Dard Bhari Shayari: Dard Bhari Shayari दिल की गहराइयों से निकलने वाले भावों को शब्दों में पिरोने का एक अनमोल तरीका है। जब दिल टूटता है, जब कोई अपना दूर हो जाता है, या जब जीवन की राह में कठिनाइयाँ आती हैं, तब Dard Bhari Shayari ही वह माध्यम होती है जो हमारे दर्द को व्यक्त करने में मदद करती है। Dard Bhari Shayari उन अनकहे शब्दों का संगम है जो दिल के दर्द को खूबसूरती से बयां करते हैं।
हर इंसान के जीवन में कभी न कभी ऐसा समय आता है जब वह अकेलापन महसूस करता है। ऐसे समय में Dard Bhari Shayari दिल को सुकून और शांति देती है। यह वह कला है जो भावनाओं को बिना बोले बयां करती है। Dard Bhari Shayari हमारे दुखों को कम करने का काम करती है और हमें यह अहसास दिलाती है कि हम अकेले नहीं हैं।
Dard Bhari Shayari न केवल दिल के दर्द को समझती है, बल्कि उसे अपनी शैली में प्रस्तुत भी करती है। इस ब्लॉग में, हमने सबसे बेहतरीन और भावुक Dard Bhari Shayari को संग्रहित किया है, जो आपके दिल को छू जाएँगी और आपके दुख को शब्दों में ढालकर आपको सुकून प्रदान करेंगी। हमारे पास New Hindi Shayari 2024 का भी शानदार संग्रह है।
Dard Bhari Shayari
दर्द 💔 को मुस्कुराकर 😊
सहना 😌 क्या सीख 📚 लिया,
सबने 🌍 समझ 🤔 लिया कि
मुझे 🙅♂️ तकलीफ 🤕 नही होती। 😅
उसने 💔 दर्द 🩸 इतना दिया कि सहा 😢 ना गया,
उसकी 💑 आदत 🌀 सी थी इसलिए रहा 🚶 ना गया,
आज 📅 भी रोती 😭 हूं उसे दूर 🚶♀️ देख 🌠 के,
लेकिन 💔 दर्द 🤧 देने 🎁 वाले से यह 🗣️ कहा 🙊 ना गया. 😔
पलकों 👀 में आंसू 💧 और, दिल ❤️ में दर्द 🤕 सोया 😴 है।
हंसने 😄 वालों को क्या 😄 पता? 🤷♀️
रोने 😢 वाला किस 🙁 कदर रोया 😭 है।
इतना 💔 रोया 😭 मेरी 👤 मौत 💀 पर मुझे 🤫 जगाने 🌅 के लिए मैं 🙇♂️
मरता 💀 ही क्यों 🤔 अगर वह 🚶♂️ रो 🥺 देता मुझे 🤗 पाने 🤲 के लिए।
तेरे 💑 बाद 🕰️ हमारा 👥 हमदर्द 🤕 कौन 🤷♂️ बनेगा !!
हमने 👫 तो सब 💔 छोड़ 🚫 दिया तुझे 🙆♀️ पाने 🤗 की जिद 🙌 में !!
