Happy Birthday Shayari in Hindi: जन्मदिन जिंदगी का एक खास पल होता है, जश्न मनाने और खुशियां बांटने का खूबसूरत अवसर. इस दिन हम अपने चाहने वालों को उनके अस्तित्व और उनके साथ के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. Happy Birthday Shayari सिर्फ शब्द ही नहीं होते, बल्कि वे प्यार, स्नेह और आशीर्वाद का एक माध्यम होते हैं. और जब ये शुभकामनाएं Birthday Shayari के रूप में व्यक्त की जाती हैं, तो इनमें एक अलग ही मिठास घुल जाती है. Birthday Shayari शब्दों का ऐसा जादू है जो सीधे दिल को छू लेता है और जन्मदिन के माहौल को और भी खास बना देता है.
इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ खूबसूरत Birthday Shayari पेश करने जा रहे हैं. ये Birthday Shayari हर तरह के रिश्तों के लिए हैं, चाहे वो आपका प्रेमी हो, आपका दोस्त हो, आपका जीवनसाथी हो या आपका कोई खास रिश्तेदार. उम्मीद है कि इन Birthday Shayari के माध्यम से आप अपने प्रियजनों के जन्मदिन को और भी यादगार बना सकेंगे. आप इसे अपने Hindi Whatsapp Status के तोर पे भी शेर कर सकते है.
Happy Birthday Shayari in Hindi
हंसते रहो तितली के जैसे, खिलते रहो गुलाब के जैसे,
जिंदगी रोशन हो सूरज के जैसे, खुशियां मिले तुम्हें इतनी की
होठों की मुस्कान कभी कम ना हो!
-जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना मैसेज🔸 से ना जुबान से
ना गिफ्ट से ना🔸 पैगाम से
आपको🔸 जन्मदिन मुबारक हो
सीधे दिल और जान से !
जन्मदिन की🔸 बधाई !
दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से!
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे!!
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम, तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से!
-हेप्पी बर्थडे!
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,
Happy Birthday to You!!
घरती से आसमान तक नाम हो आपका
खुशियों का हर चमन हो आपक
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
ईश्वर करे सारा जहा हो आपका
जन्मदिन की शुशकामनाए.
उगता हुआ 🔸सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल 🔸खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ 🔸दे नहीं सकता,
देने वाला लंबी उम्र दे 🔸आपको.
🎂जन्मदिन की शुभकामनाएं.🎂
जन्म दिन को आप को ढेरों शुभकामनाएं,
ओर बहुत बहुत बधाई हो ईश्वर आप को,
लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन दें!
-हैप्पी बर्थडे!
ख़ुशियों से भरे पल मुबारक आपको,
जन्मदिन के ये लम्हे मुबारक आपको!
-जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
Read More – Best Birthday Wishes
जन्मदिन शायरी
खुसी से हमेसा 🔸बीते तुम्हारा ये हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ कदम 🔸आपके पड़े,
वहा फूलो🔸 की बरसात हो.
।। जन्मदिन मुबारक हो 🔸आपको ।।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
Happy Birthday
तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,
तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
दिल से निकली हे दुआ हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशिया,
गम न दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी!
-हैप्पी बर्थडे डिअर!
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी!
-Happy Birthday!
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें!
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार
और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।
जन्मदिन 🔸के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब 🔸मुबारक,
जिंदगी जो लेकर🔸 आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं 🔸सौगात मुबारक.
🎂जन्मदिन की शुभकामनाएं.🎂
हैप्पी बर्थडे शायरी
ये दिन 🌞 ये महीना 🗓️ ये तारीख 📅 जब जब आई,
हमने प्यार ❤️ से जन्म-दिन 🎂 की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा 🕯️ पर नाम लिख दिया दोस्ती 🤝 का,
इसकी रोशनी ✨ में चाँद 🌕 जैसी तेरी सूरत समायी.
जन्मदिन 🎉 की शुभकामनायें 🎈
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!!
जब तलक ये ज़मीं आसमां रहे,
ऊपर वाला तेरी ज़िन्दगी सलामत रखे।
Happy Birthday to You!!
ऊपर वाला आपको बुरी नज़र से बचाये,
आपको सबसे पहले अपने आप पर भरोसा करना सिखाये।
जन्मदिन की शुभकामनाएं”
दिल से मेरी🔸 दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां 🔸भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से🔸 भरा रहे दामन तुम्हारा।
🎂🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए🎂🎂
हर मन्नत पूरी हो तुम्हारी,
जन्नत से भी ज्यादा खुशियां मिले तुम्हें,
सबका प्यार और दुलार मिले तुम्हें!
