Romantic Shayari

Romantic Shayari

Romantic Shayari: क्या आपने कभी किसी भावना से इतने प्रभावित हुए हैं कि उसे शब्दों में पिरोने की इच्छा हुई है? भारत में, प्रेम की भाषा अक्सर शायरी का रूप ले लेती है। ये उर्दू कविताएं अपनी समृद्ध कल्पना और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं। यह ब्लॉग पोस्ट Hindi Shayari की दुनिया में गोता लगाएगा, जिसमें Romantic Shayari, Love Shayari, Dosti Shayari, और Love Whatsapp DP जैसे लोकप्रिय विषयों का पता लगाया जाएगा। चाहे आप Romantic Shayari के प्रेमी हों या एक जिज्ञासु पाठक, इस कला रूप के प्रति अपने जुनून को जगाने के लिए आपको यहाँ कुछ न कुछ ज़रूर मिलेगा।

Romantic Shayari

Romantic Shayari in Hindi

हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!

क्यों न गुरूर हो खुद पर,
मुझे उसने अपनाया,
जिसे अपनाने वाले लाखों थे।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕

तेरे दिल की धड़कन बनकर तेरे साथ रहने का इरादा है,
इश्क़ में मरते तो सब हैं, लेकिन हमारा तेरे साथ जीने का वादा है।

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है

आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते।

मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे!

एक दिन तुमसे बात न हो, तो पल-पल मरते हैं हम,
कसम तुम्हारी तुमसे बहुत इश्क करते हैं हम।

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

मुहब्बत तुमसे करती हूं ज़िन्दगी से ज्यादा,
आजमाकर देख ले मुझे किसी और से ज़्यादा,
तू भी जान जाएगा मेरी ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं है तेरे प्यार से ज़्यादा।

अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो!

कैसे कहूं दिल में क्या भूचाल है,
मन में कितने उलझे से सवाल हैं,
सबकी तरह तुमने भी पूछा मेरा हाल,
नजरे चुराकर हमने भी कह दिया सही है हाल-चाल।

तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

न खाना न पीना,
न जागना न सोना,
जानू बस आप ही मेरे होना।

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.

Romantic Love Shayari

दो सपने जो बिलकुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का!

लाखों महफ़िल हैं,
हजारों मेले हैं,
पर जहां नहीं हो आप
हम वहां बिल्कुल अकेले हैं।

यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।

इश्क वो नहीं जो हर वक्त जताया जाए,
ये वो ख़ुशी है, जिसे ख़ूबसूरती से निभाया जाए।

नजर तो गई कइयो पर,
जिससे कभी ना हटी वह सिर्फ तुम हो!

मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!

न है चांद-सितारों की चाहत,
न है हीरे-ज़ेवर की फरमाइश,
पहचान जाऊं तेरी हर आहट,
हर पल रहे तू साथ बस यही है ख्वाहिश।

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं॥

तलब ऐसी की सांसों में संभालूं तुझे,
किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूँ!

हमसे हमारी सारी खुशियां मांग लो,
हमारे दिल के सारे राज़ मांग लो,
बस इतनी इल्तज़ा है कि कभी धोखा न देना,
चाहे हंसकर हमारी जान मांग लो।

कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मै चाह सकू तेरी तरह!

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना॥
Love You 💖💖💖

आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा,
दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम!

Kiss Romantic Shayari

आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होंठो को मेरे होंठो से छू जाने दे,
दुनियां से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है..!!

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है।

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।

प्यार में जज्बात दिखाने का Kiss एक तरीका है
ये हुनर भी हमने आपसे ही सीखा है
जब भी परेशान हुई मैं जिंदगी में
आपने ही हाथ मेरा थामा है.

हर रोज तुझे प्यार करूं..
हर रोज तुझे याद करुं..!
हर रोज तुझे मिस करुं..
आज के दिन मैं तुझे किस करुं..!!

आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
सांस जो लोगे तो हम दिल में उतर जाएंगे।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है।

हद से ज्यादा तेरे करीब आने को दिल करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को दिल करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को दिल करता है

चुम लूं तेरे लबों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं मेरी जान, दिल की ख्वाहिश है..!!

Romantic Shayari for GF

किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे
गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!

तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते
तुम ही तुम नज़र आते हो..!

इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जायें,
और ये ज़िन्दगी हम से रूठ जाए,
एक दूसरे के प्यार में खो जायें इस कदर,
कि हम सारे गमों को भूल जायें।

लत तेरी ही लगी है, नशा
सरेआम होगा
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ
तेरे नाम होगा..!!

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।

दिल करता है मेरी जान
“तुझे कच्चा चबा जाऊं”

ना जाने कौन-सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं.

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की
ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है..!

होशवालों को खबर क्या…
बेखुदी क्या चीज़ है…
इश्क कीजिये…फिर समझिये…
ज़िन्दगी क्या चीज़ है!

