Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa Shayari in Hindi: In today’s article We have shared Bewafa Shayari or Bewafai Shayari in Hindi Sad with you all. You all know the meaning of infidelity, it happens when a person gets cheated in someone’s love. This happens with many people these days. They do not know how to find true love and in the name of love they only get cheated.

By using these Bewafa Shayari you can share your heartache with someone. And you can explain your feelings to them and tell them, if you fall in love with someone and they see you, then how you feel in your heart. You can create your own message to all these poets given here. And you can put it on your WhatsApp, Instagram and Facebook to express your feelings and your pain.

Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं !

हमने वक्त से बहुत वफा की लेकिन,
वक्त हमसे बेवफ़ाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे,
कुछ लोगों का हमसे जी भर गया।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी।

प्यार किसी से जो करोगे रुसवाई ही मिलेगी
वफा कर लो चाहे जितनी बेवफाई ही मिलेगी
जितना मर्जी किसी को अपना बना लो,
जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी।

इश्क़ में कहां कोई उसूल होता है,
यार चाहे जैसा भी हो क़ुबूल होता है.

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ कोई बहाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।

तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है।

तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए!

दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।

बेवफा वक़्त था, तुम थे, या मेरा मुकद्दर,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।

Bewafa Dard Bhari Shayari

प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं !

दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।

तेरी चाहत में रुसवा यूं
सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही
गुनहगार हो गए।

मोहब्बत तो दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो दिल से और अल्फ़ाज़ से महसूस किया जाता है।।

फर्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैने
उसने मांगा जो वो सब दे दिया मैने
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गई
समझ के ख्वाब आखिर उसको भुला दिया मैने।

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है!

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आंसू समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं।

इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था
कफन में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था
जिसे भी मिली बेवफाई मोहब्बत में
वफा की तलाश में शमशान जा रहा था।

जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे Bewafai कहा जाता है।

हर काम किया मैने उसकी खुशी के लिए,
तब भी न जाने क्यों बेवफ़ा कहलाता हूं,
मौत से पहले उसके दीदार को ख्वाहिश है मेरी,
बस इसलिए जिंदगी का साथ निभाता हूं।

Dard Bhari Bewafa Shayari

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला !

तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना कि,
तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर कि,
तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूं रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

Bewafa Shayari in Hindi

प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी,
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता!

रब किसी को किसी पर फिदा न करे,
करे तो कयामत तक जुदा न करे,
ये माना की कोई मरता नही जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पता तन्हाई में।

इश्क तो अच्छे से निभाया,
बस मनपसंद शख्स धोखेबाज़ निकला.

जिसने हक दिया मुझे मुस्कुराने का,
उसे शौक है अब मुझे रुलाने का,
जो लहरों से छीन कर लाया था किनारे पर
इंतजार है उसे अब मेरे डूब जाने का।

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर- चूर होता है।

प्रेम ने हम पर ये इल्जाम लगाया है,
वफ़ा कर के बेबफा का नाम आया हैं,
राहें अलग नहीं थी हमारी फिर भी,
हम ने अलग अलग मंज़िल को पाया हैं।

Shayari Bewafa

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो !

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो करो,
तुम्हारी तरह बेवफ़ा होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा।

गम ही गम है जिंदगी में
खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने
की कोई आस नही!!

मजा चख लेने दो उसे
गैरों की मोहब्बत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ
वो औरों का क्या होगा।

ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है!

Bewafa Shayari in Hindi

याद आती है हर रोज, मगर तुझे
कभी आवाज नहीं दूंगा.

मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में,
मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में,
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं,
जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में।

सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,
क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया।

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नही थे, बदल गए थे।

ऐ बेवफा तेरी बेवफाई में दिल बेकरार ना करूं,
अगर तू कह दे तो तेरा इंतजार ही ना करूं,
तू बेवफा है तो कुछ इस कदर बेवफाई कर,
कि तेरे बाद किसी से प्यार ही ना करूं।

Bewafa Dhokebaaz Shayari

कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है !

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।

वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल।

लिखूंगा तेरे ही लिये हर गजल मैं,
मगर तेरा नाम नहीं लूंगा.

हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!

लम्हा लम्हा सांसें खत्म हो रही हैं,
जिंदगी मौत के पहलू में सौ रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही है।

Bewafa Shayari in Hindi

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है बेवफाई मेहबूब से मिलती है ,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।

तक की दास्तां लिखूंगा मैं,
इन होठों को हंसाने से लेकर इन आंखों को
रुलाने तक की रेनुमा लिखूंगा मैं,
तुझे भी आरजू होगी बार-बार पढ़ने की,
कुछ शायरी इस तरह लिखुंगा मैं।

मेरे हिस्से में आँधी, तेरे हिस्से में हवाएं लिखीं,
मैंने खुद को मिटाकर तेरे हिस्से में दुआएं लिखीं,
और न जाने तेरी नजर कमजोर थी या नीयत खराब थी,
तूने तब-तब बेवफ़ा पढ़ा, मैने जब जब वफाएं लिखीं।

Bewafa Dost Shayari

तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा !

इस दुनिया में मोहब्बत की
तकदीर बदलती है,
शीशा तो वही रहता है बस
तस्वीर बदलती है।।

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते।।

कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नीद आती नही मगर रात गुजर जाती है।

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए!

एक ही शख़्स था जिंदगी में मेरी,
जिसपर मैंने खुद से ज्यादा यकीन किया था,
किस्मत तो देखिए मेरी
वो भी मतलबी बेवफा निकला।

Bewafa Shayari in Hindi

जिससे हमने Bewafai पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके,
निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।

पलकों के किनारे हमने भिगोये ही नहीं,
वो सोचते हैं कि हम रोये ही नहीं,
वो पूछते हैं कि सपनो मैं किसे देखते हो,
हम हैं कि इतने सालो से सोये ही नहीं।

एक गलती रोज कर रहे है हम ,
तुम मिलोगी नहीं , तुम्ही पे मर रहे हैं हम I

Bewafa Shayari Images Photo

एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी।

मुझे किसी के बदल जाने का गम नही,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था।

तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।

वादे तो सभी करते हैं लेकिन
जिंदगी भर कोई साथ नही निभाता,
बेवफा होकर अगर भुलाई जाती यादें
तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नही छुपाता।

मुझे बेवफाई नहीं चाइये थी,
मुझे धोका नहीं चाइये था,
मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाइये था!!

Bewafa Shayari in Hindi

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमने जीना सिखा दिया।

हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,
किस बात की सजा दी तुमने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आए थे।

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!

दिल टूटेगा तो शिकायत करोगे तुम भी,
हम ना रहे तो हमे याद करोगे तुम भी,
आज कहते हो हमारे पास वक़्त नहीं हैं,
पर एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी।

एक दौर था वो हर वक़्त मेरी फ़िक्र करने वाली ,
हर समय मेरे बारे मैं सोचने वाली कहाँ चली गई,
वफ़ा करने वाली,
bewafai करके चली गयी !

Bewafa Sad Shayari in Hindi

वो बेवफा है तो क्या हुआ उसे बेवफा ही रहने दो,
हमने तो सच्ची मोहब्बत की थी हमे उनकी मोहब्बत का सताया ही रहने दो।

कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बता देना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके।

हम तो जल गए उस की मोहब्बत में
मोम की तरह…
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम.

वो कहता है.. कि मजबूरियां हैं बहुत…
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नही कहता।

ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो.

Bewafa Shayari in Hindi

फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती!

वो रात दर्द सितम की रात होगी,
जिस दिन रुकसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूं नीद से अक्सर यह सोचकर,
की एक गैर की बाहों के मेरी सारी कायनात होगी।

जनाजा मेरा उठ रहा था,
तकलीफ थी उसको आने में,
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है इसको दफनाने में।

अभी पास है तो ठोकर मारकर bewafa बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे,
तो प्यार जाताओगे!

Bewafa Ladki Shayari

वैसे तो इश्क़ उन्हें भी हो जाता मगर,
दौलत की आंधी चली तो ये मोहब्बत भी इकतरफ़ा हो गयी।

याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फाज़,
जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है।

गम की परछाइयां
यार की रुसवाईयां
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां।

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!

