Two Line Shayari (दो लाइन शायरी): दो पंक्तियों में बयां की गई शायरी का एक अलग ही जादू होता है। यह छोटी लेकिन गहरी पंक्तियाँ हमारे दिल की गहराइयों को छू जाती हैं और भावनाओं को व्यक्त करने का सरल, मगर प्रभावशाली तरीका हैं। चाहे वह प्रेम हो, दर्द हो, या खुशी, Two Line Shayari में हर भावना को शब्दों में पिरोया जा सकता है। यही कारण है कि Two Line Shayari in Hindi भाषा के प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
शायरी की इस छोटी लेकिन प्रभावशाली शैली ने हमेशा से ही लोगों के दिलों को छू लिया है। यह सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, बल्कि भावनाओं का अद्भुत मिश्रण है जो शब्दों के माध्यम से दिल की बात कहने का बेहतरीन तरीका है। आज के इस डिजिटल युग में, Two Line Shayari सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैली है, और लोग इसे अपने दिल की बात कहने के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ब्लॉग में, हम आपको कुछ बेहतरीन Two Line Shayari के उदाहरणों से रूबरू कराएंगे जो आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में मददगार साबित होंगी। हमारी साइट iFunkyLife.in पर आपको Hindi Shayari Collection, Latest Love Shayari 2024 & Happy Standard Whatsapp DP का भी बेहतरीन संग्रह मिलेगा।
Two Line Shayari
अगर, मगर, और काश में हूं…
फिलहाल मैं अपनी ही तलाश में हूं.
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
मैं तो जिंदगी का दर्द-ए सितम बयां करता हूं,
लोग इसे ही मेरी शायरी समझ लेते हैं।
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिए,
नफ़रत भी कीजिए ज़रा मुहब्बत से कीजिए..!!
शिकायत तो मुझे भी है तुमसे ए-जिंदगी,
पर कहा इसलिए नहीं क्योंकि,
जो दिया तुने वो बहुतों के नसीब में नहीं।
मुझे परखना हो तो …..मेरे पास चले आना,
ये यहाँ वहाँ की बातें, तुझे गुमराह कर देंगी.
रुक-रुक के लोग देख रहे है मेरी तरफ,
तुमने जरा सी बात को अखबार कर दिया।
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत,
कहे जा रहे हैं, किये जा रहे हैं.
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
इक शख़्स.. कुछ लम्हे.. कई यादें बतौर इनाम मिले
इक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले.
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया,
वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया.
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
प्यार, एहसास, हँसी और शरारत बनाए रखना
खुद में जरा सा बच्चा हर हाल में बचाए रखना।
हवा से कह दो कि “खुद को आजमा के दिखाये,
बहुत चिराग़ बुझाती है, “एक जला के दिखाए.
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुज़र जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं.
अकेले ही गुजर जाया करती है जिंदगी,
लोग तसल्ली तो देते हैं पर साथ नहीं।
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
Two Line Shayari with Images
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
खुद से थोड़ी सी जो तू वफादारी कर ले,
आईना देखने की हर रोज फिर जरूरत नहीं तुझे।
घर से निकलो तो पता जेब में रखकर निकलो,
हादसे इंसान की पहचान तक मिटा देते है।
नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गया
इक रोज़ मुझे इश्क़ हुआ और मेरा खुदा बदल गया.
जिन की नजरों में हम नहीं अच्छे,
कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे।
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!
हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया,
अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं।
वो अदा करे तो शुक्र उसका, न दे तो मलाल नही
मेरे रब के फैसले कमाल के हैं, उन फैसलों पर सवाल नही.
मैं अगर टूट भी जाऊं तो आइना हूँ,
तुम मेरे बाद भी हर रोज़ संवरते रहना।
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है जमीं से ही नज़र आता है।
हमको मोहलत नहीं मिली वरना,
जहर का जायका बताते हम।
लफ्जों में क्या लिखूं उस रब की तारीफ में,
जो मांगू तो नवाज़ देता है, न मांगे तो बेहिसाब देता है।
जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए!
