Breakup Shayari in Hindi: प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी प्यार का अहसास होता ही है, लेकिन अक्सर यह होता है कि कुछ रिश्ते आगे बढ़ नहीं पाते और ब्रेकअप का सामना करना पड़ता है। जब इस तरह के संबंध टूटते हैं, तो उसे जिनके प्रति अधिक प्रेम होता है, उन्हें बहुत दुःख होता है, लेकिन वह अकेले में अपना दुःख बयां नहीं कर पाते। हम आपके लिए लाए हैं हिंदी में ब्रेकअप शायरी का एक शानदार संग्रह। इन शायरियों को पढ़ने के बाद, आपको धीरे-धीरे सुकून मिलेगा और आप अपने दुःख को दूसरों के साथ साझा कर पाएंगे।
See here the Best collection of 500+ Very Emotional Breakup Shayari in Hindi & Love Shayari. Free Download Sad Breakup Shayari Status Images and share them on Facebook, WhatsApp, Instagram, and other social media accounts.
Breakup Shayari in Hindi
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं.
जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है
उन पंछियों को आज़ाद क्यों करे हम
तुम्हे जाना था तुम चले गए
अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम.
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा,
भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है
मोहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है.
वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया !!
इस तरह से छोड़ दिया उसने मुझे,
जैसे रास्ता हो कोई गुनाह का।
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं.
पकड़कर नब्ज मेरी, हकीम ये बोला
वो जिंदा है तुझमें, तू मर चुका है जिसपे।
मत कर गुरु इतना ए इश्के खुदा
मोहब्बत मैंने भी की है उस पर होकर फना.
हो गयी बर्बाद मेरी ज़िन्दगी
पर किसी का शौक़ पूरा हो गया.
Breakup Shayari in English
Waqt Barbaad Karne Waalon Ko,
Waqt Barbaad Kar Ke Chhodega.
Koi Ahsaan Kar De Mujhpe Itna Sa Bata Kar,
Bhulaya Kaise Jata Hai Dil Todne Wale Ko.
Tanhai Ka Usne Manzar Nahi Dekha,
Afsos Ki Mere Dil Ke Andar Nahi Dekha,
Dil Tootne Ka Dard Wo Kya Jaane,
Jo Ye Lamha Kabhi Jee Kar Nahi Dekha.
Apne Saare Sapne Todkar Baithe Hain,
Dil Ke Armaan Chhodkar Baithe Hain,
Na Keejiye Humse Wafa Ki Baatein,
Abhi To Dil Ke Tukde Jodkar Baithe Hain.
Jara Si Chot Se Sheeshe Ki Tarah Toot Gaya,
Dil To KamBakht Mera Mujhse Bhi Bujdil Nikla.
Main Toh Aayina Hoon Tootna Meri Fitrat Hai,
Isliye Pattharon Se Mujhe Koi Gila Nahi.
Heart Touching Breakup Shayari
मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत नहीं है,
लेकिन ये भी जनता हूँ की
आपको मुझसे मोहब्बत भी नहीं है!!
हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है.
याद आओ मुझे लिल्लाह न तुम याद करो
मेरी और अपनी जवानी को न बर्बाद करो.
बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सब से कह रही है कि बेटा मज़े में है.
कितना भी Busy रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है !!
मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में जो सबसे बड़ा दुख था मैं
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है.
दिल की बातें जिसे बतानी थी✨
उसे नींद बहुत प्यारी थी🥀
अब क्या ही ग़म मनाएँ कि क्या क्या हुआ मियाँ
बर्बाद होना ही था सो बर्बाद हो गए.
यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नहीं,
हजारों दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में।
Breakup Sad Shayari
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे
अब पहले जैसा कुछ नही हो सकता क्या…!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया.
न सहम कर न डर के छोड़ता है
हंस तालाब मर के छोड़ता है.
उम्र गुज़री दवाएँ करते ‘मीर’
दर्द-ए-दिल का हुआ न चारा हनूज़.
एक भी काम की ना निकली,
हाथ भरा पड़ा है मेरा, बेमतलब की लकीरों से !!
कहते थे इश्क करता हूं
तुझे पागलों की तरह यकीन नहीं होता
तो भी बदल गया बादलों की तरह.
ऐ दोस्त हम ने तर्क-ए-मोहब्बत के बावजूद
महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी.
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते।
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम.
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे
अब पहले जैसा कुछ नही हो सकता क्या…!
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका.
न पूछो मुझ से लज़्ज़त ख़ानमाँ-बर्बाद रहने की
नशेमन सैकड़ों मैं ने बना कर फूँक डाले हैं.
मुझ को तो होश नहीं तुम को ख़बर हो शायद
लोग कहते हैं कि तुम ने मुझे बर्बाद किया.
हम तो समझे थे कि जख्म है भर जाएगा,
क्या खबर थी कि रोग दिल में उतर जाएगा,
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में,
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जाएगा।
वो टूटते हुए रिश्तों का हुस्न-ए-आख़िर था
कि चुप सी लग गई दोनों को बात करते हुए.
