Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi: प्यार, एक ऐसा अहसास है जो शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है, लेकिन जब इसे शायरी के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, तो यह दिल के सबसे करीब पहुंच जाता है। ‘Love Shayari in Hindi‘ हमारे जज्बातों को खूबसूरत अंदाज में पेश करने का एक अनूठा तरीका है। हिंदी शायरी की मिठास और गहराई, हमारे प्रेम के हर पहलू को संजीदगी से उकेरती है। इस ब्लॉग में, हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Love Shayari का संग्रह लेकर आए हैं, जो आपके दिल की बात को न सिर्फ शब्दों में पिरोती है, बल्कि उसे उस खास इंसान तक पहुंचाती है।

चाहे वो इश्क़ की शुरुआत हो, जुदाई का दर्द हो, या फिर मिलने की खुशी, हर मौके के लिए यहां परफेक्ट Love Shayari मिलेगी। Love Shayari का जादू यही है कि यह बिना कहे सब कुछ कह जाती है। जब शब्द कम पड़ जाते हैं, तो Love Shayari आपके दिल की आवाज बनकर आपके साथी के दिल तक पहुंच जाती है। इस संग्रह में आपको ऐसी Love Shayari मिलेंगी जो आपकी भावनाओं को एक नया आयाम देंगी, और आपके रिश्ते को और भी गहरा बना देंगी। हमारे यहाँ और भी शायरी के संग्रह उपलब्ध हैं, जैसे कि Love Shayari in English, Love Shayari in Gujarati, और Husband Wife Shayari, जो आपके हर मूड और मौके के लिए परफेक्ट हैं।

 

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है.

दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ,
इस कदर रखते हैं…❣️🌹

सौ बार तलाश किया हमने,
खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा, कुछ नही
मिला मुझको, मुझ में..🌹

आप दिल से दूर हैं और पास भी,
आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी!

फंसाना भी नही आता,
मनाना भी नही आता,
बड़ी कठिन है ये मोहब्बत,
बहुत प्यार है मुझे उससे पर बताना भी नही आता।।

हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही.

प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे।

लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है.

बहती हवाओं से आवाज आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे तेरे दिल में प्यार इतना की,
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी।

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है.

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।

जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा!

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी,
क्या इत्तेफाक होता है,
प्यार में उम्र नही होती पर
हर उम्र में प्यार होता है।

अब न हम तुझे खोएंगे
अब न तेरी याद में रोयेंगे
अब तो बस हम यही कहेंगे
अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे.

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.

कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में,
इस कदर उतर जाते हैं,
जब उन्हें दिल से निकालो तो,
जान निकल जाती है!

बचाओ लाख दिल को लेकिन,
मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं,
ये शरारत हो ही जाती है!

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ,
बस यही है मेरी ख्वाइश!

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही!

Read More – Romantic Hindi Shayari

Love Shayari in English

Love Shayari in English

Na Koi Kisi Se Door Hota Hai
Na Koi Kisi Ke Krib Hota Hai
Wo Khud He Chal Ke Aata Hai
Jo Jiska Nasib Hota Hai

Sabse Jyada Tumhara jikr karta hun
Mohabbat Hai Tumse
Tabhi To Tumhari Fikr karta hun..!!

Aap Khud Nahi Janti Aap Kitni Pyari Ho
Jaan Ho Hamari Par Jaan Se Pyaari Ho
Duriyon Ke Hone Se Koi Fark Nahi Padta
Aap Kal Bhi Hamari Thi Aaj Bhi Hamari Ho.

Tumhara Pyar Mere Liye Sanson Jaisa Hai
Jara Sa kam hua to
Dhadkan Rukne Lagti Hai..!!

If You Ever Get Tired, Then Tell Us,
We’Ll Lift You Up In Our Arms,
If You Fall In Love With Us Once,
We Will Spread Happiness In Your Path.

Zindagi Ne Mujhe Jab Se Tumse Milaya Hai
Mano lagta hai Jaise Sare gamo Ko
Bhulaya hai..!!

Udas Nahi Hona Kyon Ki Main Saath Hoon,
Saamne Na Sahi Par Aas-Paas Hoon,
Palkon Ko Band Kar Jab Bhi Dil Mein Dekhoge,
Main Har Pal Tumhare Sath Hu!

Aapka Waqt Kitna bhi Bura Kyon Na Ho lekin
Saccha Prem Karne Wala Aapko Kabhi bhi
Akela Nahin Chodta..!!

A Good Heart A Good Nature R 2 Different Issues
A Good Heart Can Win Many Relationships
But A Good Nature Can Win Many Hearts.

Tujhe dekhne Bhar Se
Meri Tabiyat Theek ho Jaati Hai
Isse Jyada Ishq Ka Kya Saboot Chahiye..!!