और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए!!
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये।
काँटों का भी हक है आखिर,
कौन छुड़ाए दामन अपना।
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िंदगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।
तुझे मेरी फ़िक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फ़िक्र है,
मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही.
खुली किताब रही है जिंदगी मेरी,
जिसने जैसे चाहा वैसे पढ़ा,
बस पढ़ न पाए वो अल्फाज मेरे दिल के।
Best Two Line Shayari
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !
मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथ
दूर के दूर रहे और पास के पास.
वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है,
मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है.!!
कोशिश बहुत की के राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो..!!
भूल जाऊं मैं तुम्हे, लोग मुझसे ये आसानी से कह देते हैं,
शायद खेल समझते हैं इश्क़ को वो, इसलिए इसे मुंह ज़ुबानी कह देते हैं।
तुम्हे पाकर भी खुश न था, तुम्हे खोने का भी गम है
तेरे जाने के बाद भी, ‘तेरा’ होने का गम है।
मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं,
काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं.!
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे।
राहें खुश्क हों कितनीं, क़दम मेरा हर चुस्त हो मौला
नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया दुरुस्त हो मौला
दिल की तकलीफ़ कम नही करते,
अब कोई शिकवा हम नही करते.
Awesome Two Line Shayari in Hindi
थोड़ा आहिस्ता चल ए-जिंदगी,
अभी मेरे कुछ ख्वाब अधूरे हैं।
सुनों तुम अक्तूबर की ठंड जैसे हो,
धीरे धीरे अच्छे लगने लगे हो.
सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में!
क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!
होना तो वही है जो मुकद्दर में लिखा है,
लेकिन वो मेरे ख्वाब, मेरे ख्वाब, मेरे ख्वाब।
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं,
जैसे दर्शकों के बगैर_क्रिकेट स्टेडियम।
जिंदगी बदलने में कई बार वक्त नहीं लगता,
कभी-कभी वक्त बदलने में जिंदगी गुजर जाती है।
थोड़ा आहिस्ता चल ए-जिंदगी,
अभी मेरे कुछ ख्वाब अधूरे हैं।
न जाने कौन से झोंके में मेरी खुशबू हो,
तुम अपने घर का दरीचा सदा खुला रखना।
सिर्फ चलते रहना जिंदगी नहीं,
आंखों में कुछ नए ख्वाब,
दिल में उम्मीद होना भी जरूरी है।
सुना है सर्दियों का मौसम आ रहा है,
चलो ना हम भी मोहब्बत के फेरे ले लेते है.
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है।
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं!
हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी!!
तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।
Two Line Shayari Love
दिल ना उम्मीद तो नही….नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है.
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नही जाता,
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता।
कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !!
धीरे धीरे ढलते सूरज का सफ़र मेरा भी है
शाम बतलाती है मुझ को एक घर मेरा भी है।।
राह तकते जब थक गई आंखे
फिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले.
छूटे हुए हाथों का छूटना अब और नही अखरता
पड़ चुका है अब फ़र्क इतना कि अब फ़र्क नही पड़ता !!
वक्त भी…कैसी पहेली दे गया,
उलझने सौ… जां अकेली दे गया.
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले।।
Two Line Shayari In Hindi On Life
तड़प कर गुज़र जाती है हर रात आखिर
कोई याद ना करे तो क्या सुबह नही होती.
क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उससे जलते हैं
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले!
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं!!
जहर दिल में है जुबां गुड की डली है यारों
ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों.
कुछ गम, कुछ ठोकरें, कुछ चीखें उधार देती है.
कभी कभी जिंदगी, मौत आने से पहले ही मर देती है.
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है.
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ
क्या गजब मोड़ पर खड़ी है “मोहब्बत मेरी”
आगे मंजिल ही नहीं, पर “सफर लाजवाब है”
हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गई,
यकीन मानिए फुरसत ही फुरसत हो गई..!
