्थर भी अपने हो जाते है
ना जाने ये मिट्टी के इंसान इतने
घमंडी क्यूँ होते है…
🥺💔🥀
तेरे हर सवाल का जवाब
सिर्फ यही है…
हां मै गलत हूं और तू
सही है…!
अजीब फैसला किया उसने
मेरी जिंदगी का
जहर देकर कहा पीना पडेगा
पीनें के बाद कहा अगर प्यार करते हो
तो मेरे लिए जीना पड़ेगा
🙂🥀
ये ख्वाहिशों के काफिले भी
अजीब होते हैं,
अक्सर वहीं से गुजरते हैं
जहाँ रस्ते नहीं होते।
🥀🍂
Hindi Sad Shayari Image
साथ तो मेरे था पर करीब किसी और के था..
अपना सा लगता था पर नसीब किसी और का था !!
😊💔🥀
ये मत सोचना कि आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है।
💙💔
New sad Shayari DP for boys
बहुत दूर चले गए
बहुत करीब आकर कुछ लोग.!
🙂💔🥀
बदला भी क्या लूं तुमसे,
आज भी हंसते हुए अच्छे लगते हो।
☺️🥀
वैसे तो ठीक हूं मै
बस दिल जरा उदास है
😊🥀
सजा तो बहुत दी है ज़िंदगी ने..
पर कुसूर क्या था मेरा ये नही बताया.!
🙂🥀
पत्थर दिल बनना मजबूरी है मेरी
अगर मै टूट गया तो कोई समेट नही पाएगा।
😊🥀
Read More –Sad Status in Hindi
Sad Shayari is a collection of poems in Hindi that we hope will serve as a guide in your time of loneliness and sadness. Here We have shared a collection of New Sad Shayari, 2024 Sad Shayari, Whatsapp Sad Shayari, Facebook Sad Shayari, Sad Shayari with Images, Sad Shayari with Whatsapp DP. Each verse is a reminder that the human spirit is resilient, and that even pain is part of the fabric of life. Accept your emotions, they are the thread that holds you together. These Sad Shayari will bring you comfort when you are in pain, clarity when you are confused, and peace when you are struggling.
Let them serve as a reminder that there is beauty in the midst of despair, and there is hope in the midst of sadness. We thank you for letting us be part of this journey through the maze of emotions. Until next time, we hope your heart finds peace amidst the poem of life.