Jadu Hai Teri Har Ek Baat Me
Yaad Bahut Aate Ho Din Aur Raat Me
Kal Jab Dekha Tha Mene Sapna Raat Me
Tab Bhi Apka Hi Hath Tha Mere Hath Me.

Jaise Shakti Ko Mila Hai Shiv Ka Hath
Vaise hi Pavitra Bandhan Se Judega
Ek Din Tera Mera Sath..!!

Tere Bina Tutkar Bikhar Jayenge,
Tum Mil Gaye To Gulshan Ki Tarah Khil Jayenge,
Tum Na Mile To Jite Ji Mar Jayenge,
Tumhe Paa Liya To Markar Bhi Jee Jayenge.

Aankhon Ki Tamanna Hai Bas Didar Tumhara Ho
Tum Dil Mein Kuch Is Kadar Raho Ki
Har Dhadkan Mein Naam Tumhara Ho..!!

Tera Saath Hai Toh Mujhe Kya Kami Hai
Teri Har Muskan Se Mili Mujhe Kushi Hai
Muskuraate Rehna Isi Tarah Humesha
Kyonki Teri Is Muskan Mein Meri Jaan Basi Hai

Vah thi Vah Hai Aur Vah Hi Hamesha Rahegi
Jab Dil Ek Hai To
Dil Mein Rahane Wali Bhi To Ek Hi Hogi..!!

Sukun Milta Hai Jab Unse Baat Hoti Hai,
Hajaar Raaton Mein Woh Ek Raat Hoti Hai,
Nigah Uthakar Jab Dekhte Hain Woh Meri Taraf,
Mere Liye Wohi Pal Poori Kaaynat Hoti Hai.

Teri Sadgi Mein Hum Kuch Aise Kho Gaye
Humne Pata Bhi Nahi Chala
Ham Kab Tere Ho Gaye..!!

Jane Us Shakhs Ko Kaise Ye Hunar Aata Hai,
Raat Hoti Hai To Aakho Me Utar Aata Hai,
Main Us Ke Khayalo Se Bach Ke Kahan Jaaun,
Wo Meri Soch Ke Har Raste Pe Najar Aata Hai.

Chhoti Moti Baton Par Bhi Nakhre Dikhati Hai
Mohtarma Humse kuch Is Tarah
Ishq Pharmati Hai..!!

Uski Mohabbat Ka Silsila Bhi,
Kya Ajeeb Silsila Tha,
Apna Banaya Bhi Nahi Aur,
Kisi Ka Hone Bhi Na Diya.

Aapki Ada Se Hum Madhosh Ho Gaye,
Aap Ne Palat Kar Dekha To Hum Behosh Ho Gaye,
Yehi Ek Baat Kehni Thi Aapse,
Na Jaane Kyun Aapko Dekhthe Hi Hum Khamosh Ho Gaye.

You Are The Reason For My Smile
The One Who Makes My Life Worthwhile
I Don’T Know What I Would Do Without You
I Just Know I Love You Through And Through

Mere Honton Se Tere Honton Ko Geela Kar Du
Tere Honto Ko Mein Aur Bhi Raseela Kar Du
Tu Es Kadar Pyar Kare Ke Pyar Ki Inteha.

Kitna Pyar Hai Tumse Yeh Jan Lo
Tum Hi Zindagi Ho Meri Is Baat Ko Maan Lo
Tumhe Dene Ko Mere Paas Kuchh Bhi Nahi
Bas Ek Jaan Hai Jab Ji Chahe Maang Lo.

Nazar Chahti Hai Deedar Karna,
Dil Chahta Hai Pyaar Karna,
Kya Bataoon Is Dil Ka Aalam,
Nasib Me Likha Hai Intezar Karna.

Jab Bhi Dekhta Hu Tumhe
Lagta Hai Ye Din Naya Hai
Nigahein Tumko Dekhna Chahti Hai
Mere Dilko Ye Kya Hua Hai

Your Eyes Are Like The Stars In The Sky
Your Lips Are Like The Honey, So Sweet
Your Voice Is Like The Music To My Ears
Your Touch Is Like The Warmth I Need

Mile To Hazaron Log The Zindagi Me ,
Par Wo Sabse Alag Tha Jo Kismat Me Nahi Tha…

Na Ruthna Humse Hum Mar Jayenge,
Dil Ki Duniya Tabaah Kr Jayenge,
Pyar Kiya He Humne Koi Mazak Nahi
Dil Ki Dhadkan Tere Naam Kr Jayenge

Yeh Kaisa Silsila Hai Tere Aur Mere Darmiyaan,
Faasle To Bahot Hain Magar Mohabbat Kam Nahi Hoti.

Tu Shaq Na Kar Mere Jazbato Pe,
Tere Sath Hi Zindagi Meri Khubsurat Hai,
Jitni Ehmiyat Hai Pani Ki Marte Insan K Liye,
Bus Utni Hi Muje Teri Zarurat Hai.

