Business Shayari in Hindi

Business Shayari in Hindi

Business Shayari in Hindi: नमस्ते और ‘बिजनेस शायरी इन हिंदी‘ में आपका स्वागत है, जहां व्यापार का सौंदर्यिक आभास शब्दों की शैली से मिलता है। यहां, हर शेर एक कहानी सुनाता है, हर पंक्ति एक रणनीति छुपाती है। आप एक दृष्टिकोणी उद्यमिया हों या फिर एक व्यापार के शौकीन, यहां आपके लिए कुछ है। भाषा के जादू में डूबें, जहां ‘Business Shayari in Hindi‘ शब्दों का हर शेर और पंक्ति एक नए अध्याय का पर्दाफाश करती है। इस सामंजस्य में, चलिए ‘Business Motivational Shayari in Hindi‘ के संग व्यापार की सूझ और काव्यिक अभिव्यक्ति का आनंद उठाएं।

BUSINESS SHAYARI IN HINDI

Business Shayari in Hindi

भीड़ लगाएं बैठी है दिक्क़ते सारी
और उलझनें सारी कतार में हैं,
इस महंगे से व्यापार के हम
आजकल बड़े साहूकार में हैं।

Business Shayari in Hindi

कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी…तू अलग चलकर दिखा.

Hindi Business Shayari

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है.

Business Attitude Shayari

जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं.

Business Shayari Hindi

जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें।

Online Business Shayari

एक इंसान द्वारा कभी नहीं की जाती
बिजनेस में महान चीजे
लोगो के टीम द्वारा ही की जाती हे।

Shayari Business Hindi

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.

Business Shayari for Instagram

जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें.

हौसला बढ़ाने वाली बिज़नस शायरी
हौसला बढ़ाने वाली बिज़नस शायरी

कोई नामुमकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी
तू अलग चलकर दिखा।

Business Motivational Shayari Hindi

लग जाओ तुम काम पे और तब तक न रुकना
जब तक खुद का Empire न खड़ा कर लो.

BUSINESS ATTITUDE SHAYARI

एक बड़ा नौकर बनने से बेहतर है,
एक छोटा मालिक बना जाए।

कुछ इतने बेहतरीन ढंग से करो व्यापार,
कि ग्राहक करे तुम्हारे बिज़नेस का प्रचार।

तुम्हें बिकना है तो व्यापार भी हो सकता है
चाहने वाला ख़रीदार भी हो सकता है,
अपने दुश्मन को अभी शक की निगाहों से ना देख
तेरा क़ातिल तो तेरा यार भी हो सकता है।

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं ,
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं.

नौकरी करके आप केवल EMI और BILL ही भर सकते हैं
BMW और AUDI के लिये मालिक ही बनना पड़ेगा.

ज्यादा सोचने से बेहतर है,
कुछ काम किया जाए.

एक सफल बिजनेसमैन दूसरों से अलग नही होता
बल्कि उसकी सोच दूसरों से अलग होती है।

Business को ऊपर
उठाना है तो रिस्क उठाओ वरना,
शान्ति से बैठ जाओ
क्यूंकि कुछ नहीं होने वाला।

संघर्ष में आदमी अकेला होता हैं,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती हैं,
जिस-जिस पर ये जग हँसा हैं,
उसी ने इतिहास रचा हैं।

तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी.

तेरे हौसलों के वार से
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी.

जिनमें अक्ल की कमी हैं
वही तकरार करता हैं,
वरना आज के दौर में
हर कोई व्यापर करता हैं।

BUSINESS MOTIVATIONAL SHAYARI

अगर भविष्य में मालिक
बनना चाहते हो तो,
वर्तमान में नौकर की
तरह काम करना होगा।

गिरने वाले को
होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को
चलना सिखाती हैं।

आँखों में मंजिलें थी,
गिरे और संभलते रहे,
आँधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी चलते रहे।

जिसने किसी के समस्या का हल दिया,
उसने एक बड़ा बिज़नेस कल किया।

जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं।

चलना है तब-तक, जब-तक
मंजिल ना मिल जाएं
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं.

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |

बड़ा बिजनेसमैन वही बनता है जिसका लक्ष्य,
हौसला, जूनून बड़ा होता है.

नौकरी करता हे अपनी ख्वाईशो को
पुरे करने वाला
और दुसरो की पूरी करने वाला
बिजनेस।

तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी.

जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो,
Job करते हैं
पर जिनको अपने आप पर भरोसा होता है,,
वो Business करते है।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

देश के युवाओं को जोखिम
लेने से नहीं डरना चाहिए,
अगर आँखे बुन रही हो ख्वाब बड़ी
तो उसे बिज़नेस करना चाहिए।

BUSINESS SHAYARI 2 LINE

व्यवसाय 10 परिवारों को खुशहाल बनाता है
नौकरी से केवल आपका परिवार खुश होगा.

एक रास्ता यह भी हैं,
मंजिलों को पाने का…
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हाँ में हाँ मिलाने का।

जब सुख और आराम को छोड़ा जाता है,
तब बिज़नेस के बुनियाद को जोड़ा जाता है।

सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें,
बस सितारें छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।

बिज़नस में अपनापन तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं? ये वक्त बताता हैं.

गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं.

चलना है तब-तक, जब-तक,
मंजिल ना मिल जाएं,,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।

जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट
के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,
वो Business
में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

खुद को टेक्निकल बनाओ अगर जेब में
पैसे कम हो तो
बिजनेस पहले सीखो और फिर
पैसे लगाओ।

दिल मेरा जैसे… अखबार हो गया…
पढ़कर फेंक देना… कारोबार हो गया.

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो.

जिसने खुद की ताकत को जान लिया,
उसने वक़्त की कीमत को पहचान लिया,
अपने आत्मविश्वास और धैर्य के बल पर
उसने बड़ा बिज़नेस करने का ठान लिया।

बेहतरीन बिज़नस शायरी हिंदी में
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती हैं.

जीवन में सच के साथ खड़े हो तो डरना नहीं,
इंसानियत को गिरवी रखकर व्यापार करना नहीं।

कमाना सीख जाओगे
तो पैसे की कीमत समझ में आएगी,
मेहनत की कमाई ही
तुम्हारे बिज़नेस को बढ़ाएगी।

बिज़नस में अपनापन
तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं?
ये वक्त बताता हैं।

इस संसार में सिर्फ दिखावे का है प्यार,
घर छोड़ दो तो हर जगह होता है व्यापार।

समझदार एक मैं हूँ,
बाकि सब नादान,
बस इसी भ्रम में घूम रहा
आजकल इंसान।

जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,
वो Business में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Image

 Please wait while your url is generating...