Instagram Post Shayari: आजकल की ज़िंदगी सोशल मीडिया के बिना अधूरी सी लगती है। और इंस्टाग्राम तो मानो हमारी ज़िंदगी की एक खास खिड़की बन चुका है, जहां हम अपनी खुशियों, ग़मों, और यादों को दुनिया के साथ शेयर करते हैं। मगर कभी-कभी सिर्फ तस्वीरें ही काफी नहीं होतीं, भावनाओं को भी तो शब्दों का सहारा चाहिए। यहीं पर आती है Instagram Post Shayari की अहमियत।
Instagram Post Shayari कुछ लफ़्ज़ों का ऐसा जादू है जो पल भर में दिल को छू लेती है। और जब बात हो इंस्टाग्राम पोस्ट की, तो छोटी, पर गहरी Instagram Post Shayari आपकी तस्वीरों में जान डाल सकती है। इस ब्लॉग में हम आपका स्वागत करते हैं, “Instagram Post Shayari” की दुनिया में।
यहां आपको मिलेंगी, ऐसी Instagram Post Shayari जो न सिर्फ आपकी तस्वीरों के मूड को बयां करेंगी, बल्कि आपके फॉलोअर्स को भी लुभाएंगी। प्यार का इज़हार हो या ज़िन्दगी का कोई सबक, ये Instagram Post Shayari हर तरह के इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए उपयुक्त हैं। इसके अलावा, आपको यहां मिलेंगे कुछ टिप्स, कैसे आप अपनी खुद की Instagram Post Shayari लिख सकते हैं।
तो देर किस बात की है? आइए, शब्दों के जादू से अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को और भी ज़्यादा खास बनाएं। इस ब्लॉग के ज़रिए आप न सिर्फ शायरियां पढ़ पाएंगे, बल्कि “Gulzar Shayari“, “Romantic Shayari“, “Whatsapp DP Images“, जैसे जुड़े हुए शब्दों को खोजने में भी आपकी मदद मिलेगी।
Instagram Post Shayari
मेरी आँखों के जादु से
अभी तुम कहा वाकिफ हो
हम उसे भी जीना सिखा देते हे
जिसे मरने का सौक हो…☠️
डरते तो हम किसी के बाप से भी नही
बस Respect नाम की चीज
बीच मे आ जाती हे…☝️
मैं बस खुद को अपना मानता हूँ !
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ !
भले नाम बड़ा नही है हमारा
लेकिन फिर भी आजतक
हमने कभी काम छोटे नही किये….😇
मेरे लफ्जों से न कर
मेरे किरदार का फेसला
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकिगत ढूंढते ढूंढते…💀
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
हम भी नवाब है लोगो की अकड़
धुएं की तरह उड़ाकर औकात सिगरेट
की तरह छोटी कर देते है!!
नवाबो के तो शौक गंदे होते हैं
अरे हम तो दिल के बादशाह हैं
जो सुनते भी दिल की है
और करते भी दिल की हैं…🖤
वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमें पा ना सकी
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे…😎
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले _जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है !!
Attitude Instagram Post Shayari
हमारे जिँदगी की कहानी
कूछ ऐसी है जिसमे Hero भी हम
और Villain भी हम…😈
हमारी कदर उन्हें तब ही होगी
जब मतलब के रिश्ते
और रिश्तों का मतलब समझ आएगा…🥀
ऐसी वैसी बातों पर ध्यान मत दो,
हम बाप है तुम्हारे हमें ज्ञान मत दो।
सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है।
लायक नहीं हु में नालायक हु में
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में !
अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देखकर हँसते है कल वो हमारे गुलाम होंगे।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!!
मुझे हराकर कोई
मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है
लेकिन धोखा देने वालों को
मै दुबारा मौका नही देता…😇
ना तो बिका हूँ
ना ही कभी बिक पाऊंगा
ये ना समझना मै भी हज़ारो जैसा हूँ…😇
लड़की की हंसी और कुते की ख़ामोशी !!
पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए !!
Read More – Two Line Attitude Status In Hindi
Shayari for Instagram Post
हम भी दरिया है
हमे अपना हुनर मालूम हे
जिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता हो जायेगा…🌌
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हम से,हर
हालात में जीने का हुनर आता है हम में॥
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो !!
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे !!
आज हमारा नाम ना हुआ तो क्या हुआ,
एक दिन हमारा ये सपना भी पूरा होगा।
हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही
ओर जो दुश्मनी करे मुझसे मां कसम उसे छोड़ते नही.!!
मुझसे नफरत करने वाले लोग मेरी कामयाबी से जलते हैं,
ऐसे लोगो के आगे, हम सीना तान के चलते हैं।
जी भर गया है तो बता दो
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…😎
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।
ना नजर बुरी है ना मुँह काला है
अपना कोई क्या बिगाडेगा
अपने सिर पे तो डमरू वाला है…🕉️
Read More – Muskan Shayari
Instagram Photo Post Shayari
शोख नही हमे मशहूर होने का
पर क्या करे इस चेहरे को
लोग देखते ही पहचान जाते हैं…❤️
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए.
सोच सोच कर दिमाग का दही ना करें
भगवान ने जिंदगी जीने के लिए दी है
पोस्टमार्टम करने के लिए नहीं..!!
दुश्मनी गलती से भी की !!
तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ !!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना !!
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु !!
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं.
जो खोटे सिक्के कभी न चले बाजार में,
वो कमियां ढूंढ रहे हैं हमारे किरदार में!
