Pyar Bhari Shayari

Pyar Bhari Shayari

Pyar Bhari Shayari: प्रेम, वो जादुई एहसास जो हर किसी के जीवन में रंग भर देता है. ये वो बंधन है जो दो दिलों को जोड़ता है और उनके जीवन में खुशियों का नया अध्याय लिखता है. प्रेम की गहराई को शब्दों में बयान करना मुश्किल है, फिर भी सदियों से कवि और शायर इस खूबसूरत एहसास को अपने शेरों में पिरोने की कोशिश करते आए हैं. प्रेम की कोमलता, उसका जुनून और उसकी जटिलताओं को शब्दों का जामा पहनाना ही Pyar Bhari Shayari  का मूल है.

Pyar Bhari Shayari सिर्फ प्रेमियों के लिए ही नहीं है, बल्कि ये हर उस व्यक्ति के लिए है जिसने कभी भी प्रेम का एहसास किया है. ये प्रेम माता-पिता का हो सकता है, संतान का हो सकता है, दोस्ती का हो सकता है या फिर किसी खास के लिए. Pyar Bhari Shayari प्रेम के हर रंग को अपने शब्दों में समेट लेती है. ये खुशियों का इजहार करती है, बिछड़ने के गम को बयां करती है, मोहब्बत की तड़प को दिखाती है और मिलन की ख़ुशी को ज़ाहिर करती है. हर एक शेर प्रेम के किसी ना किसी पहलू को उजागर करता है और पाठक के दिल में गहरे उतर जाता है. हमारे पास Hindi Shayari का भी बड़ा संग्रह है.

Pyar Bhari Shayari

Pyar Bhari Shayari in Hindi

हमारे सीने पर रखो सिर अपना
फिर देखो कितने हसीन ख्वाब आते हैं।

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।

तेरे बदन की खुशबू की तलाश में हमने,
ना जाने कितने फूलों की तौहीन की है.

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है.

तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम
हजार दफा दिल तोड़ोगे तब
भी तुमको ही चाहेंगे..!!

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे.

अगर हो इजाजत तेरी वफा
में हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे.

पलकों से चांद पर
जो नाम लिखते है
उनके दिलों में ही
खुशियों के फूल खिलते हैं.

दासता इश्क की सबसे निराली है
जो इश्क करे दिल से
यह हमेशा उसे ही रुलाती है..!!

2 Line Pyar Bhari Shayari

होगी गर वो खास तुम्हारे लिए तो,
होठों से पहले माथा चूम लेना।

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।

मौत ने आंखें मिलाई थी कई बार मुझसे,
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे..!

हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे
किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे
हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा
मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर न होगा.

दिल की धड़कन मेरे ख्वाबो का तू मौन है
मुझे छोड़ मत जाना तेरे सिवा मेरा कौन है..!!

ओ मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है..!!

संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है.

आप और आपकी हर बात
मेरे लिए खास है यही शायद
प्यार का पहला एहसास है.

सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में
उसने कहा प्यार तो है
पर तुमसे नहीं किसी और से.

Romantic Pyar Bhari Shayari

इश्क का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं.

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।

कुछ इस तरह से वाकिफ था मैं उसकी सादगी से
ना मैंने कैद रखा, ना उसने हद पार की!

दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है..!!

बात करना नहीं चाहते बस बनाते बहाने झूठे हैं
समझ नहीं आता किस बात पर हमसे रूठे हैं..!!

जब से तुझे देखा है
दिल बस एक ही बात बोलता है
चुराके दिल मेरा गोरिया चली.

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी.

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.

रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में.

तेरा इश्क सागर जितना गहरा
है डूब गया तो निकल ना पाऊं
बस मन करे तैरता रहूं और
चाह कर भी किनारे ना आऊं.

Read More – Romantic Shayari in Hindi

Love Pyar Bhari Shayari

कोई तो करता होगा
हमसे भी ख़ामोश मोहब्बत
किसी का हम भी
अधूरा इश्क़ रहे होंगे.

पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको,
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा,
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको।

इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है.

रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

तुम पर आने वाली हर मुसीबत मेरे सिर आए
मेरी जान तुम्हें मेरी भी उम्र लग जाए..!!

जमाने की उलझनो से निकल
और चेहरे पर हंसी रखा कर
तू मेरी इकलौती जान है अपना ख्याल रखा कर..!!

गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू.

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है.

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको.

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद.