सुनो जान मेरी एक बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं..!

रूठ जाने में भी तुमसे एक
अलग ही मजा है,
बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे
बार बार मनाना.

बड़ी बेसबरी से इंतज़ार है इस morning का..
जब morning में मिस नहीं किस करेंगे..!

रोमांटिक शायरी इन हिंदी

मेरी आंखों में उनकी तलाश रहती है
हर यादों में उनकी याद रहती है,
कुछ तुम भी दुआ करो इ दोस्त,
💑 यार सुना है दोस्तों की दुआ में
फरिश्तों की फरियाद रहती है
सुप्रभात

मेरा और आपका, कुछ ऐसा किस्सा है!,
की मेरी ज़िंदगी के आप, बेहद खूबसूरत हिस्सा हो।

कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है..!

हर दिल में छुपा एक एहसास है
हर नजर को एक नजर की तलाश है,
आपसे दोस्ती यूं ही नहीं कि हमने,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है. 🥰

आपकी की दिल-लगी में, दिल अपना खो चुके हैं.
कल तक तो खुद के थे, आज आप के हो चुके हैं.
💑💑

इश्क में कोई उसूल नहीं होता
है यार जैसा भी हो कबूल
होता है.!!

कब आएगी वो रोमांटिक
night जिस में होगी हमारी
lip to lip फाइट.!!

तेरा मेरा रिश्ता भी उस
वेल्डिंग की तरह है,
दोनों खूब जलते हैं
जुड़ने के लिए
💑💑

💞कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं
💗कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं🤗🥰

💖💘सपने और उम्मीदें बस जुड़ी है तुमसे
हमने तो ये मान लिया है
कि हमारी हस्ती है बस तुम्हारे दम से🥰

कभी ना कहेंगें आपसे I hate You
हमेशा साथ रहेंगें Me nd YOU 💑
मैं अगर चला भी जाऊँ दुनिया छोड़ के
तो Pagli आसमान में देख के कहना
stupid ❤I LOVE💕 YOU💗
💑💑

Romantic Shayari for Husband

तमाम हैं बिमारियाँ मगर तुम्हें हुआ है इश्क़
तो अब तुम्हें ज़रूरत-ए-दुआ ही है दवा नहीं.

मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,
मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,
अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,
मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है.

मैंने कहा जान है तू मेरी,
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी.

जिस्म के पार जाना पड़ा था कभी
इश्क़ कर के हुई बंदगी की समझ

तेरे इश्क से मिली है मेरे बजूद को शोहरत,
वरना मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले.

मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,
तू तो सितारों की एक महफ़िल है,
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए.

दिल में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है,
हो हाथो में हाथ हो तो सफर सुहाना लगता है,
फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से,
जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है.

मुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहिए थी
मुझे अफ़सोस है ये मुझ को कहना पड़ रहा है.

अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं,
अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं,
हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी,
अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं..

मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता…

आग सूरज में होती है,
पर जलना ज़मी को पड़ता है,
मोहब्बत निगाहों से होती है,
पर तड़पाना दिल को पड़ता है.

मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है,
मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है,
कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से,
मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है.

Romantic Shayari for Boyfriend

लाख समझाओ तुम मुझे,
मैं पागल ही रहूँगी तुम्हारे लिये.
❣️❣️❣️❣️

तुमसे शुरू और तुमपर खतम,
मेरा गुस्सा और मेरा प्यार…!

चेहरे पर खुशी छा जाती है
आंखों में सुरूर 😘आ जाता है
जब तुम कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है। ♥️

तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो,
सजी हुई इस महफिल की बहार हो,
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो,
तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो।

सोच रहा हूं कुछ लिखने को,
क्या लेकिन पैगाम लिखूं,
तुम बिन बीती रात लिखूं,
या साथ बिताई शाम लिखूं।

इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता…!

तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझती हूँ..
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझती हूँ
तुम्हे मैं भूल जाऊँगी ये मुमकिन है नहीं लेकिन
तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझती हूँ…
❣️❣️❣️❣️

थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम
थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम
जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
❣️❣️❣️❣️

जब तेरे चेहरे का दीदार हो जाता है,
कोई सा भी क्यों ना हो वो दिन,
मेरे लिए तो वो त्यौहार हो जाता है।

कायनात फीकी पड़ गई तेरी हर अदा के सामने,
और मैंने तुझे खुदा मान लिया उस खुदा के सामने।

तेरे हसीन सपनों में बस खाेते चले गए,
तेरी हसीन यादों में मदहोश होते चले गए,
न जाने क्या कशिश है चेहरे में तेरे हमदम,
जब-जब देखा तुझे तेरे बस होते चले गए।