आदतें अलग हैं
मेरी दुनिया वालों से
कम दोस्त रखता हूँ
पर लाजवाब रखता हूँ…🖤
ना तड़पाएगी
ना दिल को धड़कायेगी
अपनी वाली तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी…😅
मेरी ख़ामोशी को
कमजोरी ना समझ ऐ काफिर
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है…🔥
Read More – 2 Line Shayari on Life in Hindi
Best Shayari for Instagram Post
बन्दा खुद की नज़र में
सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी…😎
हम मरेगें भी तो उस अंदाज से
जिस अंदाज में
लोग जीने को भी तरसते है…🥰
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन !!
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे !!
आज हमारा नाम ना हुआ तो क्या हुआ,
एक दिन हमारा ये सपना भी पूरा होगा.
ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत हैं,
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत है.
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये…🙏
वो लोग कभी किसी के नही हो होते,
जो दोस्त और रिश्तों को कपड़ो की तरह बदलते हैं.
अकेला आया था, अकेला ही जाऊंगा
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा.
Love Instagram Post Shayari
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है.
नमक’ की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग ‘स्वादानुसार’ इस्तेमाल कर लेते हैं…!!
रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में.
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है
सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है.
आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम.
रब से मिला सबसे सुंदर उपहार हो तुम
एक बात कहूं मेरा सच्चा वाला प्यार हो तुम..!!
गुलामी तो हम खुद की भी नही करते
तो फिर मोहब्बत की तो बात ही और है..!
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद.
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे.
Read More – 2 Line Love Shayari
Sad Instagram Post Shayari
आज ढलती हुई शाम ने जब रंग बदला
मुझको बदले हुए कुछ लोग याद आ गए!
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता.
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है.
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर के ही छोड़ती है…!!
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद.
तेरी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं आएंगे
देखना एक दिन हम तुम्हारे बिना मर जाएंगे..!!
जब से तुझे देखा है
दिल बस एक ही बात बोलता है
चुराके दिल मेरा गोरिया चली.
जरुरत नहीं है हमे🍁 आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था !
कुछ तकलीफ़ें ऐसी होती हैं
जिनपर माफ़ तो किआ जा सकता है
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता.
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ.
Read More – Sad Shayari For Boys
Hindi Instagram Post Shayari
यह जमाना भी क्या क्या सितम ढाया है
जो कभी हंसते थे महफिलों में
आज उन्हें भी तनहाइयों में रुलाया है..!!
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं !!
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है!!
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता !!
मैं क्या करूं यही करना है इंतिजार मुझे,
इसी जगह तो मिला था वो पहली बार मुझे ।
महादेव खुश रखना उस चेहरे को ,
जिसे देखकर हम खुश होते हैं ।।
मुझे जमाने🌼 के पीछे चलना 💐नहीं आता मैं
जमाने से एक कदम आगे चलता हूं.
Romatic Instagram Post Shayari
अगर हो इजाजत तेरी वफा
में हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे
तुमसे मिलकर किसी और से मिलने की चाह ना रही
शायद तुम मेरी हर खुशी का पूर्ण विराम हो..!!
जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि,
नजारों की जरुरत होति है.
मैं शब्दों से समझा तो दूं कि बेपनाह इश्क है
तुझसे पर यह बात तेरे दिल में
उतारू भी तो कैसे..!!
तेरा इश्क सागर जितना गहरा
है डूब गया तो निकल ना पाऊं
बस मन करे तैरता रहूं और
चाह कर भी किनारे ना आऊं.
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे!!
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती.
इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर
देख आए वही लोग ही समझदार
निकले जो किनारे से लौट आए.
Read More – Love Standard Whatsapp DP
हमारा जीवन अनुभवों से भरा होता है, जिनमें कई प्रकार की भावनाएं होती हैं। इन्हीं भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हम अक्सर शायरी का सहारा लेते हैं। आज के डिजिटल युग में, इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ हम अपने विचारों और भावनाओं को साझा कर सकते हैं। Instagram Captions के माध्यम से, हम अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी भावनाओं को जोड़ सकते हैं। चाहे वह खुशियों की बात हो, दुःख का सामना करना हो, या फिर किसी खास मौके पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करना हो, शायरी एक आदर्श माध्यम है।
इंस्टाग्राम पर Breakup Shayari का भी अपना एक खास महत्व है। जब दिल टूटता है, तो उस दर्द को बयां करना कभी-कभी मुश्किल होता है। ऐसे में, शायरी हमारे अंदर के दर्द को शब्दों में बदलने में मदद करती है। जब हम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्रेकअप शायरी पोस्ट करते हैं, तो यह न केवल हमारी भावनाओं को व्यक्त करता है, बल्कि हमें उन लोगों के साथ भी जोड़ता है जो शायद समान परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। यह एक सांत्वना का कार्य करता है, और हमें याद दिलाता है कि हम अकेले नहीं हैं।
इसके अलावा, Husband Wife Shayari भी इंस्टाग्राम पर बहुत लोकप्रिय है। शादीशुदा जीवन की खूबसूरती और चुनौतीपूर्ण समय को व्यक्त करने के लिए शायरी एक सुंदर तरीका है। ये शायरी कपल्स को अपनी भावनाओं को एक-दूसरे के साथ साझा करने का अवसर देती है। कभी-कभी प्यार भरे पल और कभी-कभी रिश्ते की कठिनाइयाँ, दोनों ही तरह की भावनाओं को शायरी के माध्यम से खूबसूरती से व्यक्त किया जा सकता है।
Instagram Shayari Post करने का यह चलन न केवल हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देता है, बल्कि दूसरों के साथ जोड़ने का भी एक अद्भुत माध्यम है। Instagram Captions, Breakup Shayari, और Husband Wife Shayari के माध्यम से, हम अपनी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को खूबसूरती से साझा कर सकते हैं। यही शायरी की ताकत है; यह हमें शब्दों के जरिए जोड़ता है, हमारी भावनाओं को व्यक्त करता है, और हमें एक दूसरे के करीब लाता है।