तू 💕 चाहेगी 🌼 मुझे 🙋♂️ मेरी 💑 तरह 🚶♂️ और,
जब 🕰️ कोई 💔 छोड़ 🚶♂️ देगा तुझे 🙋♀️ तेरी 💔 तरह 🤕।
नज़र 👁️ और नसीब 🍀 में भी
क्या फर्क है यारों ❓
नज़र 👁️ उसे ही पसंद 🥰 करती है
जो नसीब 🍀 में नहीं होता. 😔
उसने 💔 दर्द 🩸 इतना दिया कि सहा 😢 ना गया,
उसकी 💔 आदत 🔄 सी थी इसलिए रहा 🚶 न गया,
आज 📅 भी रोती 😭 हूं उसे दूर 🌠 देख 🧐 के,
लेकिन 💔 दर्द 🥺 देने 🎁 वाले से यह 🗣️ कहा 🙊 न गया! 😞
नफरत 💔 बदसूरती 👹 से नहीं बदसूरत 💔 दिल ❤️ से होती है,
क्योंकि धोखा 😖 तो खूबसूरत 😍 चेहरे 😃 ही देते हैं. 😔
दर्द 🥺 इतना था मेरे 👤 दिल ❤️ में मैं 🗨️ बता 🗣️ ना सका आंखों 👀 में आंसू 💧 है
फिर भी गिराना 🙁 पता 🤷 चला 📢 गया वह 💔 शख्स 👤 हमेशा के
लिए पर मैं 🗨️ अपने 💔 दिल ❤️ की बात 🗨️ बता 📢 ना सका. 😞
खुद 👤 ही रोए 😭 और खुद 👤 ही चुप 🤐 हो गए,
ये सोचकर की कोई 👥 अपना 👫 होता तो रोने 😢 ना देता!! 🙁
दर्द भरी शायरी हिंदी में 2023
अपना 🤝 बनाकर फिर कुछ दिन 📆 में
बेगाना 🚶 बना दिया, 😔
भर गया 💓 दिल ❤️ हमसे तो मजबूरी 😓
का बहाना 🤷 बना दिया। 😞
कभी 🤞 जो कहते थे तुम्हे 🗨️ कभी ना रोने 😭 देंगे,
आंसू 💧 भरी आंख 🙄 लेकर तुझे 🚶♀️ कभी सोने 😴 देंगे,
आखिर वहीं हमारी 💔 आंख 👁️ का आंसू 💧 बन 🤔 गए,
जो कहते थे तुमको 🗣️ कभी खोने 😢 ना देंगे. 😔
कभी 🌦️ रो 🥺 के मुस्कुराए 😃
कभी 🌦️ मुस्कुरा 😄 के रोए 😢
जब भी 📆 तेरी याद 📷 आई 🤔 तुझे भुला 🚫 के रोए 😢
एक 🧐 तेरा ही तो नाम 📝 था जिसे हज़ार 📊 बार 📅 लिखा ✍️
जितना 📜 लिख 🖊️ के खुश 😊 हुए उस से ज़यादा 🙁 मिटा 📝 के रोए. 😞
सुना 🙉 था प्यार ❤️ अंधा 👁️ होता है
मगर इस अंधे 👁️ प्यार ❤️ ने तो मुझे
पूरी 🌍 दुनिया 🌎 दिखा 🌟 दी।
तकदीर 🌌 के आईने 🪞 में मेरी 📸 तस्वीर 🖼️ खो 🚫 गई,
आज 📅 हमेशा 🕐 के लिए मेरी 👤 रूह 💭 सो 🛌 गई,
मोहब्बत ❤️ करके क्या 😢 पाया मैंने,
वो 🗨️ कल 📆 मेरी 👤 थी आज 📆 किसी और 🚶 की हो 🆗 गई !! 🙁
चाहते 💕 नहीं थे उनसे 🤷 दूर 🚶 होना,
पर दूरिया 🌌 इतनी 📏 थी की मिटाई 🧽 ना गई। 😔
Shayari On Dard
किसी 💔 का दिल 💓 दुखाकर
अपने 🙅♂️ लिए खुशियों 🌈 की
उम्मीद 😕 मत रखना. 😔
बस 🚶 सह 🤷 सकता हूं इस दर्द 🥺 को,
कहने 🗣️ को कुछ 🤐 बचा नहीं है,
उसके 🚶♀️ जाने 🚶♂️ के बाद ज़िन्दगी 🌅 में,
अब और 🙅♂️ कुछ रहा 🚶♂️ नहीं है. 😢