2 Line Love Shayari In Hindi
मोहब्बत सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!❤️🌹
तुम फरमाइश तो करो हम सुनेंगे जरूर,
भले पूरा न कर सके लेकिन कोशिश करेंगे जरूर।
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…❤️🌹
बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..❤️🌹
जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एक तरफा भी हो सकता है!
जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो..
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
दो लाइन शायरी
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसों से जल रहे हैं कोई तो खिताब दो।
तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में
हम ऐसे में तिरी यादों की चादर तान लेते हैं.
ये ज़लज़ले यूं ही बेसबब तो नहीं आते,
ज़रूर ज़मीन के नीचे कोई दीवाना तड़पता होगा।
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हैं हम,
पर मां जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना है।
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता!!
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए,
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।
किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं
ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है!!
समंदर ना सही, पर एक नदी तो होनी चाहिए,
आपके शहर में जीवन, कहीं तो होना चाहिए।
Short Hindi Shayari
कुछ टूटे हैं ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा,
जो उठ रहीं आवाजें मुझ पर उनको भी सुन रहा..!
जो ज़ख़्म आप देख न पाएं
समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!
जिंदगी संवारने को तो सारी जिंदगी पड़ी है,
अभी बस वो लम्हा संभाल लो.. जहां जिंदगी खड़ी है।
जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है मुझे,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते।
माहौल गरम हो या हो बातों में चिंगारी
मै मसरूफ हूं अपने काम में, मुझे भाती नही ये दुनियादारी।
कौन सीखा है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा जरूरी है!!
कुछ भी बचा ना कहने को हर बात हो गई
आओ कहीं शराब पिए रात हो गई।
किस्मत के तराज़ू में तौलो तो फ़कीर हैं हम,
दर्द ए दिल में हम से नवाब नही कोई
ना जख्म भरे, ना शराब सहारा हुई
ना तुम लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई !
माना की मुहब्बत आती नहीं तुमको,
कम से कम रहम तो आता होगा!
दो लाइन हिंदी शायरी
जिंदगी होगी तो कल फिर फिकर होगी तेरी,
अगर इसी रात हम चल बसे तो ख्याल रखना अपना..!
मुझे परखना हो तो …..मेरे पास चले आना,
ये यहाँ वहाँ की बातें, तुझे गुमराह कर देंगी.
अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।
किस लिए कतरा के जाता है मुसाफिर दम तो ले,
आज सूखा पेड़ हूँ कल तेरा साया मैं ही था।
वो पूछते हैं क्या हाल है,
उन्हें क्या बताएं आपके बिना क्या हाल हो सकता है!!
थमती नहीं है जिंदगी यहां किसी के बिना,
पर गुजरती भी नहीं है अपनों के बिना।
Two Line Shayari In Hindi English
पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।
Pasand Aa Gaye Hain Kuchh Logon Ko Hum,
Kuchh Logon Ko Ye Baat Pasand Nahin Aayi.
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
Agar Bikne Pe Aa Jao Toh Ghat Jate Hain Daam Aksar,
Na Bikne Ka Iraada Ho Toh Keemat Aur Barhti Hai.
कुछ टूटे हैं ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा
जो उठ रही आवाज़ें मुझ पर उनको भी सुन रहा।
Kuch toote hain khwab mere kuch ko ab bhi bun raha
Jo uth rahi aawajen mujh par unko bhi sun raha.
तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक्त गुजारा,
कभी जिंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा।।
Tum se bichhad ke kuch yun waqt guzaara,
Kabhi zindagi ko tarse kabhi maut ko pukaara.
Two Line Shayari
अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है,
हम है कि अपने जज्बात लिए फिरते हैं।
Ahmiyat Yahan Haisiyat Ko Milti Hai,
Hum Hain Ki Apne Jazbat Liye Firte Hain.