Bewafa Shayari in Hindi

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में छोड़ देते हैं।

अगर इज्जत खोने का डर हो तो मोहब्बत करना बंद कर दो,
इश्क़ की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे.

जीने की ख्वाहिश में हर रोज मरते हैं,
वो आए या ना आए हम इंतजार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।

तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती, लोग मुझे देख कर रोते है।

वो हमें भूल कर खुश हो पाएंगे,
साथ नहीं तो मेरे जाने के बाद मुस्कुराओगे,
दुआ है ईश्वर से की उन्हें कभी दर्द ना देना,
हमने सहन किया है लेकिन वे टूट जाएंगे।

कितनी भी Care कर लो,
Bewafai करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं !

Bewafa Sanam Shayari

क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया।

कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है।

बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में
अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने
अपना ठिकाना बदल लिया।

टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से।

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।

मैंने अपनी ज़िन्दगी के रस्ते बदल दिए हैं अब जो हमारे साथ खड़े हैं,
वही हमारे साथ चलेंगे !

दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां।

सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है इसलिए
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है!

कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोये,
तेरी याद जब भी आयी, तुझे भुला भुला के रोये।

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ।

Bewafa Shayari 2 Line in Hindi

दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलो को पढ़ना सिख लो,
वरना हर एक चहरे की फितरत में इमानदारी नहीं होती!

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी न बनाया और किसी और का होने भी न दिया।

तेरी जुदाई का शिकवा करूं भी
तो किससे करूं,
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे
तेरा समझता है।

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है
वफा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहां तक है।

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता.

हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!

तुम क्या जानो प्यार किसी का
तुम्हे तो खेलना आता है सिर्फ जज्बातों के साथ,
घुट घुट कर तो हम मर रहे हैं यहां
जिसने कसम खाई थी तुम्हें पाने की अरमानों के साथ।

एक तेरा ही नाम था जिसे हज़ार बार था लिखा,
जिसे खुश हुए थे लिख कर, उसे मिटा मिटा के रोये।

मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!

Bewafa Shayari Status

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में, अकेला छोड़ देते हैं।

बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन मैं याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था सिर्फ मेरे लिए।

एक उम्र तक मैं जिसकी जरूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ की उसकी जरूरत बदल गई।

सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है।

किसी से बेहिसाब मोहब्बत करली मैंने,
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नहीं आयेगा!

दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगा,
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगा,
याद रखना एक दिन मुझे ढूंढते फिरोगे,
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगा।

कोमल,
दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले.

एक बेवफा से मैंने प्यार क्या,
दिल देकर उस पर एतेबार क्या,
हमने तो समझ था उसे हम दर्द अपना,
मगर बनकर बेदर्द उसने, दिल पर मेरा वॉर किया।

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं।

तेरी आँखों में मेरा इंतज़ार है तो जता दो मुझे..
अगर तुम्हें भी इश्क़ है तो खुलके बता दो मुझे.

Bewafa Attitude Shayari in Hindi

चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा।

जिनकी चैन से गुजरतीं हो रातें
वो हमसे बात क्या करेंगे
जिनके हो हजारो चाहने वाले
वो भला हमें याद क्या करेंगे

प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहां मालूम था,
वफा के बदले मिलेगी बेवफ़ाई कहां मालूम था।

हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है !
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी
फितरत बदल जाए।

क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की!

मोहब्बत का ख़त लिखते लिखते ज़िन्दगी गुज़र गई..
मोहब्बत तो हुई नहीं, लेकिन राइटिंग सुधर गई.

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।

दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया ।

एक जरा सी भूल खता बन गई,
मेरी वफा हो मेरी सजा बन गई,
दिल दिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गई और उनकी अदा बन गई।

प्‍यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्‍यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्‍यार जब किसी से तो,
कभी उस प्‍यार को रोने ना देना।

धीरे-धीरे मैं प्यार का इजहार कर रहा हूं,
उसकी सहेली के साथ उससे भी प्यार कर रहा हू.

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Image

 Please wait while your url is generating...