यूंही 🤔 नहीं याद 📸 आते हैं वो 🧒 बचपन 👶 के दिन,
जिंदगी 🌄 के बोझ 🎒 से तो हल्का 🌤️ ही था वो स्कूल 🏫 बैग. 😌
हम 🤗 आपसे 🤝 दूर 🗺️ है तो कुछ 🙁 गम 😥 नही, दूर 🛤️ रह कर भी
भूलने 🤦♀️ बाले हम 🧍♂️ नही, दूर 🏞️ रह कर मुलाकात 👋 नही हो
पाती 🤝 तो क्या हुआ, तेरी 📷 यादे 🧠 भी किसी 🤝 मुलाकात 👋 से कम 🙁 नही। 😔
तेरे 💑 ना होने 🚫 से कुछ 🔄 नहीं बदला
बस 📆 कल 🌅 जहाँ दिल ❤️ होता था
आज 📅 वहाँ दर्द 🥴 होता है 💔
तुझे 🙋♀️ किया 🤷 कभार 🔄 के तेरी 📸 यादों 🧠 ने मुझे 🙋♂️ किस 🗣️ तरह सताया 😞
कभी 📆 अकेले 🚶 में हँसा 😄 दिया तो कभी 📆 अकेले 🚶 में रोल 😢 दिया
उन 🤔 लोगों का क्या 🤷 हुआ होगा
जिनको 🤝 मेरी 👥 तरह गम 😢 ने मारा 🩸 होगा
किनारे 🏖️ पर खड़े 🚶♂️ लोग 🙍♂️ क्या 🤷 जाने
डूबने 🌊 वाले 🌊 ने किस 🗣️ किस 🗣️ को पुकारा 🙏 होगा।। 😞
Dard Sad Shayari
रोने 😢 की सजा ⛓️ न रुलाने 😥 की सजा है,
ये दर्द 💔 मोहब्बत ❤️ को निभाने 💌 की सज़ा है,
हँसते 😄 हैं तो आँखों 👁️ से निकल 🌊 आते हैं आँसू 💧!
ये उस 🤷 शख्स से दिल 💓 लगाने 🤝 की सज़ा है ! 😔
मेरा 👤 ख़याल 🧠 ज़ेहन 🤯 से मिटा 🚫 भी न सकोगे,
एक 🕐 बार जो तुम 🙋♂️ मेरे 💔 गम 😞 से मिलोगे,
तो सारी 📆 उम्र 🌄 मुस्करा 😃 न सकोगे. 😊
दर्दे 💔 दिल ❤️ की आह 🤦♀️ तुम 🤷 ना समझोगे कभी,
हर दर्द 🩸 का मातम 🖤 सरेआम 📢 नहीं होता !
तेरा 💑 होकर भी मैं 👤 तनहा 🚶♂️ ही रहा
मुझे 💬 तन्हाइयों 🌌 की आदत 🔄 हो गयी
सोच 🤔 तेरे 💑 नाम 📝 पर मिट 📜 जाने 🚫 वाले को
क्यों तेरे 💑 ही नाम 📜 से नफरत 😡 हो गयी। 😞
नज़र 👀 और नसीब 🍀 में भी
क्या फर्क 🤷 है यारों
नज़र 👀 उसे ही पसंद 🥰 करती है
जो नसीब 🍀 में नहीं होता
दिल ❤️ तोड़कर 😢 मुस्कुरा 😃 रही हो आज,
देखना 🧐 एक 📅 दिन तुम्हें भी पछताना 🤦♂️ होगा।
सीख 📚 जाओ 🙇♂️ वक़्त ⌛ पर
किसी 🙋 की चाहत 💑 की कदर 🙌 करना
कहीं 🗺️ कोई 💔 थक 🏃 ना जाए
रोज़ 😔 उदास 🙁 होते है हम,
और रात 🌙 गुजर जाती है,
कहने 🗣️ को तो जी 🌞 रहे है लेकिन,
हर पल 🕰️ हर लम्हा ⏳ सांस 👃 निकलती जाती है. 😓
सफेद 🤍 लिबास 🧥 उसे 🤵 बहुत 🤩 पसंद 🥰 था मगर,
आज 📅 जो हम 🧔 कफन ⚰️ में लिपटे हैं,
तो वो 🙍 रोता 😢 क्यों है. 😞
इतना 😥 रोया 😭 मेरी 👤 मौत ⚰️ पर मुझे 🙋 जगाने 🙇♂️ के लिए मैं
मरता 💀 ही क्यों अगर वह 🙍 रो 🙁 देता मुझे पाने 🏃♂️ के लिए.
