Good Night Shayari (गुड नाईट शायरी): क्या आप दिन भर की भागदौड़ के बाद शांत और सुकून की नींद पाना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं! “Good Night Shayari” का हमारा संग्रह आपके लिए मधुर सपनों की दुनिया का द्वार खोल देगा।
इन खूबसूरत Good Night Shayari में आपको मनमोहक शब्द मिलेंगे जो आपकी आत्मा को शांति प्रदान करेंगे. आप पाएंगे कोमल भावनाओं से भरी Good Night Shayari जो आपके प्रियजनों के लिए आपके प्रेम को व्यक्त करने में आपकी मदद करेंगी. साथ ही साथ, हमारी शांत तस्वीरें आपके मन को तनावमुक्त कर देंगी, जिससे आपको रात भर आरामदायक नींद आएगी.
चाहे आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए रोमांटिक अंदाज़ में शुभ रात्रि कहना चाहते हैं, या अपने दोस्तों के साथ बंधन को मजबूत करना चाहते हैं, या फिर अपने परिवार को प्यार जताना है, तो यह Good Night Shayari संग्रह आपके लिए ही बनाया गया है. यहां तक कि आप खुद के लिए भी शांत और सुकून देने वाली Good Night Shayari, Hindi Love Shayari, Romantic Shayari चुन सकते हैं ताकि रात भर आराम से सो सकें.
तो देर किस बात की? Good Night Shayari पढ़ें, अपने प्रियजनों को सुंदर सपनों की शुभकामनाएं दें और उन्हें रात की खामोशी में याद दिलाएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं. आप इन Good Night Shayari को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्त और परिवार भी मधुर स्वप्नों में खो जाएं.
Good Night Shayari in Hindi
ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी.
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
शुभ रात्रि
होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़रो से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतज़ार रात का,
शायद सपने मे ही आपसे मुलाकात हो जाए..!
Good Night Have a Sweet Dream
बिना मैसेज किए मेरा दिल बोर हो रहा है,
इस दिल में कुछ हल्का सा शोर हो रहा है,
की कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा कोई खास,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही सो रहा है।
Good Night.. !!
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
गुड नाईट
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा जनाब,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है..!
Good Night
इस दिल की किताब में सिर्फ उनका गुलाब था,
मेरी रात की नींद में सिर्फ उनका ख्वाब था,
करते हो कितना प्यार जब हमने ये पूछा उनसे,
हम मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये उनका जवाब था।
लव यू गुड नाइट..!
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है
चाँद ढलने को आया है अब आप सो भी जाओ,
अपने किसी खास के खयालो में खो भी जाओ,
जरूर कर रहा होगा आपका कोई बेसब्री से इंतज़ार,
उनके ख्वाबो में उनसे मिलने तो जाओ।
Sweet Dreams
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की और गोर देखो तो,
हमारी और से आपको गुड नाईट कहने आया है..!
Good Night
युद्ध भूमि की गीता ने ही सबको
राह दिखाई है गीता के बिना यहां
मुक्ति किसने पाई हैं..!!
अपने काम को इतने बेहतर
तरीके से करो,
कि काम को भी गर्व हो कि
तुम उसे कर रहे हो !
Love Good Night Shayari
चांदनी बिखर गयी है तुम्हारी चाहत में
बस रातों का इन्तजार अभी बाकी है
मेरे ख्बोंवा में आकर फिर से मुस्कुरा दो
हो जाने दो अभी जो प्यार बाकी है।
रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चांद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये।
मेरे दिल का ख्याल वो रखने लगे हैं
अपने लवों पर सवाल वो रखने लगे
आने लगे हैं रोज मेरे ख्वावों में
दिल के किताब में वो गुलाब रखने लगे हैं.
हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कैनाथ हो,
गुड नाईट डिअर
खामोश रात में चाँद-तारे मुस्करा रहे
दिल के आँगन में जुगनू टिम-टिमा रहे हैं
मेरे दिल दरवाजे पर कुछ हलचल हुई है
लगता है आप मेरे ख्वावों में आ रहे हैं।
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!
किसी हसीन से सपनो में खोने लगे हो
रफ्ता रफ्ता किसी और के होने लगे हो
इन्तजार में हम अभी तक जाग रहे हैं
तुम हो कि चैन से सोने लगे हो.
यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना प्रिय
तुम्हारे गुड नाईट MSG का इंतेज़ार करते हैं।
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
एक चाँद मेरे खावों का महल हो गया है
सूनी रातों का कोई गजल हो गया है
मुझसे मिलकर अभीतक मुस्करा रहा है
लगता है खिल कर कोई कँवल हो गया है.
मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
मेरा मेसेज आने से लगता है पास तू मेरे होती है।
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!
Emotional Good Night Shayari
आप मेरे सपनों की रानी हैं,
एकमात्र जिसे मैं हर रात
अपने सपनों में देखना चाहता हूं।
तुम्हारी रात अच्छी बीते। शुभ रात्रि।
समय एक भागा हुआ भूत है
हम इससे जितना ले सके
उतना कम ही है.
हमें दूरियाँ की कुछ ऐसी आदत लगी है,
कोई पास आए तो डर सा लगता है!
चांद की चांदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है.
तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से,
मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है!
सुखी जीवन का एक ही मूलमंत्र है,
जो हमारे पास है वही सबसे बेहतरीन है!
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।
याद उन्हीं की आती है जिन्हें
हम अपना समझते हैं, जैसे
कि आप..!
जिंदगी में उस इंसान का दिल कभी मत तोड़ना,
जो आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है!
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
Good Night
ये रातें भी बड़ी अजीब होती है, नींद आए या ना आए,
पर किसी की यादें जरुर लेकर आती है!
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,
अच्छे नहीं लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना.
अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं तो
एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर,
हमें एक बार दिल से लगा लेना।
Good Night Dear
जिंदगी एक रात है, जिसमे ना जाने
कितने ख्वाब है, जो मिल गया वो
अपना है, जो टूट गया वो सपना है..!
लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर..
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे..
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का,
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे.
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
न जाने कैसे उस शख्स को यह हुनर बखूब आता है,
जब भी रात होती है वो मेरे ख़्वाबों में उतर आता है,
उसके हर पल के एहसास से बच के जाऊं कहां,
क्योंकि वो तो मेरी सोच के हर मंजिल पर टककरा जाता है।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।
तुम्हारी झुकती हुई पलकों को सलाम हमारा,
तुम्हारे मीठे ख़्वाबों को आदाब हमारा,
तुम्हारे दिल में बसा रहे प्यार का एहसास सदा,
तुम्हारे लिए इस रात का यही खास पैगाम है हमारा।
Good Night !!
देखा फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात आ गई,
हम बैठे थे सितारों के पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई।
Good Night
Good Night Shayari Images
दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों के पर्दे गिरा लीजिए!!
चाहे जीवन में कुछ भीं छोड़ देना…
पर मुस्कुराना और उम्मीद कभी
मत छोड़ना
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चांद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
अच्छी नींद के साथ सोना और
नई उम्मीद के साथ जगना. आपका
आने वाला कल आज से बेहतर हो.
आप हर पल मुस्कुराते रहें.
इस प्यारी सी रात में प्यारी
सी नींद से पहले. प्यारे से
सपनों की आशा में प्यारे से
अपनों को मेरी तरफ से..!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है कभी
हंसाती है तो कभी रुलाती है पर
जो हर हाल में खुश रहते हैं. जिंदगी”
उनके सामने सर झुकाती है.!
Romantic Good Night Shayari
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में
कुछ तो राज़ ज़रूर है इन काली काली रातों में !!
शुभ रात्रि!!
चांदनी रात बड़ी देर के बा’द आई है
लब पे इक बात बड़ी देर के बा’द आई है
झूम कर आज ये शब-रंग लटें बिखरा दे
देख बरसात बड़ी देर के बा’द आई है.
बड़े सपने देखने वाले अपने
सपनों की उड़ान किसी से
पूछकर नहीं भरते!
हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बांहों में अपनी,
फिर बताए तुम ही जिंदगी, तुम ही हमारी कायनात हो
इश्क़ के शोले को भड़काओ कि कुछ रात कटे
दिल के अंगारे को दहकाओ कि कुछ रात कटे
हिज्र में मिलने शब-ए-माह के ग़म आए हैं
चारासाज़ों को भी बुलवाओ कि कुछ रात कटे.
दुनिया में सिर्फ दिल दिल ही ही है
है जो बिना आराम किए काम
करता है. इसलिए उसे खुश रखो
चाहे अपना हो या अपनों का.
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह
अनमोल नहीं होता।
चांद तारों से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइए रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!
