Life Shayari in Hindi: जीवन एक सफर है, खुशियों और ग़मों से भरा हुआ। हर मोड़ पर एक नया अनुभव, हर पल में एक अलग सी कहानी। कभी चमकता हुआ सूरज, कभी घनघोरती बरसात, ज़िन्दगी ऐसे ही उतार-चढ़ाव से मिलकर बनी है। इन अनुभवों को शब्दों में पिरोने का हुनर ही Life Shayari कहलाता है। और जब यह Life Shayari ज़िन्दगी के बारे में हो, तो उसकी गहराई और भी बढ़ जाती है।
आज के इस ब्लॉग में हम आपका स्वागत करते हैं, “Life Shayari” की दुनिया में। ये Life Shayari न सिर्फ आपको अपनी ज़िन्दगी के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू कराएंगी, बल्कि उनमें छिपे गहरे अर्थों को भी उजागर करेंगी। प्यार, मोहब्बत, उम्मीद, ग़म, हार, जीत – ये सभी भाव मिलेंगे आपको इन Life Shayari में। आइए, इन शब्दों के सहारे ज़िन्दगी के गहरे समंदर में गोता लगाएँ और खुद को, दूसरों को, और इस खूबसूरत सफर को थोड़ा और गहराई से समझने की कोशिश करें।
इस ब्लॉग के ज़रिए आप न सिर्फ अपनी पसंद की Life Shayari पढ़ सकेंगे, बल्कि उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर कर सकेंगे। साथ ही, “हिंदी शायरी“, “लव शायरी“, “लाइफ स्टेटस” जैसे जुड़े हुए शब्दों को खोजने में भी आपकी मदद मिलेगी।
तो फिर देर किस बात की? आइए, जीवन के रंगों को Life Shayari के शब्दों में सराबोर करते हैं।
Life Shayari in Hindi
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
Shayari on Life
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है अपनी लाइफ के लिए.
Sad Shayari on Life
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है.
Life Motivational Shayari
मैंने सोचा उसको अपना बना लूं
पर वो तो अपना हुआ नहीं
और मैं खुद का रहा नहीं।
2 Line Shayari Life
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
Shayari Single Life
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
Life Zindagi Shayari
ठंड में रात को खिड़कियां भी बंद कर
देता हूं मैं अपने घर की, ना जाने वो क्या
करते है जिनके घर नहीं होते।
Urdu Shayari on Life
हादसों की मार से टूटे अगर जिंदा रहा
जिंदगी जो तूने जख्म दिए वो गहरा ना था
Gulzar Shayari on Life
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ.
Life Gulzar Shayari
क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उससे जलते हैं.
Best Shayari About Life
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
Best Shayari on Life
देखो कितना बदल गया हूं मैं……..😒
ठोकरें खा-खा कर अब संभल गया हूं मै।😐
Life Line Shayari
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!
Single Life Shayari
तमाम उम्र अज़ाबों का सिलसिला तो रहा,
ये कम नहीं हमें जीने का हौसला तो रहा।
लाइफ शायरी हिंदी में
धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
जो दिल के सच्चे होते हैं उनको
ज़िन्दगी अक्सर अकेला कर देती है.
इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।
पहले भी जीते थे, मगर जब से मिली है जिंदगी,
सीधी नहीं है, दूर तक उलझी है जिंदगी,
अच्छी भली थी दूर से, जब पास आई खो गई,
जिसमें न आए कुछ नजर वो रोशनी है जिंदगी।
सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी, अब तुझसे नहीं डरते हम।
कशमकश में कट गई सारी जिंदगी,
तन्हाई ने जीने न दिया और जुस्तजू ने मरने।
हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़
गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर
जिंदो में न
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
छोटी सी जिंदगी है
हस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नही..!
इंसान के किरदार की दो ही मंज़िलें हैं,
दिल में उतर जाना या दिल से उतर जाना.
Deep Shayari on Life
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िन्दगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
तोह कोई भरोसा करके रोया.
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है,
अपनों के अपनों पर इल्जाम बहुत हैं,
शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ,
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है।
वक़्त अगर एक सा होता,
तो इंसान की पहचान कैसे होती.
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।
हर इंसान अपनी ज़ुबान के पीछे छिपा हुआ है,
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो.
हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..
मेहरबानी जमाने की… अब ये दिल मासूम ना रहा,
पत्थर तो नही बना पर अब मोम भी ना रहा..!!
ज़िंदगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुर आएगा,
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो।
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में मजा है
और मजे में हम हैं।
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..
4 Line Shayari on Life in Hindi
जिंदगी भर याद रहते है मुश्किल में
साथ देने वाले और मुश्किल में
साथ छोड़ने वाले !
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!
ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है,
इंसान का जहीन होना गुनाह है…
कायरता समझते हैं लोग मधुरता को,
जुबान का शालीन होना गुनाह है।
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में मजा है
और मजे में हम हैं।
कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.
दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं,
पर काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।
सुना है इस महफिल में कई
सारे शायर है
तो सुनाओ वो वाली शायरी
जो दिल के आर पार हो जाए
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
हर पल नया साज है जिंदगी
एक नई आवाज है जिंदगी
कितना हंसे, कितना रोए
इसका हिसाब है जिंदगी
2 Line Shayari on Life in Hindi
ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो,
की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए,
और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए।.
मंज़िलें क्या हैं, रास्ता क्या है
हौसला हो तो फ़ासला क्या है.
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर.
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
सिर्फ आवाज देने से लोग रुका नही करते,
देखा भी जाता है, की पुकारा किसने है..!
पहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।
जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है.
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो.