जरा 👌 सी गलतफहमी 🤨 पर
न 🚫 छोड़़ो किसी 🤝 अपने 🤗 का दामन 🙌
क्योंकि जिंदगी 🌞 बीत 🚶 जाती है
किसी 🙋 को अपना 🤝 बनाने 🤝 में 🤗 😞
Dard Bhari Shayari in Hindi 160
वो 🚶♀️ नही आती 💔 पर अपनी 🏹 निशानी 🏆 भेज 💌 देती है,
ख्वाबो 🌙 में दास्ताँ 📖 पुरानी 📜 भेज 💌 देती है,
उसकी 🤔 यादों 🧠 के पल ⏳ कितने 🙏 भी मीठे 🍬 हैं,
मगर कभी 🕰️ कभी आँखों 👀 में पानी 💧 भेज 💌 देती है। 😢
बंसिरी 🎵 से सीख 📚 ले ए ज़िन्दगी 🌄 सबक 📝 जीने 🤩 का
कितने 🤯 छेद 🕳️ है सीने 👕 में फिर भी गुनगुनाती 🎶 रहेती है. 😌
रोज़ 😔 उदास 🙁 होते है हम,
और रात 🌃 गुजर 🌜 जाती है,
कहने 🗣️ को तो जी 🌞 रहे है लेकिन,
हर पल 🕰️ हर लम्हा ⏳ सांस 👃 निकलती 🌬️ जाती है. 😞
जो 🤷♂️ भी हुआ 🔄 उसे 📜 भुल 🙅♂️ जाते है,
उसकी 🧠 यादों 🤔 को सपनों 🌌 में सजा 🎨 जाते है।
वक़्त ⏳ नूर 🌟 को बेनूर 🌑 कर 🔄 देता है,
छोटे 🙁 से जख्म 🤕 को ताज़ा 🆕 कर 🔄 देता है,
कौन 🤷 चाहता है मोहब्बत 💑 से दूर 🚷 होना,
लेकिन वक़्त ⏰ सबको मजबूर 🤐 कर 🔄 देता है। 😔
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
Dard Shayari
सौ 💯 दर्द 😫 छिपे हैं सीने 👕 में,
मगर अलग ही मजा 🎉 है हँस 😄 के जीने 🌞 में..!! 😅
दुआ 🙏 करना दम 💨 भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे 💑 दिल 💓 से हम 🤗 निकले. 😌
दर्द 😔 मुझको ढूंढ 🕵️ लेता है रोज
नए 🆕 बहाने 🤷 से…
वो हो गया है वाकिफ 😎 मेरे
हर 👍 ठिकाने 🗺️ से…
मोहब्बत 💞 का तो एहसास 🌟 नहीं हमको ,
तन्हाइयों 🌌 ने हमें संभाला 🤗 है ।
हर 📜 दर्द 😞 दुनिया 🌍 का बना 🏠 मेरा निवाला 🏡 है ,
तुम्हें 🙋♂️ खुशियों 😃 ने तो हमें 🙁 गम 😢 ने पाला 🌱 है।।
ना 🚫 रहा करो उदास 😢 किसी 🤷♂️ बेवफा 💔 की याद 😪 में,
वो 😎 खुश 😄 है अपनी 🌎 दुनिया 🌍 में तुम्हारी 🌎 दुनिया 🌍 उजाड़ 🌪️ के। 😓
अगर 🛒 बिकने 🏷️ पर आ 🚶 जाओ तो
घट 📉 जाते हैं दाम 💲 अक्सर
ना 🚫 बिकने 🏷️ का इरादा 🤔 हो तो
कीमत 💰 और बढती 📈 है
प्यार 💞 सभी को जीना 🌞 सिखा 📚 देता है,
वफा 💖 के नाम 🏷️ पर मरना 💀 सिखा 📚 देता है,
प्यार 💏 नहीं किया 💔 तो कर के देख 🤷♂️ लो यारों,
जालिम 😡 हर दर्द 😫 सहना 🥺 सिखा 📚 देता है.