ख़्वाबों से न जाओ कि अभी रात बहुत है
पहलू में तुम आओ कि अभी रात बहुत है
जी भर के तुम्हें देख लूं तस्कीन हो कुछ तो
मत शम्अ बुझाओ कि अभी रात बहुत है.
रात को रात का तोहफा नहीं देते
फूल को फूल का तोहफा. नही देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हैं
लेकिन चाँद को चाँद का. तोहफा नहीं देते.
हो आज प्यार का जादू,
और एक यादगार पल बन जाए,
तुम बस आ जाओ ख्वाबों में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाए,
गुड नाईट जान.
सुनो जनाब मशहूर होना पर मगरूर ना होना…
कामयाबी के नशे में चूर ना होना…
मिल जाए सारी कायनात आपको.
सोचते रहते हैं अक्सर रात में
डूब क्यूं जाते हैं मंज़र रात में
किस ने लहराई हैं ज़ुल्फ़ें दूर तक
कौन फिरता है खुले-सर रात में.
Good Night Shayari in English
Ho Mubarak Apko Ye Suhani Raat,
Mile Khwabo Me Bhi Khuda Ka Saath,
Khule Jab Apki Aankhe To,
Dhero Khushiya Ho Apke Saath.
Raat Kafi Ho Chuki Hai..
Ab Chiragh Bujha Dijiye..
Ek Haseen Khwab Rah Dekhta Hai Apki…
Bas Palko Ke Parde Gira Dijiye..
Kitni Jaldi Se Mulakaat Gujar Jaati Hai,
Pyaas Bujhti Nahi Barsaat Gujar Jaati Hai,
Apni Yaadon Se Kaho Ki Yun Naa Sataya Kare,
Neend Aati Nahi Aur Raat Gujar Jaati Hai.
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स शायरी
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है !
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.
पूनम की रात में चांद बदल जाता है,
वक्त के साथ इंसान बदल जाता है,
सोचते है कि आपको तंग ना करें
मगर सोचते सोचते प्लान बदल जाता है.
हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये,
जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये.
Good Night !
चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा है
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए
हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं।
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!
प्यार छुपता नहीं आँखे झुकाने से
दिल रुकता नही किसी के समझाने से
हम आपको याद करते है जीने के बहाने से
क्यों की रुक जाती है धड़कन
आपको भूल जाने से.
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए.
ना दिल में आता हूं,
ना दिमाग में आता हूं,
अभी सोता हूं,
कल फिर ऑनलाइन आता हूं.
ना चाँद की चाहत,
ना सितारो की फरमाइश
हर जनम आप जैसे दोस्त मिले,
बस यही है मेरी ख्वाहिश.
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !
Good Night Shayari for Boyfriend
रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो।
खुशी हो या गम हमेशा की तरह
रोज गुड नाइट बोलेंगे हम..!!
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो,
पर Kiss हमारा हो.
तुम्हे किसी की नजर ना लगे और
लगे तो बस लंबी उम्र की दुआ लगे।
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना एसएमएस दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
गुड नाइट किए बिना सो रहा है.
मनपसंद शख्स अगर मिल जाए
तो छोटा घर भी महल लगता है..!!
होता है अंधेरा तो जल्दी है लाइट
मेरी जान सो जाओ अब आपको गुड नाइट..!!
रोशनी को कहते हैं अंग्रेजी में लाइट
रात बहुत हो गई है अब सो जाओ गुड नाइट..!!
नजरें तुम्हें देखना चाहें तो
आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आए तो
सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नही आते
पर, सपने आपके ही आएं तो
हमारा क्या कसूर..
कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा.
गुड नाईट शायरी
इस प्यारी सी रात में प्यारी
सी नींद से पहले प्यारे से
सपनों की आशा में प्यारे से
अपनों को मेरी तरफ से..!
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो..
!!!.. गुड नाइट..!!!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ
किसी को अपना बना लो या
किसी के हो जाओ…
!!!.. गुड नाइट..!!!
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये !
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाने आयें,
आपको इतने प्यारे सपने आये कि नींद में भी,
आप हकीकत में मुस्कुराओ।
Good Night🌃
Good Night Sad Shayari
तुम मानो या ना मानो हम याद करेंगे..
तुम समझो ना समझो हम ऐतबार करेंगे.
क्या करे ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है.
तुम मैसेज करो ना करो हम इंतजार करेंगे.
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी!