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
Girna Tha Jo Aapko Toh Sau Maqaam The,
Ye Kya Kiya Ke Nigaahon Se Gir Gaye.
गहराई जख्म की किसी को दिखाता नही हूं,
माफ़ तो कर देता हूं मगर मैं भुलाता नही हूं..
Gahrai jakhm kee kisi ko dikhaata nahi hoon,
Maaf to kar deta hoon magar mai bhulata nahi hoon..
ज़रूरी तो नहीं कि शायरी सिर्फ़ आशिक़ ही करें,
ज़िंदगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दे जाती है।
Zaruri to nahi ki shayari sirf aashiq hi Karen,
Zindagi bhi kuch zakhm bemisaal de jati hai.
मेरा सबसे प्यारा एहसास हो तुम,
दूर हो लेकिन मेरे दिल के पास हो तुम।
Mera sabse pyaara ehsaas ho tum,
Door ho lekin mere dil ke paas ho tum.
Two Line Shayari
तेरी बातें ही सुनाने आए
दोस्त भी दिल ही दुखाने आए।
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी
फिर भी बेइंतहा चाहने की बेबसी मेरी।
तब से मोहब्बत हो गई है खुद से
जब से उसने कहा अच्छे लगते हो।
बदले बदले से रहते हैं वो इन दिनों,
वो बात तो करते हैं पर बातें नही करते।
रंग देखने को तब मिलते हैं बड़े नसीब से,
जब गुजरना पड़ता है किसी के बेहद करीब से।।
इस उदास चेहरे को छुपाने की कोशिश करता रहता हूं,
प्यार तुमसे अब भी है ये बताने की कोशिश करता रहता हूं..
आंख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक्त का क्या है गुज़ारता है गुज़र जायेगा..
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूं मैं,
गम रहे दम रहे फरियाद रहे या तेरी याद।
2024 दो लाइन शायरी
बंदगी की और मोहब्बत को खुदा लिखा,
बस यही वजह थी कि वो शख्स मुझसे जुदा मिला।।
रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूं नही
मुझ को तन्हा देखकर उसने पुकारा क्यों नही
जिस्म खुश, रूह उदास लिए फिरते हो
ये किस किस्म की मोहब्बत किए फिरते हो।
मुस्कुराहट की बनावट में छुपाए हमने गम,
दिखावट की हंसी से दुनिया के सामने खड़े हैं हम.
खामोशियां भी देखी हैं हमने और गहरी उदासियां भी
इन शामों के मुकद्दर में आजकल तन्हाईयां बहुत हैं।।
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नही थी..
बस हाथों में तेरे नाम की लकीर नही थी।
दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गईं,
फिर उसने वो भी सुना जो मैने कहा ही नहीं।
लग गया हूं ख़ुद को ख़ुद से मिलाने में,
गुम हो गया था मैं मोहब्बत के किसी फसाने में.
Two Line Shayari की खूबसूरती उसकी सादगी और गहराई में छुपी होती है। जब कुछ शब्दों में बड़ी बातें कही जाती हैं, तो वह सीधे दिल में उतर जाती हैं। यही वजह है कि Two Line Shayari आज भी इतनी प्रचलित है और हर पीढ़ी के लोग इसे पसंद करते हैं। चाहे वह प्यार का इज़हार हो या दर्द की अभिव्यक्ति, Two Line Shayari हर मौके पर फिट बैठती है।
हमारी इस ब्लॉग पोस्ट में आपने कुछ ऐसी ही बेहतरीन Two Line Shayari का संग्रह देखा, जो आपको अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने में मदद करेंगे। उम्मीद है कि ये Two Line Shayari आपके दिल को छू गई होंगी और आप इन्हें अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर करेंगे। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और हमें अपने विचारों से अवगत कराएं। आखिरकार, Two Line Shayari एक ऐसा माध्यम है जो दिल से दिल की बात करता है, और Two Line Shayari इस कला का सबसे सुंदर रूप है। Two Line Shayari