मेरे 💔 दर्द 😔 का जरा 💭 सा हिस्सा 🧩 लेकर तो देखो,
सदियों 🕰️ तक याद 🤔 करते रहोगे तुम 🤗 भी. 😭
एक 🙏 बात सदा 📅 याद 🧠 रखना दोस्त 🤝 सुख 😄 में
सब 🙌 मिलते है, लेकिन दुख 😢 में सिर्फ भगवान 🙏 मिलते है. 🙏
आँसू 😢 भी आते हैं और
दर्द 😫 भी छुपाना 🙈 पड़ता है
ये 🌍 जिंदगी 😅 है साहब यहां
जबरदस्ती 😤 भी मुस्कुराना 😄 पड़ता है। 😁
Dard Bhari Shayari in Hindi Download
तुम 🤝 पर भी यकीन 🙌 है और
मौत 😵 पर भी एतबार 🙏 है,
देखते 😳 हैं पहले कौन मिलता 🤔 है
हमें दोनों का इंतजार 😅 है।
सफ़र 🚗 भी तुमने कराया 🚶♂️ था मोहब्बत 💞 की कश्ती 🚣♂️ पे,
अब नज़रे 👁️ ना फ़ेर, मुझे डूबता 🌊 हुआ भी देख 👀।
मेरी 💓 आँखों 👀 में
यही हद 🔝 से ज्यादा बेशुमार 💫 है
तेरा 💑 ही इश्क़ 💖 तेरा 💔 ही दर्द 😔
तेरा 💏 ही इंतज़ार 🕒 है
उसे पाया नहीं लेकिन उसको खोना भी नहीं है,
उसके बगैर आंसू लेकर रोना भी नहीं है,
प्यार का रुख नफ़रत में कुछ इस कदर बदला,
अब सोचते है कि उसका कभी होना भी नहीं है.
दिल 💓 की ख्वाहिश 👫 को नाम 📛 क्या दूँ,
प्यार 💖 का उसे पैगाम 💌 क्या दूँ,
इस दिल 💔 में दर्द 😢 नहीं यादें 📜 है उसकी,
अब यादें 🤔 ही मुझे दर्द 😥 दे तो उसे इलज़ाम ❌ क्या दूँ.
कितने 🤔 बहाने 🙌 बनाके आपसे 🤝 बात 🗨️ करते
हैं,हर 🕒 पल हर घड़ी 🕰️ आपको महसूस 🙏
आज 📆 के बाद
ये रात 🌙 और तेरी 👉 बात 🗨️
नहीं होगी
में 👈 खुश 😄 हूँ कि तेरी 👉 नफ़रतों 👎 का ेल 🕴 अकेला 🙋 वारिस 🙇 हूँ
वरना मोहब्बत 💘 तो तुझे 👉 बहुत से 🙌 लोग 🚶 करते हैं 🥰
Ek Dard Bhari Shayari
ना 🙅♂️ मेरा दिल 💓 बुरा था
ना 🙅♂️ उसमे कोई बुराई थी
बस 🎲 नसीब का खेल 🎯 है,
क्योंकि किस्मत 🌠 में जुदाई 💔 थी।।
अगर 🤷♂️ वो खुश 😄 है देखकर आंसू 😢 मेरी आंखों 👀 में
तो रब 🙏 की कसम हम 🙅♂️ मुस्कुराना 😄 छोड़ देंगे
तड़पते 🥺 रहेंगे उसे 👉 देखने के लिए
लेकिन उसकी 👉 तरफ नज़रें 🧐 उठाना 😪 छोड़ देंगे।
अगर 🤷♂️ वो खुश 😄 है देखकर आंसू 😢 मेरी आंखों 👀 में
तो रब 🙏 की कसम हम 🙅♂️ मुस्कुराना 😄 छोड़ देंगे
तड़पते 🥺 रहेंगे उसे 👉 देखने के लिए
लेकिन उसकी 👉 तरफ नज़रें 🧐 उठाना 😪 छोड़ देंगे।
एक दिन हम भी कफन 🪦 ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन 🌍 के तोड़ जायेंगे
जितना जी चाहे सता लो मुझको 😢
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
हम हंसते 😄 तो हैं लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने 🤣 के लिए
वरना ज़ख्म 😔 तो इतने हैं कि
ठीक से रोया 😥 भी नही जाता।
तुम मेरी लाश 💀 पर रोने 😭 मत आना
मुझसे बहुत प्यार ❤️ था ये जताने 🤗 मत आना
दर्द 💔 दो मुझे जब तक दुनिया 🌏 में हूं
जब सो 🛌 जाऊं फिर जगाने 🌞 मत आना
ना आंसूओं 💧 से छलकते हैं
ना काग़ज़ 📜 पर उतरते हैं,
दर्द 💔 कुछ होते हैं ऐसे जो बस
भीतर ही भीतर पलते हैं… 😞
Gam Bhari Shayari
उसने दर्द 💔 इतना दिया कि सहा 🥺 ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा 🤷♂️ न गया,
आज भी रोती 😢 हूं उसे दूर 🚶 देख के,
लेकिन दर्द 💔 देने वाले से यह कहा 🗣️ न गया.