बह जाने दो आंखों से आंसुओं को आज,
हर सितम हसीन हो वक्त का ये ज़रूरी तो नही।
आसान है सब याद कर के उदास हो जाना,
बहुत मुश्किल है सब याद रख कर मुस्कुराना.
सिर्फ आवाज देने से लोग रुका नही करते,
देखा भी जाता है, की पुकारा किसने है..!
आज में जीने वाला परिंदा हूं,
इसलिए अभी तक जिंदा हूं..!
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
पल भर तेरे साथ में जो सुकून मिला था
काश वो पल मेरी लाइफ का आखरी पल होता.
अजीब तरह से गुजर रही है ज़िन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ और मिला कुछ.
जाने कब आ के दबे पाँव गुजर जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।
Motivational Life Shayari
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।
बात सिर्फ इतनी सी है लाइफ की राहों में
साथ चलने वालो को हमसफर नहीं कहते.
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं
ए ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं.
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो.
वक्त आने पर बदलना पड़ता है
पांव में छाले लिए चलना पड़ता है
अगर चाहिए एक अच्छा मुस्तकबिल
तो जवानी में ही संभलना पड़ता है।
समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा,
एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है
और दूसरी तरफ कहती है
वक़्त किसी का इंतजार नही करता.
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से.
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।
मैं सोचता हूँ बहुत ज़िंदगी के बारे में
ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए.
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
काटों में रह कर भी हम ज़िन्दगी जी लेते है
हर ज़क्म को अपने हाटों से सी लेते है
जिस दोस्त को केह दिया दोस्त का हाथ
हम ऊस हाथ से ज़हर भी पि लेते है.
फुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर,
नाकाम ज़िंदगी की मुकम्मल किताब हूँ मैं।
Life Shayari in English
Kabhi milan kabhi judai likh diya,
Ab tumse na milna mazburi hai meri,
Isliye hamney apni zindgi ka naam
Inzaar rakh diya.
Mere hathon se meri takdir bhi
Vo le gaya, aaj apni aakhri,
tasveer bhi vo le gaya.
Kabhi-kabhi ham anjane me
Vakt par paav rakh dete hai,
Isiliye jindai muh ke bal gira deti hai.
Tum bhee kar ke dekh lo mohabbat
Kisi se, jaan jaoge ki ham
Muskurana kyon bhool gye.
Life ek minute me nhi badalti
Par ek minute me liya gya
Faisla Life badal deta hai.
Jinke chehre pe hamesha smile
Rehti hai,
Wahi log zindagi mein bahut,
Roye hote hai.😭
Aaj mera vaqt bhi,
Meri haalat dekh kar ro pada,
Aur bola kharab mein chal raha hu,
Aur saja tumhe mil rahi hai.
N jane jindagi ka ye kaisa daur hai,
Insaan khamosh hai,
Aur online kitna shor hai.
Kabhi-kabhi ham anjane me
Vakt par paav rakh dete hai,
Isiliye jindai muh ke bal gira deti hai.
Jo hashil na Hoti hai
Bas vahi yaad rhata hai,
Baki deti to bahut kuch hai
Jindagi.
Dil ki aawaz sunta nahi koi,
Ankhon ka kahna manta nahi koi,
Hum to apni jaan bhi luta de kushi se,
Par ehmiyat iski janta nahi koi.
Roye kuch is tarah se,
Mere jism se lag ke vo,
Aisa laga ki jaise kabhi,
Bewafa na the vo.
Kisne kaha alag Hona,
Ishq ki haar hain,
Jo pyar bichad gaya,
Aakhir wo bhi to pyar hain.
Sad Shayari on Life
मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं.
हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के
सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं,
ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
कुछ आग आरज़ू की उम्मीद का धुआँ कुछ,
हाँ राख ही तो ठहरा अंजाम ज़िन्दगी का।
लिखने वाले ने किया खूब लिखा है
ज़िन्दगी जब मायूस होती है तभी तो महेसूस होती है.
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं.
कितना और बदलूं खुद को
ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे।
सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे.
काटों में रह कर भी हम ज़िन्दगी जी लेते है
हर ज़क्म को अपने हाटों से सी लेते है
जिस दोस्त को केह दिया दोस्त का हाथ
हम ऊस हाथ से ज़हर भी पि लेते है.
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।
ऐ ज़िन्दगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।
Life Shayari का सफर यहीं खत्म नहीं होता। यह तो वो सिलसिला है, जो हर सांस के साथ, हर अनुभव के साथ नया मोड़ लेता रहता है। उम्मीद है कि इस ब्लॉग में दी गई Life Shayari ने आपके दिल को छुआ होगा और आपको ज़िन्दगी को देखने का एक नया नजरिया दिया होगा।
Life Shayari को बस पढ़ना ही नहीं है, बल्कि उसे महसूस करना भी है। अपने आसपास देखें, ज़िन्दगी के छोटे-छोटे पलों में भी Life Shayari छुपी हुई है। फूलों की खुशबू, बारिश की फुहार, सूरज की किरणें – ये सब मिलकर ज़िन्दगी की एक खूबसूरत Life Shayari रचते हैं।
इस ब्लॉग को पढ़ते हुए अगर आप खुद भी कोई Life Shayari रचना करते हैं, तो हमें ज़रूर लिखें। हम आपकी Life Shayari को अपने ब्लॉग पर जगह देना पसंद करेंगे। आखिरकार, Life Shayari तो हर किसी के दिल में होती है, बस उसे लफ्ज़ देने की ज़रूरत होती है।
तो फिर मिलते हैं, अगली बार ज़िन्दगी के शेरों और शायरी के साथ।