Read More – Love Shayari in Hindi

Good Morning Pyar Bhari Shayari

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है.

यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।।
Good Morning

ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
शुभ प्रभात

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं॥
Love You Meri Jaan

सुबह सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज
में हाथ में चाय का कप और यादोंमें कोई खास हो
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो
सुप्रभात

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना॥
Love You

क्या खूब रिश्ता हैं सूरज और चाँद का
एक डूबता हैं तो एक उगता हैं
एक रात में चमकता हैं
तो एक दिन में उजाला करता हैं
Good Morning

दुआ करता हूँ उस रब से के,
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे,
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर,
जब आप आँखें खोले तो,
खुशियों की बरसात होती रहे॥
Good Morning

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ.

Read More – Good Morning Shayari

Husband Wife Pyar Bhari Shayari

खाने के क्या खाया से लेकर
खाने में क्या बनाऊं तक का सफर जीना है।

कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।

हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती.

चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो
ये दुनिया को बता दूँ.

इरादे अगर दोनों तरफ से पक्के हों तो
भगवान उन्हें मिलाने को
मजबूर हो जाते हैं..!!

मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है
जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है..!!

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर.

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा।

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद.

लोग क्या कहेंगे ये सब बाते बेकार है
एक पल भी तुमसे दूर न रह पाऊ
जान तू मेरा वो प्यार है..!!

Good Night Pyar Bhari Shayari

चहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में,
कुछ तो राज जरुर है इन काली काली रातों में!

हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कैनाथ हो,
गुड नाईट डिअर….!!

फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये जिंदगी खुद भी हंसों
और औरो को भी हँसाते रहो!

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!

सितारों में अगर नूर न होता, तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने जरुर आते,
अगर आप का घर दूर न होता!

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!

तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख़्वाबों में मिल जाउंगा रात में!

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!

आकाश के तारो में खोया है जहां सारा
लगता है प्यार एक-एक तारा
उन तारों में सबसे प्यारा एक ही सितारा
जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा!

रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!!

Read More – Good Night Shayari in Hindi

खतरनाक प्यार भरी शायरी

सुनो आज तुमसे अपने दिल की बात कहता हूं
इस दुनिया में सबसे ज्यादा
प्यार मैं तुमसे करता हूं..!!

सब कुछ है मेरे पास मुझे कुछ नहीं चाहिए
अगर देना ही है तो वक्त देना
जिस पर हक सिर्फ मेरा होना चाहिए..!!

खुदा से मेरी एक सिफारिस है
हम दोनो साथ रहे जिंदगी भर
बस इतनी सी ख्वाहिश है.

सच्चा प्रेम क्या है यह सिर्फ वही इंसान
समझ सकता है जिसने किसी को
प्रेम करके उसे खो दिया हो..!!

अब तो हक़ीक़त में ही मिला करो हमसे,
ख़्वाबों की मुलाक़ातों से अब तसल्ली नहीं होती।

जिंदगी चाहे कैसे भी मोड़ दिखा दे…
लेकिन तुम सदा मेरे साथ ही रहना.

लोग क्या कहेंगे ये सब बाते बेकार है
एक पल भी तुमसे दूर न रह पाऊ
जान तू मेरा वो प्यार है..!!

प्रेम की दुनिया में हुस्न
और उम्र की जरुरत नहीं
दिल जिस पर आ जाए
वही सबसे हसीं लगता है..!!

लड़कों की प्यार भरी शायरी

मैंने खुद को उसमें पाया है और
वह भी मुझ में समाया है लगता है खुदा ने
जैसे उसे मेरे लिए और मुझे उसके लिए बनाया है..!!

आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल के नज़र से प्यार करते हैं,
आप दिखें या न दिखें फिर भी,
हम आपका दीदार करते हैं।

इस प्यार में तुझे पाकर, मेरे सपने सच हो गए!,
कभी तुम अजनबी थे,आज मेरे अपने हो गए!!

दूर रहकर भी चाहत बेमिसाल हो सकती है
इश्क कभी मुलाकातों का
मोहताज नहीं होता..!!

शायद मैं तुम्हें कभी समझा नहीं पाऊंगा
कि मुझे तुमसे कितना प्यार है पर मेरी आंखें
तुम्हें जिंदगी भर इस बात का जवाब देती रहेंगी..!!

भाईचारा जिंदा है यहां क्योंकि
यहां चुनाव नहीं होते..!!