दिल की यादों में सवार लूं तुझको,
इन दोनों आंखों में उतार लूं तुझको,
नाम को तेरे जुबान पर सजा लूं ऐसे,
रोज ख्वाबों में भी पुकार लूं तुझको।

उनको देखने के लिए आंखें भी तरस जातीहैं…
और उनके सामने आते ही आंखें भी झुक जाती हैं….
❣️❣️❣️❣️

इन सूने पैरो के लिए तोहफ़े में..
पायल ला देना.
ज़ब में चलूँ तो हम दोनों का इश्क़ गूंजे..
चारो तरफ..!✍
❣️❣️❣️❣️

Romantic Good Morning Shayari

ये सुबह तब हसीन होगी,जब एक हाथ में
चाय का कप,और दूसरे हाथ में तेरा हाथ होगा।।

अर्ज किया है,
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.
“सुप्रभात”

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.

ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें.
“सुप्रभात”

हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं.
“सुप्रभात”

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

न मंदिर न भगवान, न पूजा न स्नान,
सुबह उठते ही पहला काम,
एक SMS तुम्हारे नाम……..!!!
“सुप्रभात”

मेरी आंखों में उनकी तलाश रहती है
हर यादों में उनकी याद रहती है,
कुछ तुम भी दुआ करो इ दोस्त,
💑 यार सुना है दोस्तों की दुआ में
फरिश्तों की फरियाद रहती है
सुप्रभात

Husband wife Romantic Shayari

मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
रब ने मिलन करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल है सबसे !

तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को

तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
लव यू डियर जिंदगी !

आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !
Love You Dear !

Romantic Shayari English

Ek Tera Naam Rahe Zuban Par
Jaise Chand Rehta Hai Asmaan Par

Kitna pyar hai tumse yeh jan lo
Tum hi zindagi ho meri Is baat ko maan lo
Tumhe dene ko mere paas Kuchh bhi nahi
Bas ek jaan hai Jab ji chahe maang lo..

Konsi Baat Hai Tumne Aisi Jo
Mujhe Tum Itne Acche Lagte Ho

Meri Duniya Hai Waha Tak
Tera Sath Hai Jaha Tak
Jadu Hai Teri Har Ek Baat Me
Yaad Bahut Aate Ho Din Aur Raat Me
Kal Jab Dekha Tha Mene Sapna Raat Me
Tab Bhi Apka Hi Hath Tha Mere Hath Me..

Best Romantic Shayari

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।

कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

Romanitc Mohabbat Shayari

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.!!🌹

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है.

Romanitc Shayari Images

रख लो मुझे कहीं तुम अपनी बाहों में छुपा कर,
नहीं लगता मेरा दिल अब एक पल भी कही तुमसे दूर जाकर!

चूप रहा हूँ इश्क अभी सबसे,
पर एक दिन सरे आम तुम्हे लेने आउंगा!

Romanitc Good Night Shayari

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!

हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कैनाथ हो,
गुड नाईट डिअर.

Kiss First Kiss Romanitc Shayari

वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया
वो किश हमरे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा
बस तुम मुझे उसी सिद्दत से किश करती रहना.

होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना बस मेरा काम है.

जी चाहता है होंठों पर होठ रख कर,
तेरी कैची सी चलती जुबान को बंद कर दू!

Romantic Shayari for Wife

मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.

यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती.

Romantic Karwa Chauth Shayari

चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।

करवाचौथ तो बहाना है असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है पति के इंतजार में
सदा आंखें बिछाए रहती है।

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे !

तो, Hindi Romantic Shayari की मंत्रमुग्ध कर देने वाली दुनिया में कदम रखें। अपने प्रियतम के लिए शब्दों का जादू बिखेरें, या बस प्यार के इन कालातीत भावों को सराहें। अपनी मार्मिक भाषा और गहरे अर्थ के साथ, Romantic Shayari मानव हृदय के प्रेम-मय कोनों में एक अनूठी झलक देती है। प्यार की बातें करने का समय हमेशा अनमोल होता है, और उसमें किसी भी दिन या समय की महत्वता नहीं होती। वह अहम व्यक्ति हमारे दिल में हमेशा बसा रहता है, हर पल हमारे साथ होता है। जब हम उन्हें प्यार के मीठे शब्दों में इजहार करते हैं, तो वह समय हमारे लिए सचमुच विशेष हो जाता है। इसी बात को महसूस करते हुए, मैं यहां आपके साथ एक Romantic Shayari साझा कर रहा हूं. We have included here Romantic Shayari in Hindi Font, Hindi Romantic Shayari for Lover, New Romantic Shayari 2020, Best Romantic Shayari for Whatsapp Facebook, Very Romantic Shayari for Girlfriend Boyfriend, GF BF, Lover, Him her, Husband Wife, Latest Romantic Shayari.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Image

 Please wait while your url is generating...