Kachchi Deewar Hoon Thokar Na Lagana Mujhe,
Apni Najron Mein Basaa Kar Na Girana Mujhe,
Tumko Aankhon Mein Tasawwur Ki Tarah Rakhta Hoon,
Dil Mein Dhadkan Ki Tarah Tum Bhi Basana Mujhe.

Kabhi Sambhle Toh Kabhi Bikhar Gaye,
Ab Toh Khud Mein Hi Simat Gaye Hum,
Yun Toh Jamana Khareed Nahi Sakta Hamein,
Magar Pyaar Ke Do Lafzon Se Bik Gaye.

Read More – गजब प्यार भरी शायरी

Sad Love Shayari

Sad Love Shayari

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता.

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं…
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!!

लव शायरी इन हिंदी
लव शायरी इन हिंदी
अब न हम तुझे खोएंगे
अब न तेरी याद में रोयेंगे
अब तो बस हम यही कहेंगे
अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे.

ये प्यारी सी बाते तेरी, 😍
ये प्यारी सी आवाज तेरी, 🎶
ये प्यारी सी 😄 मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी 👀 आँखें तेरी,
मुझे 😜 पागल ही बना गई…. 💘

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं!

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

न चांद की चाहत,
न तारों की फरमाईश है,
तू मिले हर जन्म में,
बस यही मेरी ख्वाईश है !

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी !

मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरूरत नही सिवा तेरे,
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे।

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।

ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जाये!

वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।

Read More – Good Morning Shayari Love

True Love Shayari

True Love Shayari

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे.

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।

हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही.

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।

कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता,
अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता.

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है.

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰

बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी.

उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं.

हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !💚🌹

दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,
तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।❣️

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.

कर सितम कितने भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।🌹

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको!

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं!

जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।

न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये!

2 Line Love Shayari

2 Line Love Shayari

बड़ी मुद्दतों से मिलता है रूह को चाहने वाला,
और देखो मुझे तुम मिल गए !

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है!

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है !💚🌹

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले !

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं.

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं.

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है!

रोशन है तेरे दम से इश्क का जहां,
जो बात मुझमें है वो किसी और मैं कहां !

मिलने को तो दुनिया में,
कई चेहरे मिले पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए !

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं !!

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !💚

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो
को चूम कर !

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !💚🌹

तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की,
तू मेरे कहीँ आस पास है!

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!

ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना.

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही.

जब किसी की रूह में उतर जाता है,
मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं,
लेकिन किसी और के अंदर.

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न
वही खूबसूरत तमाम होता है!

मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !

किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है !

तुमसे मिले हैं जबसे जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाये सबसे !

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल❤️की बातें होतीं हैं !

Love Shayari 2024 New

Love Shayari 2024 New

एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है.

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर.

ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा ..!!💕

अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी.

किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..!!❤️

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!💕

छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,
जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !

मैं बेचैन सा लगता हूं, वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में, वो भीतर मेरे जगती हैं !

तम्मना हो मिलने की तो, बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए, दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..!!🥀

लव शायरी हिंदी में

लव शायरी हिंदी में

तुम्हारे साथ सुबह और तेरे हाथ की चाय
देखो तो मेरे ख्वाब आय हाय..!!

अरब वाली दुनियाँ में ,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है..!!💕

तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है
तुम्हारे सिवा कुछ और देखूँ ही नहीं..!!

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे.

हर लड़के को इग्नोर करती हूं
क्योंकि मैं आपकी हूं और
आपकी ही रहना चाहती हूं..!!

किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..!!💞

दिन हो या रात तुम्हारे ख्यालों का ऐसा असर छाता है
तेरी यादें तेरा चेहरा बस यही नजर आता है..!!

आप और आपकी हर बात
मेरे लिए खास है यही शायद
प्यार का पहला एहसास है.

तुम पर तो गुस्सा करना भी नहीं आता..
न जाने कितना प्यार कर बैठे हैं हम तुमसे.!

उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..!!🥀

तुमसे प्यार किया है तुम्हारे ही साथ निभाएंगे
जब तक है सांसे हम तुमको ही चाहेंगे..!!

रख लो छुपा के किसी, दिल के कोने में यही.
तो इश्क है मेरा एक, दूसरे के बाहो में होने में

प्यार भी हो और जरूरत भी हो तुम
जैसे भी हो मेरे हो तुम..!!

गुज़र गया वो वक़्त, जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए, तो भी तेरा सजदा ना करू

True Love Shayari Status

True Love Shayari Status

सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!

हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ

वक्त चाहे कितना भी बदल जाए,
लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी
नहीं बदलेगा.!

यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे.