हर पल यही सोचता 🤔 रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत 💌 में;
उसने इतनी शिदत्त 🌊 से मेरा दिल 💓 तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल 🙅♂️ पाए.
एक दिन हम भी कफन 🪦 ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन 🌍 के तोड़ 🚮 जायेंगे,
जितना जी 🙌 चाहे सता 🥺 लो मुझको,
एक दिन रोता 😭 हुआ सबको छोड़ 🏃♂️ जायेंगे.
जीवन में अपने प्यार ❤️ ढूंढता हूं,
जीने के लिए संसार 🌏 ढूंढता हूं ।
रुलाया 😢 जिसने जिंदगी 🌞 भर हमको,
ना जाने क्यों उसे बार-बार 🔄 ढूंढता हूं।
दर्द 💔 में भी आप 😊 मुस्कुराना सीख 📚 गए,
मतलब आप अच्छे से जीना 🌟 सीख गए।
जिंदगी अभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
यह जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
कह कर तुम बता नहीं सकते,
प्यार को अपने जता नहीं सकते,
फिर क्या फायदा तुम्हारी दोस्ती का,
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते.
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते.
हम तो उनकी यादों में जी लेते थे
हम तो उनकी यादों में जी लेते थे
मगर उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया.
अदाएं कातिल होती हैं
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं
और आँखे गीली होती हैं।
Dard Bhari Shayari Status
इश्क़ की नासमझी में
हम अपना सबकुछ गवां बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…
और हम अपना दिल थमा बैठे!!
टूट गया अब दिल, बवाल क्या करे,
खुद ही पसंद किया था, अब सवाल क्या करे।
तुझे चाहा भी था तुझे पाना भी था,
तेरे साथ खुशी का गीत गाना भी था,
लेकिन तुमने मुझे कुछ इस तरह धोखा दिया,
फिर टूटे हुए दिल को समझाना भी था.
जीते थे हम भी कभी शान से
महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से
मगर फिर गुज़रे उस मुकाम से
कि नफ़रत सी हो गई मोहब्बत के नाम से.
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे।
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़,
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़,
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़,
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास.
ना रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में !!
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के !!
दिल से रोये मगर होंठों से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.
Zindagi Dard Bhari Shayari
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है.
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम.
ना शौक दीदार का
ना फ़िक्र जुदाई की
बड़े खुश नसीब हैं वो लोग
जो महोबत नहीं करते।
छुप छुप के रातों को तेरा आंसू बहाना याद है
छोटी छोटी बातों पर तेरा रुठ जाना याद है
मेरी बातों पर तेरा इठलाना याद है
कैसे कहूँ तु याद नहीं मुझको
तेरे साथ बिताया हर लम्हा याद है ।
पत्थर की दुनिया भावनाएँ नही समझती,
और वो मेरे दिल में क्या है ये बात नही समझती।
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि……..बेक़सूर थे हम
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से.
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की,
तेरे जाने का गम भी याद ना रहा.
हम मौत को भी जीना सिखा देंगे
हम मौत को भी जीना सिखा देंगे
बुझी जो समा उसे भी जला देंगे
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
Dukh Bhari Shayari
साथ मांगा मिला नही,
खुशी मांगी मिली नही,
प्यार मांगा किस्मत में था नही,
और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले;
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले.