अंत में हम दोनों ऐसे अजनबी थे,
जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे।
भगवान से एक ही गुजारिश है,
मरने के बाद दोबारा जिंदगी मत देना 😒
फुर्सत में मिलो तो एक बात बताऊंगा,
मोहब्बत में मिले सारे इल्जाम दिखाऊंगा,
बेपनाह इश्क के समंदर में डूब गए हम,
किसी दिन तुम्हारे दिल में मैं यूं ही उतर जाऊंगा.
True Love Breakup Shayari
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है.
बहुत बर्बाद हैं लेकिन सदा-ए-इंक़लाब आए
वहीं से वो पुकार उठेगा जो ज़र्रा जहाँ होगा.
रोते हुए बाप और बिकती हुई बेटी से,
बुरा दृश्य संसार में नहीं बना!
मेरी प्यार भरी गुजारिश का एहसास तो कर ले
मैं सिर्फ तेरा बन कर रहूंगी इतना विश्वास तो कर ले.
मुद्दत हुई इक शख़्स ने दिल तोड़ दिया था
इस वास्ते अपनों से मोहब्बत नहीं करते.
हो गयी बर्बाद मेरी ज़िन्दगी
पर किसी का शौक़ पूरा हो गया.
क्यूँ न सज़ा मिलती हमें मोहब्बत में,
आखिर हम ने भी तो बहुत दिल तोड़े तेरी खातिर।
ग़मनाक मैं, बे-साज़ मैं, बर्बाद मैं
ऐ दोस्त तू ख़ुश है अगर तब ठीक है
Breakup Attitude Shayari
मुझ को तो होश नहीं तुम को ख़बर हो शायद
लोग कहते हैं कि तुम ने मुझे बर्बाद किया.
मुझे पता है कि बर्बाद हो चुका हूं मैं
तू मेरा सोग मना मुझ को सोगवार न कर.
मच्छरदानी ऑलआउट पे पैसे क्यों बरबाद करूँ
ख़ून तो उसने चूस लिया है मच्छर से अब डरना क्यूँ.
2 line Breakup Shayari
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।
सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम,
मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है…!
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई, तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई.
जँचने लगा है दर्द मुझे आपका दिया
बर्बाद करने वाले ने ही आसरा दिया.
दिलों का खेल जो खेलो तो ये भूल मत जाना,
कि खेल-खेल में अक्सर खिलौने टूट जाते हैं।
बद-क़िस्मती को ये भी गवारा न हो सका,
हम जिस पे मर मिटे वो हमारा न हो सका.
किसको क्या मिला, इसका कोई हिसाब नहीं
तेरे पास रूह नहीं, मेरे पास लिबास नहीं.
टूट जाता है दिल मोहब्बत में मोहब्बत करके जाना
आंसुओं को पीकर सीख लिया मैंने तेरे पर बगैर जीना.
भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है
मोहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है.
उम्र गुज़री दवाएँ करते ‘मीर’
दर्द-ए-दिल का हुआ न चारा हनूज़.
After Breakup Shayari
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.
बोहोत सुधर गया हू मैं,
जबसे अच्छे लोगो से दूरी बनाए है…!
मुझे पता है कि बर्बाद हो चुका हूं मैं
तू मेरा सोग मना मुझ को सोगवार न कर.
ज़माने भर के ग़म या इक तिरा ग़म
ये ग़म होगा तो कितने ग़म न होंगे.
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना.
अब क्या ही ग़म मनाएँ कि क्या क्या हुआ मियाँ
बर्बाद होना ही था सो बर्बाद हो गए.
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इज़हार नहीं करते।
दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूं इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
जँचने लगा है दर्द मुझे आपका दिया
बर्बाद करने वाले ने ही आसरा दिया.
Break UP Sad Shayari
हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है
छोड़ दी दुनियादारी
हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है..!!
वहम था की सारा बाग अपना है, तूफान के बाद पता चला,
के सूखे पत्तों पर भी हक हवा का है…!
वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा.
जिन्हें खुशी मिलती है हमसे दूर रहकर उनके
लिए दुआ है हम उन्हें कभी ना मिले.
तू जानता है…मैं तेरे बगैर कुछ भी नहीं😒
मैं जानती हूं…तू मेरे बिना भी सबकुछ है।
इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की।
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।
याद आओ मुझे लिल्लाह न तुम याद करो
मेरी और अपनी जवानी को न बर्बाद करो.
Breakup Dard Bhari Shayari
एक दफा फिर से आकर छोड़ जा मुझे,
एक बार फिर तेरे इश्क में गिरने लगा हूं मैं!
दिल में आग है पर आंखों से नहीं आता,
कैसे कहूं तुमसे कितना प्यार है,
पर तुम न समझो तो ये दिल तड़पता रहेगा,
अब तो सिर्फ रास्ते पर अकेले चलता जाएगा।
ग़मनाक मैं, बे-साज़ मैं, बर्बाद मैं
ऐ दोस्त तू ख़ुश है अगर तब ठीक है.
किसी की फीलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए…!
खास हुआ करते थे कभी,
अब खाक हुए फिरते हैं.
ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या
अजीब है मोहब्बत के दस्तूर भी,
रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है।
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सब से कह रही है कि बेटा मज़े में है.