प्यार वो हम को बेपनाह कर गए,
इस जिंदगी में हम को तन्हा कर गए,
चाहत थी उनके इश्क में फनाह होने की,
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गए!
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हम ने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए?
Good Night!
जो भी आता है एक नई चोट देकर चला जाता है,
माना मजबूर हूँ मै लेकिन पत्थर तो नहीं!
जिंदगी में आपकी एहमियत बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह दिखा नहीं सकते.
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं. इससे ज्यादा
आपको समझा नहीं सकते…
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते।
Good Night
साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहना चाहिए,
जो निभाना चाहते है वो मौत की दहलीज
तक साथ नहीं छोड़ते!
हम फूल तो नहीं पर महकना जानते हैं.
बिना रोये गम भुलाना जानते हैं.
लोग खुश होते हैं हमसे क्योकि.
हम बिना मिले ही रिश्ते निभाना जानते हैं.
Good Night Shayari for GF
रात की तरह अंधेरा गायब हो
तुम्हारी जिंदगी से
सुबह की सवेरे की तरह
खुशियों का बसेरा हो तुम्हारी जिंदगी..!!
देखो रात फिर आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात फिर आ गयी।
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी।
आप हमें याद करो चाहे ना करो पर हमारी
आदत है आपको याद करके सोने की दिल से प्यार से.
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो
स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है.
पतंग को कहते हैं अंग्रेजी में Kite
मेरे जानू को स्वीट सा Good Night..!!
पता नहीं कितना नाराज़ है वो मुझसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती.
रोती रही मै रात भर पर फैसला न कर सकी,
तू याद आ रहा या मैं याद कर रही।
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती |
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती।
इसलिए भी रात को घर से निकल आता हूँ मैं,
सर्दियों के चाँद को अहसास इ तन्हाई न हो।
जो लोग अच्छे होते है वो हमेशा
मेरे मन के बेहद करीब रहते है
और उनमे से एक आप हो।
Good Night Shayari For Dost
चमकते चांद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेंकते-फेंकते मुझे भी नींद आने लगी.
फूलों की महक को चुराया नही जाता,
चांद की रोशनी को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ये दोस्त तुम,
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को
भुलाया नही जाता।
जिंदगी में आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा आपको समझा नही सकते..!!
जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो.
खूबियां इतनी तो नहीं किसी का
दिल जीत सके
लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे
कि भूलना भी आसान नहीं होगा.
मुझे रुला कर सोना,
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली,
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियां कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
बस यही दुआ है रब से
मेरे दोस्त की हर रात अच्छी हो।
Friends Good Night Shayari
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए।
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं !
दोस्ती पे जीना, दोस्ती पे मरना,
सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना…
दोस्ती फूल है उसको संभाल के रखना….
टूटे ना दिल किसी का इतना ख्याल रखना….!!
शुभ रात्रि
मेरे हर कदम के साथ,
रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे,
और सफर आसान होता गया।
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.
सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है।
भगवान अगर दोस्ती का रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना करता कि,
अजनबी लोग भी अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं।
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
New Good Night Shayari Images
टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।
हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आंखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं.
तेरे पैगाम के इंतज़ार में दिन गुज़ार दिया,
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में।
शुभ रात्रि
जैसे तारे ऊपर चमकते हैं,
मेरे विचार हमारी यादों के साथ चमकते हैं।
यहाँ मीठे सपनों की एक रात और
आपकी चमक से भरे कल का वादा है।
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको GOOD NIGHT
कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते !
चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी।
Good Night
सोते हुए को जगाएंगे हम,
आप की नींदे चुराएंगे हम,
हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,
आप को आएगा गुस्सा लेकीन,
उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम।
दुखों को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
शुभरात्रि।
सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता।
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए बहुत ही प्यारी और दिल को छू लेने वाली ‘Good Night Shayari’ का संग्रह पेश किया है। ये Good Night Shayari न सिर्फ आपके रात को मिठास और शांति से भर देंगी, बल्कि आपके प्रियजनों के साथ भी उन्हें भेजकर उनके दिलों को छू लेंगी। इन Good Night Shayari की सुंदरता और माहौल को आपके रात को अद्वितीय बना देगी। तो आइये, अगली बार जब आप Good Night कहें, तो इन Good Night Shayari का उपयोग करें और अपने प्रियजनों को स्पेशल महसूस कराएं। गुड नाईट!