नया साल आने वाला है Meri एक
ही मन्नत रहेगी की Hum दोनो
हमेशा साथ रहे..!

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है.!

कुछ नही रखा जान लड़ाई में
ठण्ड बहुत हे आ जाओ
जल्दी से रजाई में..!

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

मर गए तो अलग बात है यार
वरना किसी के कहने से हम
तेरा साथ छोड़ने वाले नहीं हैं..!

इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए.
रोके अपने आपको या होने दिया जाए.!

एक बात हमेशा याद रखना तुम
नही तो कोई और भी नहीं.!

मेरी तकमील में शामिल हैं कुछ तेरे हिस्से भी,
हम अगर तुझसे न मिलते तो अधूरे रह जाते।

जब तुमसे बात नहीं होती तो
पल पल मरते हैं हम तुम्हारी
कसम Meri Jaan तुमसे
बहुत प्यार करते.!!

Latest Love Shayari 2024

Latest Love Shayari 2024

बड़ा मीठा नशा हैं तुम्हारी यादों का,
वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए.!

उसे देखते ही चेहरा कुछ यूँ
खिल जाता है, जैसे उसके
होने से मुझे सब कुछ मिल
जाता है.!

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना
इश्क़ है तेरी मुलाकात पे मेरा
निखरना इश्क़ है.!

छोटे छोटे झगड़ों में मुझे छोड़ने की
बात कह कर रुलाया मत करो क्योंकि
मेरी किस्मत में तुम वैसे भी नही हो.!

जरुरी नहीं कि हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्तें मोहब्बत से ऊंचा मुकाम रखते हैं.!

मोहब्बत का कोई तराजू नही
होता परवाह बताती है कि
प्यार कितना है.!!

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते
तुम ही तुम नज़र आते हो..!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

क्या करोगे हमसे जवाब ए
इश्क़ लेकर कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे.!

मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं.

लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा !!

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की
ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है..!

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।

Love Shayari in Gujarati

તને પ્રેમ કરવાની મારી આદત નથી ☝️ તું મારી જરૂરિયાત છે 😘 તું જ મારી જિંદગી છે. 🥰

જ્યારે પણ કોઈ તમારું નામ લે છે ❣️ ત્યારે ખબર નથી કેમ તમારો ચહેરો દેખાય છે. 😍

અમને સમયની પરવા નથી 👉 પણ જ્યારે તમે મળ્યા 👩‍❤️‍👨 ત્યારે અમે તેની પણ કાળજી રાખવા લાગ્યા. 😊

મારાં નસીબ માં 🌹 બીજું કંઈ હોય કે ના હોય પણ

તારો 💕 સાથ મારે જીંદગીભર જોઈએ છે. 💘

મને મારા પ્રેમ પર એટલી ખાતરી છે ❣️ કે જે મારું બની ગયું છે 👩‍❤️‍👨 તે બીજા કોઈનું ન હોઈ શકે.

મારી છાતીમાં દિલ❤️ છે તું એ દિલની ધડકન છે.

સાચા પ્રેમની કોઈ એક્સપાયરી ડેટ હોતી નથી. ☝️

જીવન સુંદર છે, બધા કહેતા હતા 😀 જે દિવસે મેં તને 🥰 જોયો તે દિવસે મને ખાતરી થઈ ગઈ.

તમારો પ્રેમ મારા માટે પવન જેવો છે 🥰

થોડું ઓછું હોય તો શ્વાસ અટકી જાય છે.

તમારા નામ સાથે મારું નામ ઉમેરવું સારું લાગે છે. 😘 જાણે અમારી છેલ્લી મુલાકત આજની મુલાકત સાથે સંબંધિત હોય.

प्यार की गहराई को समझने और उसे व्यक्त करने का Love Shayari से बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता। ‘Love Shayari in Hindi‘ का यह संग्रह आपके दिल की हर धड़कन को शब्दों में पिरोने का प्रयास है। जब आप अपने जज्बातों को Love Shayari के माध्यम से साझा करते हैं, तो वो सिर्फ शब्द नहीं रहते, बल्कि आपकी आत्मा की आवाज बन जाते हैं।

यह Love Shayari न सिर्फ आपके प्यार को बयान करती है, बल्कि आपके रिश्ते में मिठास और समझदारी का भी इजाफा करती है। चाहे आपके रिश्ते में नई ताजगी की जरूरत हो या फिर उसे और मजबूत बनाने की, ये Love Shayari आपके हर एहसास को बखूबी बयान करती है। तो, इस खूबसूरत Love Shayari के जरिए अपने प्यार को और भी खास बनाएं, और अपने रिश्ते को वो गहराई दें, जिसकी उसे जरूरत है। Love Shayari के इस सफर में, अपने दिल की बात अपने साथी तक पहुंचाएं और अपने प्यार को नए आयाम तक पहुंचाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Image

 Please wait while your url is generating...