कैसे मानूं उसे इश्क़ है मुझसे
खुश देखा है मैंने उसे मुझसे जुदा होकर
बहुत मुश्किल होता है खुदको समेटना
देखना तुम भी कभी खुद में तबाह होकर।
हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,
चले आते हैं लोग जनाजे पर बारात की तरह !!
उसने पूछा आजकल क्या करते हो,
बोल दिया, मोहब्बत के सिवा सब करता हु।
बड़ा गजब का हमदर्द है मेरा
बात ख़ुशी देने की ही करता है मगर
दर्द के सिवा कुछ
देता ही नहीं
छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ.
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ,
तुम्हे ही करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ जाना,
अब हम ज़िंदा नही रहे.
बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.
दुआ करना दम भी उसी
दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम
निकले
Dard Bhari Bewafa Shayari
जाने वालों को क्या पता,
यादों का बोझ कितना भारी होता है.!!
न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
अगर तुम्हारे पास है वक़्त ही नहीं
क्या करूँ मैं अपने हालात बताकर
ये मेरी मोहब्बत एक तरफ़ा ही है
क्या करूँ मैं अपने जज़्बात बताकर।
अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं, जो हूं वो किसी को पता नहीं!
जो नींद चुराते है वो कहते है की सोते क्यों नहीं,
जब इतनी ही चिंता है तो हमारे होते क्यों नहीं।
तुमसे ही रूठ कर
तुमको ही सोचते रहना
हमें तो ढंग से
नाराज होना भी नहीं आता
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है.
दिल टूटा है संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा,
हर चीज इश्क़ तो नहीं की एक पल में हो जाए.
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,
कड़वा सच बोला जाए, इससे आपको सच्चे
दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन ‘झूठे दोस्त’ नहीं.
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी
सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये
जिंदगी…
Dard Matlabi Shayari
जिस दिल पे चोट न आई कभी,
वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शम्मा को मालूम नहीं,
क्यूँ जल जाते हैं परवाने.
कितना दर्द भरा था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना भी कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बरबाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लौटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं.
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नही।
दिया दिए से जला लूं तो सुकून आये मुझे,
तुम्हें गले से लगा लूं तो चैन आये मुझे,
मोहब्बतों के सहीफ़े हैं या अज़ाब कोई,
तेरे खतों को जला लूं तो चैन आये मुझे।
बहुत दर्द होता है उस इंसान का याद आना,
जो हमें गलती से भी याद नहीं करता।
तुमको लेकर मेरा
ख्याल नहीं बदलेगा
साल बदलेगा मगर दिल का
हाल नहीं बदलेगा
इतनी फिक्र ना किया करो हमारी,
हम शर्म के मारे झुक जाएंगे,
ज़िन्दगी में आगे ना बढ़ पाएंगे,
बस तेरी ही गली में रुक जाएंगे.
महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है,
इसे मोहब्बत न समझलेना.
इन सांसो में तेरी यादे बस जाती हैं,
जो याद न करूँ तो मेरी जान जाती है,
मैं कैसे कह दूँ मोहब्बत नही है तुझसे,
जब ये साँसे तुझसे जुड़ जाती हैं।
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।
Whatsapp Dard Bhari Shayari
हर महफिल अब जुदाई लगती है
अब तुम्हारी यादें भी पराई लगती है।
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये.
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है,
बस वो निशान चला गया
इश्क तो आज भी बेपनाह है,
बस वो इंसान चला गया।
जब भी उसकी याद आती है,
सारी रात नींद नही आती है।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताये मर जाते है,
रोज तो वो मरते है जो,
अपने से जायदा किसी और को प्यार करते है।
बस तुम्हें पाने की तमन्ना नहीं रही
महोब्बत तो आज भी तुमसे
बेशुमार करते हैं
उदास नहीं होना मुझे याद कर के,
मांगना चाहता हूं तुझसे कुछ फरियाद कर के,
ज़िन्दगी में मेरी फिर लौट के ना आना,
मै जी नहीं पाऊंगा तुझे बर्बाद कर के.