बेवजह ही मुस्कुरा रहा हूं
मैं अब तेरा होता जा रहा हूं.

मुलाकातों का दौर तो कभी हुआ नहीं आपसे
हमारा दिल कह रहा है एक ना एक दिन
तो आप मिलोगे हमसे..!!

तुम पर आने वाली हर मुसीबत मेरे सिर आए
मेरी जान तुम्हें मेरी भी उम्र लग जाए..!!

सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

मेरी जिंदगी में तेरा किरदार रंगीन नजर आता है
मैं भीड़ में रहूं या अकेला
मुझे पहला ख्याल तेरा ही आता है..!!

गजब यह है कि हम खूबसूरत नहीं है
कमाल यह है कि एक शख्स
मुझ पर जान वारता है..!!

प्यार किया है दिल से और हमेशा तुम्हे ही चाहेंगे
एक वादा है जब तक जीयेंगे साथ निभायेंगे.

तेरी आंखों में कभी नहीं आने दूंगा आंसू
बस शर्त यह होगी
मेरी मां को बना लो अपनी सासू..!!

क्यों करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत,
लोग समझते है इस बदनशीब का कोई नही है।

मेरा बस इतना सा ख्वाब पूरा हो जाए
हम दोनों के घरवाले साथ दें
और आप हमेशा के लिए मेरे हो जाए..!!

उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है,
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती..!!

देखा भी उसने और नजर भी फेर ली
इस बदनसीब का दो बार कत्ल हुआ..!!

बात करना नहीं चाहते बस बनाते बहाने झूठे हैं
समझ नहीं आता किस बात पर हमसे रूठे हैं..!!

गजब प्यार भरी शायरी

एक उम्मीद है उस पर एक भरोसा है
खुद पर बाकी सब छोड़ा है
श्री कृष्ण पर..!!

जब से होश संभाला है बस इतना ही जाना है
मां की इज्जत और तुमसे
मोहब्बत हमेशा सर्वोपरि है..!!

हर पुरुष को एक ही पंक्ति में नहीं रखा जा सकता
कुछ पुरुष भी चाहते हैं निस्वार्थ निश्चल प्रेम
जिन्हें जिस्म की ख्वाहिश नहीं होती..!!

तू मेरी टाइमपास नहीं जो तुझे छोड़ दूंगा
तू मेरी मोहब्बत है और तुझे मैं
आखरी सांस तक चाहूंगा..!!

तुम मेरे प्यार पर यकीन कर ना कर
लेकिन मेरा दिल तेरा दीवाना है…
जो तेरे सिवा कहीं और नहीं लग पाता!.

बिना तेरे अब एक पल अच्छा नही लगता
तेरे सिवा मुझे कोई सच्चा नही लगता.

तुम्हारे दिल में मुझे
कुछ इस तरह से जगह दे दो!..
कोई देखे तो आंखों से पता चल जाए
कि दिल का मालिक है ये!..

इरादे अगर दोनों तरफ से पक्के हों तो
भगवान उन्हें मिलाने को
मजबूर हो जाते हैं..!!

दिल की धड़कन मेरे ख्वाबो का तू मौन है
मुझे छोड़ मत जाना तेरे सिवा मेरा कौन है..!!

Pyar Bhari Shayari सिर्फ दिल की बातें कहने का ज़रिया नहीं है, बल्कि ये एक कला है जो कल्पना और हकीकत के खूबसूरत संगम से पैदा होती है. शायर प्रतीकों और تشبیہات (تشبیہات – similes) का सहारा लेकर प्रेम की गहराई को और भी ज़्यादा खूबसूरत बना देते हैं. ये Pyar Bhari Shayari प्रेमी के दिल की बेचैनी को, प्रेमिका की आँखों की मस्ती को और प्यार की हर छोटी-बड़ी खुशी को इतनी खूबसूरती से बयां करती है कि पाठक खुद को उस प्यार की दुनिया में खोया हुआ पाता है.

प्यार के एहसास को गहराई से महसूस करना चाहते हैं? तो Pyar Bhari Shayari ज़रूर पढ़ें. ये शायरी आपको प्यार के जादू में ले जाएगी और आपके दिल को छू लेगी. Pyar Bhari Shayari सिर्फ मनोरंजन का माध्यम ही नहीं है, बल्कि ये हमारे जीवन को समझने का एक खूबसूरत नज़रिया भी पेश करती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Image

 Please wait while your url is generating...