Happy Birthday Dear!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिंदगी मे इतना हँसाए आप को!
-Happy Birthday Dear!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे!
Happy Birthday Dear!
Happy Birthday Shayari in English
Heart Touching Birthday Shayari
खुशी 😊 से हमेशा बीते तुम्हारा हर दिन 🕰️
हर सुहानी 🌅 रात हो,
जिस तरफ कदम 👣 आपके पड़े,
वहाँ फूलों 🌸 की बरसात 🌧️ हो.
।। जन्मदिन मुबारक हो 🎉 आपको ।।
फूलो ने कहा🔸 खुशबू से,
खुशबू 🔸ने कहा बादल से,
बादल ने कहा🔸 लहरों से,
लहरों 🔸ने कहा सूरज से,
वही हम कहते है🔸 आपको,
🎂🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए🎂🎂
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
चारों दिशाओं में नाम हो तुम्हारा,
तरक्की हो इतनी हर जगह पर काम हो तुम्हारा,
इसी कामना के साथ मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा!
-जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में,
परियाँ गा रही है मंगल बहारों में,
सुनने में आया है की आज है जन्मदिन उसका
जो एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में।
ज़िन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो ज़िन्दगी दे आपको!
जन्मदिन की बधाई हो!!
हर लम्हा 🔸आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान🔸 रहे,
जिसके साथ🔸 महक उठे आपकी जिन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो🔸 इंसान रहे।
🎂🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए🎂🎂
तेरी हर ख़ुशी पे दुआ हमारी हो,
जीवन के हर सफ़र में तेरे साथ हम रहें,
यही दुआ हमारी हर दिन और हर पल के लिए हो!
-Happy Birthday My Love!
सूरज को किरणें मुबारक, आशिक को आशिकी मुबारक,
तारों को झिलमिलाहट मुबारक,
और हमारी ओर से आपको जन्मदिन मुबारक!
-जन्मदिन मुबारक हो!
Happy Birthday Shayari for Friend
दोस्त! 🤗 लाखों में मिलता है
तुझ जैसा दोस्त 💖 और करोड़ों में
एक मिलते हैं 🌟
हेप्पी बर्थडे 🎂 डियर! 🎈
आपके पास 🔸दोस्तों का खज़ाना है ,
पर ये दोस्त आपका 🔸पुराना है ,
इस दोस्त को 🔸भुला न देना कभी , क
्यूंकि ये दोस्त आपकी 🔸दोस्ती का दीवाना है।
जनमदिन मुबारक हो…
खुशियां तुम्हारे दर पर आए
गमों को घर से दूर भगाएं
इसी कामना के साथ
आओ दोस्त तुम्हारा जन्मदिन मनाएं..!!
हम दुआ करते है 🔸आपके जन्मदिन पे,
ना तूटे 🔸कभी दोस्ती तुम्हारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ🔸 हम आपको
और वो खुशियाँ🔸 होगी प्यारी प्यारी..!!
🎂HAPPY BIRTHDAY🎂
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार..!!
अब तक के सबसे अद्भुत इंसान और
मेरे अपने सबसे अच्छे दोस्त को
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं !
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है!
-हैप्पी बर्थडे!
Happy Birthday Love Shayari
तेरी धड़कन 💓 ही ज़िंदगी का किस्सा 📖 है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा 🧩 है मेरा।
मेरी मोहब्बत 💖 तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता 💞 है मेरा!
-Happy Birthday 🎉 Dear! 🎈
दिया इतना प्यार मुझे लफ्जो में कैसे बताऊं,
रहो खुश हमेशा तुम, खुदा से बस यही मैं चाहूं!
-Happy Birthday Dear!
बार बार दिन ये आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
यही है मेरी आरजू।
जन्मदिन की शुभकामनाये।
सितारों से आगे भी कोई🔸 जहाँ होगा
जहाँ के सारे 🔸नजरो की कसम
आपसे प्यार वहां भी कोई और🔸 ना होगा..!!
🎂 HAPPY BIRTHDAY 🎂
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गयी,
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी,
किरणे सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन के तारे करें तुम्हारा स्वागत.
-Happy Birthday Dear!
आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो.
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं!
-हेप्पी बर्थडे माय लव!
कुछ सोचने बैठता हु तो
तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलना चाहता हु तो
तेरा ही नाम आ जाता हैं
कब तक छुपाऊ
अपने मन की बातो को
तेरी हर बात पर मुझे
प्यार आ जाता है.