हालात कह रही है अब वो याद नही करेंगे,
और उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर ले.
तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा, तेरा इरादा सिर्फ तू
जाने, मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत ये मेरा खुदा जाने।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी
मोहब्बत, मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे,,,
Dard Nafrat Shayari
बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की,
कोई किसी को टूट कर चाहता है,
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
न तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,
न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये.
कभी दर्द है तो दवा नहीं,
जो दवा मिली तो शिफा नहीं।
वो ज़ुल्म करते हैं इस तरह,
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं।
अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ।
डरता हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी में मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।
मोहब्बत इतनी थी कि उनको बताई ना गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई ना गयी।
मेरे दिल को अब किसी से गिला नहीं
मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नहीं
बस नसीब कहूं या वक़्त की बेवफाई
अंधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नहीं
दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको,
जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है,
कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता,
हर बार ये दिल अकेला रह जाता है.
अदाएं कातिल होती हैं,
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं
और आँखे गीली होती हैं.
आप इतना मुस्कुराते हो कहीँ फूलो को न खबर हो
जाये, आपकी अदाएं भी कुछ ऐसी है
कहीँ उनकी नजर न हो जाये।
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी..!!
Best Dard Bhari Shayari for Boy
सुना भी कुछ नही,
कहा भी कुछ नही,
पर ऐसे बिखरे हैं जिंदगी की कश्मकश में…
कि टूटा भी कुछ नही,
और बचा भी कुछ नही…
प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कभी उसकी जान थे हम !
तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी।
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊं की कुछ ख़्वाब
अधूरे हैं वरना जीना मुझे भी आता है।
सारे जमाने में बंट गया ‘वक्त उनका’
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए.!
ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका..
नही कोई इस जहां में मुझे समझने वाला
एक आस थी तुझे वो भी टूट गई…
सोचा था हर दर्द बताएंगे
तुमसे मिलकर
तुमने तो इतना भी नही पूछा कि
तुम खामोश क्यों हो…
New Dard Bhari Shayari for Girl
टूट जायेगी तुम्हारी
जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की
याद करने वाला अब याद बन गया
ग़म के दरिया से मिलकर बना है यह सागर,
तुम क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो,
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा,
तुम क्यों ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो।
ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था..
प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..,
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..
छोड़ते भी नही हाथ मेरा और
थामते भी नही
ये कैसी मोहब्बत है उनकी
गैर भी नही कहते हमे और
अपना मानते भी नही!!
हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना
बस अकेले रोते हैं, और सो जाते हैं…
गुनाह मालूम नही…!!!
पर सजा लाज़वाब मिली है..!!!
किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला,
किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला,
करके इश्क़ कोई ना बच सका,
जो बच गया उसे तन्हाई ने मार डाला।
Dard Bhari Shayari वह आईना है जिसमें हम अपने दिल के टूटे हुए टुकड़ों को देख सकते हैं। यह वह अभिव्यक्ति है जो हमारे दिल की बातों को गहराई से महसूस करने का अवसर देती है। Dard Bhari Shayari के माध्यम से हम अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में ढालते हैं और अपने दर्द को बाँटते हैं।
Dard Bhari Shayari के शब्द हमें यह अहसास दिलाते हैं कि दर्द भी जीवन का एक हिस्सा है, जिसे हमें स्वीकार करना चाहिए। यह Dard Bhari Shayari न केवल हमारे दर्द को व्यक्त करती है, बल्कि हमें अपने दुखों को समझने और उन्हें दूर करने की प्रेरणा भी देती है।
इस ब्लॉग में प्रस्तुत Dard Bhari Shayari आपके दिल के भावों को आवाज देगी और आपको यह महसूस कराएगी कि दर्द भी एक अनमोल अनुभव है। इन Dard Bhari Shayari को पढ़ें, महसूस करें और उन्हें अपने चाहने वालों के साथ साझा करें, ताकि वे भी इस अद्भुत भावनात्मक यात्रा का हिस्सा बन सकें।