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ!
-Happy Birthday!
आपका जन्मदिन हैं “बहुत ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं
हमेशा सबके दिल के “पास”….और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
मैं लिख दूं 🔸तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा🔸 फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती🔸 दुनिया से लेकर आऊं मैं,
के सारी महफिल सज जाए🔸 हसीं नजारों से !!
🎂🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए🎂🎂
Happy Birthday Shayari Wishes
आपके जन्मदिवस 🎂 पर ईश्वर 🙏 से
यही प्रार्थना 🕊️ करते हैं कि आप सदैव
आगे बढ़ते रहें 🚀 और नई ऊंचाइयां ⛰️ प्राप्त करें!
जन्मदिन की हार्दिक बधाई 🎉!
आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!!
है दुआ कि 🔸 खुशियां बेशुमार मिले आपको
ख़ुदा की रहमत का भण्डार 🔸मिले आपको
लबों पर बनी रहे🔸 मुस्कान आपके सदा
इस जन्मदिन पर जहां का सारा 🔸प्यार मिले आपको !
एक दुआ है कोई गिला नहीं हो,
ऐसा प्यार का फूल जो आज तक खिला ना हो,
आज मिले वो सब आपको,
जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो!
-जन्मदिन की शुभकामनाए!
खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
जन्म दिन मुबारक हो!
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक 🔸हो आपको
ख़ुशियों का ये 🔸लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार ,और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
Wish You A Very Happy Birthday
भगवान बुरी 🔸नजर से बचाए आप को,
चांद सितारों से 🔸सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप 🔸भूल ही जाओ,
खुदा जिन्दगी 🔸इतना हंसाए आप को।
🎂🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए🎂🎂
बनकर नई सुबह नई बहार आई है,
संग में खुशियों का खुमार लाई है,
रहोगे हँसते यूँ ही आप ज़िंदगी भर,
ख़ुदा ने खुद हाथों से आपकी ज़िंदगी सजाई है!
-जन्मदिन मुबारक!
Happy Birthday Shayari Status
आपके जन्मदिन 🎂 पर हम देते हैं ये दुआ 🙏,
खुशियाँ 😊 आपके दामन से कभी न हों जुदा 💫,
खुदा की रहमतों 🌟 में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट 😄 न जाए।
ज़िंदगी की कुछ 🔸खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने🔸 ले लो हमसे,
भर दे रंग जो 🔸तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक 🔸बाद ले लो हमसे..
हैप्पी बर्थडे
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!!
खुशी की महफिल सजती रहे,
खुबसुरत हर पल खुशी रहे,
आप इतना खुश रहे जीवन में की
खुशी भी आपकी दीवानी रहे!
जन्मदिन की ढेर सारी शुभाकामंएं!
कुछ ऐसा हो की सब को आप पे गुरुर हो,
आज वक्त का तू गुलाम है,
पर कल वक्त भी तेरा गुलाम हो।
Happy Birthday”
हर ख़ुशी पर🔸 हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो🔸 आपका,
गम कभी🔸 करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा 🔸आपका.
जन्मदिन की 🔸हार्दिक शुभकामनाएँ.
आपका जन्म दिन हैं 🔸“ख़ास”
क्यूँकि आप 🔸होते हैं सबके दिल के “पास” और
आज पूरी हो आपकी🔸 हर “आस”
🎂जन्मदिन की शुभकामनाएं.🎂
दुआएं 🔸खुशिया मिले आपको खुदा से,
रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों🔸 पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशियां मिले 🔸आपको।
🎂🎂जन्म दिन 🔸बहुत बहुत मुबारक हो🎂🎂
प्यार से भरी ख़ुशी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना न करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको!
-Happy Birthday Dear!
Birthday Shayari न सिर्फ शुभकामनाएं देने का एक अनोखा तरीका है, बल्कि ये रिश्तों में गहराई लाने का भी काम करती है. Birthday Shayari के लफ्जों में छिपी भावनाएं जन्मदिन वाले के दिल को छू लेती हैं और उन्हें आपका अपार प्यार और स्नेह का एहसास दिलाती हैं.
तो देर किस बात की, इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई Birthday Shayari को इस्तेमाल करें या फिर उन्हें प्रेरणा मानकर अपने शब्दों में जन्मदिन की शायरी रचें. यकीन मानिए, आपका ये छोटा सा प्रयास आपके रिश्तों में मिठास घोल देगा और जन्मदिन के जश्न को और भी यादगार बना देगा. जन्मदिन मुबारक हो!